ETV Bharat / bharat

चीनी फाइटर जेट ने पूर्वी लद्दाख में LAC के बहुत करीब भरी उड़ान

भारत-चीन के बीच दो वर्षों से चल रहे तनाव के बीच पूर्वी लद्दाख में बड़ी संख्या में दोनों देशों की सेनाएं तैनात हैं. इस बीच बड़ी खबर सामने आई है. जून महीने के आखिर में चीन के एक फाइटर प्लेन (Chinese fighter jet) ने एलएसी के बहुत करीब उड़ान भरी थी.

Chinese fighter jet
चीनी फाइटर जेट
author img

By

Published : Jul 8, 2022, 3:01 PM IST

नई दिल्ली : चीनी वायु सेना के विमान (Chinese Air Force aircraft) ने वास्तविक नियंत्रण रेखा (Line of Actual Control) पर पूर्वी लद्दाख सेक्टर में बहुत करीब से उड़ान भरी. ये घटना जून के अंतिम सप्ताह की है. जिसके बाद भारतीय वायु सेना ने भी तेजी से प्रतिक्रिया दी थी. सूत्रों ने बताया कि जून के अंतिम सप्ताह में एक दिन सुबह लगभग 4 बजे ये घटना हुई, जब विमान को देखा गया. साथ ही ये सीमा क्षेत्र में लगे स्वदेशी रडार की पकड़ में भी आया.

सूत्रों ने कहा कि संभावित हवाई क्षेत्र के उल्लंघन का पता चलने के तुरंत बाद भारतीय वायु सेना भी सक्रिय हो गई. सूत्रों ने कहा कि यह घटना ऐसे समय में हुई जब चीनी पक्ष पूर्वी लद्दाख सेक्टर की सीमा से लगे क्षेत्रों में अपने लड़ाकू जेट और वायु रक्षा हथियारों से जुड़े अभ्यास कर रहा है. चीनियों के पास बड़ी संख्या में लड़ाकू जेट और मानव रहित विमान हैं. इनको भारतीय क्षेत्र के पास होतान और गार गुंसा में प्रमुख हवाई क्षेत्र में तैनात किया गया है. पिछले दो वर्षों के दौरान इनका तेजी से विकास किया गया है.

गौरतलब है कि साल 2020 में चीनी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी ने अपने सैनिकों को भारी संख्या में पूर्वी लद्दाख में भारतीय चौकियों के पास तैनात कर दिया था, जिसके बाद दोनों देशों की सेनाएं आमने-सामने आ गई थीं. सूत्रों ने कहा कि विमान के भारतीय चौकियों के करीब आने का मामला चीनियों के सामने ईस्ट एब्लिश्ड मैकेनिज्म के तहत उठाया गया था और उसके बाद कोई घटना नहीं हुई है.

नई दिल्ली : चीनी वायु सेना के विमान (Chinese Air Force aircraft) ने वास्तविक नियंत्रण रेखा (Line of Actual Control) पर पूर्वी लद्दाख सेक्टर में बहुत करीब से उड़ान भरी. ये घटना जून के अंतिम सप्ताह की है. जिसके बाद भारतीय वायु सेना ने भी तेजी से प्रतिक्रिया दी थी. सूत्रों ने बताया कि जून के अंतिम सप्ताह में एक दिन सुबह लगभग 4 बजे ये घटना हुई, जब विमान को देखा गया. साथ ही ये सीमा क्षेत्र में लगे स्वदेशी रडार की पकड़ में भी आया.

सूत्रों ने कहा कि संभावित हवाई क्षेत्र के उल्लंघन का पता चलने के तुरंत बाद भारतीय वायु सेना भी सक्रिय हो गई. सूत्रों ने कहा कि यह घटना ऐसे समय में हुई जब चीनी पक्ष पूर्वी लद्दाख सेक्टर की सीमा से लगे क्षेत्रों में अपने लड़ाकू जेट और वायु रक्षा हथियारों से जुड़े अभ्यास कर रहा है. चीनियों के पास बड़ी संख्या में लड़ाकू जेट और मानव रहित विमान हैं. इनको भारतीय क्षेत्र के पास होतान और गार गुंसा में प्रमुख हवाई क्षेत्र में तैनात किया गया है. पिछले दो वर्षों के दौरान इनका तेजी से विकास किया गया है.

गौरतलब है कि साल 2020 में चीनी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी ने अपने सैनिकों को भारी संख्या में पूर्वी लद्दाख में भारतीय चौकियों के पास तैनात कर दिया था, जिसके बाद दोनों देशों की सेनाएं आमने-सामने आ गई थीं. सूत्रों ने कहा कि विमान के भारतीय चौकियों के करीब आने का मामला चीनियों के सामने ईस्ट एब्लिश्ड मैकेनिज्म के तहत उठाया गया था और उसके बाद कोई घटना नहीं हुई है.

पढ़ें- जयशंकर ने इंडोनेशिया में चीनी विदेश मंत्री के साथ सीमा विवाद, द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की

(ANI)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.