ETV Bharat / bharat

Submarine Accidents : चीन का पनडुब्बी ध्वस्त, दुनिया भर में हुई सबमरीन दुर्घटनाओं पर एक नजर - Yellow sea china submarine

चीन का एक सबमरीन दुर्घटना का शिकार हो गया. इस पर 55 लोग मारे गए. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक चीन का सबमरीन अपने ही जाल में फंस गया. दरअसल, उसने जिस एंकर और चेन को समुद्र में बिछा रखा था, उसमें खुद फंस गया. वैसे, दुनिया भर में इससे पहले भी सबमरीन में ऐसी कई दुर्घटनाएं हुईं हैं, आइए इस पर एक नजर डालते हैं.

chinese submarine
चीनी सबमरीन
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 4, 2023, 6:21 PM IST

Updated : Oct 4, 2023, 7:29 PM IST

नई दिल्ली : येलो सागर में चीन का एक सबमरीन दुर्घटना का शिकार हो गया. इसमें उसके 55 अधिकारी मारे गए. इसका खुलासा यूके डिफेंस रिपोर्ट में किया गया है. मरने वालों में कैप्टन और उनके साथी शामिल हैं. जानकारी के मुताबिक उनकी मौत वैसल में ऑक्सीजन सिस्टम में फेल्योर की वजह से हुई है. चीन ने इस दुर्घटना को लेकर अभी तक कोई भी आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है.

यूके की इस रिपोर्ट के मुताबिक 21 अगस्त को सबमरीन उस समय दुर्घटनाग्रस्त हुआ, जब यह किसी मिशन पर था. उस समय इस पर 22 अधिकारी, नौ छोटे अधिकारी, सात ऑफिसर कैडेट्स और 15 नाविक सवार थे. इसका नेतृत्व कर्नल एक्सयू योंगपेंग कर रहे थे. दुनियाभर में इस तरह की और भी कई दुर्घटनाएं हुईं हैं, आइए इस पर एक नजर डालते हैं.

  • 10 अप्रैल, 1963 : केप कॉड के 220 मील पूर्व में यूएसएस थ्रेशर डीप वाटर टेस्ट डाइव कर रहा था. उसी दौरान इसमें पावर की गड़बड़ी हुई और पानी के अंदर 8400 फीट नीचे विस्फोट हो गया. उस समय 129 लोग इस पर सवार थे. सभी की मौत हो गई. सबमरीन के इतिहास में इससे बड़ी दुर्घटना आज तक नहीं हुई.
  • मई-जून, 1968 - वर्जीनिया में यूएस नेवी सबमरीन स्कॉर्पियन दुर्घटना ग्रस्त हो गया. इस पर 99 लोग सवार थे.
  • 4 मार्च, 1970 - मेडिटिरेनियन-सी के सेंट ट्रॉपेज में फ्रांस का एक सबमरीन डूब गया. इस सबमरीन का नाम यूरिडाइस था. इस पर 57 लोग सवार थे.
  • 12 अप्रैल, 1970 - स्पेन के पास अटलांटिक समुद्र में रूस का एक सबमरीन दुर्घटना का शिकार हो गया. इस पर 88 लोग सवार थे. यह न्यूक्लियर पावर्ड सबमरीन था.
  • 10 अगस्त, 1985 - व्लादीवोस्टोक के नजदीक प्रशांत महासागर स्थित चाजमा बे में रूस का एक सबमरीन विस्फोट का शिकार हो गया. इसका एक हिस्सा, लिड, 100 मीटर दूर जाकर गिरा था. इस पर सवार 10 लोगों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी.
  • 7 अप्रैल 1989 - उत्तरी नॉर्वे के पास सोवियत माइक नाम का एक सबमरीन आग की वजह से दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस पर 42 लोग सवार थे.
  • 12 अगस्त 2000 - बेरेंट सागर में रूस का एक सबमरीन ऑस्कर-11 डूब गया. इस पर 118 लोग सवार थे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक किसी टक्कर या फिर विस्फोट होने की वजह से सबमरीन डूबा था.
  • नौ फरवरी, 2001 - अमेरिका के पर्ल हार्बर में 360 फीट लंबा ग्रीनविले सबमरीन जापानी ट्रॉलर से टक्कर के बाद डूब गया. नौ लोग मारे गए थे.
  • मई 2003 - चीन का मिंग क्लास सबमरीन-361 मैकेनिकल फेल्योर की वजह से डूब गया. इस पर 70 लोग सवार थे. उ.पू. चीन के लिआओनिंग तट के पास यह हादसा हुआ था.
  • जनवरी 2005 - अमेरिकी परमाणु सबमरीन सन फ्रांसिस्को के प्रशांत महासागर में गुआम के पास फंस गया था. इस पर 23 लोग सवार थे. इनमें से सिर्फ एक की मौत हुई, बाकियों को बचा लिया गया.
  • 6 सितंबर, 2006 - फिनलैंड तट के पास रूसी नेवी की विक्टर-3 श्रेणी की पनडुब्बी सेंट डेनियल ऑफ मॉस्को में आग लगने से दो सदस्यों की मौत हो गई.
  • 21 मार्च, 2007 - आर्कटिक में एक एक्सरसाइज के दौरान टायरलेस परमाणु पनडुब्बी पर दो ब्रिटिश सैनिक मारे गए और एक अन्य घायल हो गया.
  • 8 नवंबर, 2008 - प्रशांत क्षेत्र में एक रूसी परमाणु सबमरीन पर हमला कर दिया गया था. इसमें 20 से अधिक लोग मारे गए और 21 अन्य घायल हो गए थे.
  • 14 अगस्त 2013 - रूस निर्मित पनडुब्बी आईएनएस सिंधुरक्षक एक विस्फोट के बाद डूब गई. इस पर 18 नाविक और दो अधिकारी सवार थे. सभी की मौत हो गई.
  • 15 नवंबर 2017- अर्जेंटीना की पनडुब्बी एआरए सैन जुआन अभ्यास के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस पर 44 लोग सवार थे, दुर्घटना अर्जेटीना तट पर हुई थी.
  • 24 अप्रैल 2021 - इंडोनेशियाई नेवी सबमरीन केआरआई नंगला पर 53 लोग सवार थे. टारपीडो लाइव फायर एक्सरसाइज के दौरान इसमें विस्फोट हो गया. उस समय सबमरीन 700 मीटर नीचे पानी की गहराई पर था.
  • 21 अगस्त, 2023 - चीन का न्यूक्लियर सबमरीन पिछले 15 सालों से सक्रिय था. इसकी लंबाई 351 फीट थी. यह टॉरपेडो से लैस था. यह चीन का सबसे आधुनिकतम सबमरीन है, जिसका न्वाइज लेवर बहुत ही कम था. इस पर 100 चालक दल एक साथ सवार हो सकते हैं.

क्या है चेन और एंकर ट्रैप - एंकर और चेन ट्रैप एक यंत्र है, जिसकी मदद से किसी भी पनडुब्बी को ध्वस्त किया जा सकता है. इसमें समुद्र के तल पर सीरीज के तौर पर इसे बिछाया जाता है. इसे दो लंगरों के बीच भी लटकाया जा सकता है. जब भी कोई भी पनडुब्बी इस इलाके से गुजरती है, तो वह चेन में उलझ जाती है. इस चेन का वजन इतना अधिक होता है कि यह पनडुब्बी के पतवार और प्रोपेलर दोनों को डाउन कर देता है. कई बार पनडुब्बी को यह डुबा भी सकता है.

ये भी पढ़ें : Nigeria oil refinery explosion: दक्षिणी नाइजीरिया में अवैध तेल रिफाइनरी में विस्फोट, 18 की मौत

नई दिल्ली : येलो सागर में चीन का एक सबमरीन दुर्घटना का शिकार हो गया. इसमें उसके 55 अधिकारी मारे गए. इसका खुलासा यूके डिफेंस रिपोर्ट में किया गया है. मरने वालों में कैप्टन और उनके साथी शामिल हैं. जानकारी के मुताबिक उनकी मौत वैसल में ऑक्सीजन सिस्टम में फेल्योर की वजह से हुई है. चीन ने इस दुर्घटना को लेकर अभी तक कोई भी आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है.

यूके की इस रिपोर्ट के मुताबिक 21 अगस्त को सबमरीन उस समय दुर्घटनाग्रस्त हुआ, जब यह किसी मिशन पर था. उस समय इस पर 22 अधिकारी, नौ छोटे अधिकारी, सात ऑफिसर कैडेट्स और 15 नाविक सवार थे. इसका नेतृत्व कर्नल एक्सयू योंगपेंग कर रहे थे. दुनियाभर में इस तरह की और भी कई दुर्घटनाएं हुईं हैं, आइए इस पर एक नजर डालते हैं.

  • 10 अप्रैल, 1963 : केप कॉड के 220 मील पूर्व में यूएसएस थ्रेशर डीप वाटर टेस्ट डाइव कर रहा था. उसी दौरान इसमें पावर की गड़बड़ी हुई और पानी के अंदर 8400 फीट नीचे विस्फोट हो गया. उस समय 129 लोग इस पर सवार थे. सभी की मौत हो गई. सबमरीन के इतिहास में इससे बड़ी दुर्घटना आज तक नहीं हुई.
  • मई-जून, 1968 - वर्जीनिया में यूएस नेवी सबमरीन स्कॉर्पियन दुर्घटना ग्रस्त हो गया. इस पर 99 लोग सवार थे.
  • 4 मार्च, 1970 - मेडिटिरेनियन-सी के सेंट ट्रॉपेज में फ्रांस का एक सबमरीन डूब गया. इस सबमरीन का नाम यूरिडाइस था. इस पर 57 लोग सवार थे.
  • 12 अप्रैल, 1970 - स्पेन के पास अटलांटिक समुद्र में रूस का एक सबमरीन दुर्घटना का शिकार हो गया. इस पर 88 लोग सवार थे. यह न्यूक्लियर पावर्ड सबमरीन था.
  • 10 अगस्त, 1985 - व्लादीवोस्टोक के नजदीक प्रशांत महासागर स्थित चाजमा बे में रूस का एक सबमरीन विस्फोट का शिकार हो गया. इसका एक हिस्सा, लिड, 100 मीटर दूर जाकर गिरा था. इस पर सवार 10 लोगों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी.
  • 7 अप्रैल 1989 - उत्तरी नॉर्वे के पास सोवियत माइक नाम का एक सबमरीन आग की वजह से दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस पर 42 लोग सवार थे.
  • 12 अगस्त 2000 - बेरेंट सागर में रूस का एक सबमरीन ऑस्कर-11 डूब गया. इस पर 118 लोग सवार थे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक किसी टक्कर या फिर विस्फोट होने की वजह से सबमरीन डूबा था.
  • नौ फरवरी, 2001 - अमेरिका के पर्ल हार्बर में 360 फीट लंबा ग्रीनविले सबमरीन जापानी ट्रॉलर से टक्कर के बाद डूब गया. नौ लोग मारे गए थे.
  • मई 2003 - चीन का मिंग क्लास सबमरीन-361 मैकेनिकल फेल्योर की वजह से डूब गया. इस पर 70 लोग सवार थे. उ.पू. चीन के लिआओनिंग तट के पास यह हादसा हुआ था.
  • जनवरी 2005 - अमेरिकी परमाणु सबमरीन सन फ्रांसिस्को के प्रशांत महासागर में गुआम के पास फंस गया था. इस पर 23 लोग सवार थे. इनमें से सिर्फ एक की मौत हुई, बाकियों को बचा लिया गया.
  • 6 सितंबर, 2006 - फिनलैंड तट के पास रूसी नेवी की विक्टर-3 श्रेणी की पनडुब्बी सेंट डेनियल ऑफ मॉस्को में आग लगने से दो सदस्यों की मौत हो गई.
  • 21 मार्च, 2007 - आर्कटिक में एक एक्सरसाइज के दौरान टायरलेस परमाणु पनडुब्बी पर दो ब्रिटिश सैनिक मारे गए और एक अन्य घायल हो गया.
  • 8 नवंबर, 2008 - प्रशांत क्षेत्र में एक रूसी परमाणु सबमरीन पर हमला कर दिया गया था. इसमें 20 से अधिक लोग मारे गए और 21 अन्य घायल हो गए थे.
  • 14 अगस्त 2013 - रूस निर्मित पनडुब्बी आईएनएस सिंधुरक्षक एक विस्फोट के बाद डूब गई. इस पर 18 नाविक और दो अधिकारी सवार थे. सभी की मौत हो गई.
  • 15 नवंबर 2017- अर्जेंटीना की पनडुब्बी एआरए सैन जुआन अभ्यास के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस पर 44 लोग सवार थे, दुर्घटना अर्जेटीना तट पर हुई थी.
  • 24 अप्रैल 2021 - इंडोनेशियाई नेवी सबमरीन केआरआई नंगला पर 53 लोग सवार थे. टारपीडो लाइव फायर एक्सरसाइज के दौरान इसमें विस्फोट हो गया. उस समय सबमरीन 700 मीटर नीचे पानी की गहराई पर था.
  • 21 अगस्त, 2023 - चीन का न्यूक्लियर सबमरीन पिछले 15 सालों से सक्रिय था. इसकी लंबाई 351 फीट थी. यह टॉरपेडो से लैस था. यह चीन का सबसे आधुनिकतम सबमरीन है, जिसका न्वाइज लेवर बहुत ही कम था. इस पर 100 चालक दल एक साथ सवार हो सकते हैं.

क्या है चेन और एंकर ट्रैप - एंकर और चेन ट्रैप एक यंत्र है, जिसकी मदद से किसी भी पनडुब्बी को ध्वस्त किया जा सकता है. इसमें समुद्र के तल पर सीरीज के तौर पर इसे बिछाया जाता है. इसे दो लंगरों के बीच भी लटकाया जा सकता है. जब भी कोई भी पनडुब्बी इस इलाके से गुजरती है, तो वह चेन में उलझ जाती है. इस चेन का वजन इतना अधिक होता है कि यह पनडुब्बी के पतवार और प्रोपेलर दोनों को डाउन कर देता है. कई बार पनडुब्बी को यह डुबा भी सकता है.

ये भी पढ़ें : Nigeria oil refinery explosion: दक्षिणी नाइजीरिया में अवैध तेल रिफाइनरी में विस्फोट, 18 की मौत

Last Updated : Oct 4, 2023, 7:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.