ETV Bharat / bharat

चीन ने अपना रक्षा बजट बढ़ाकर 230 अरब डॉलर किया - चीन ने अपना रक्षा बजट बढ़ाकर 230 अरब डॉलर किया

सरकारी अखबार ‘चाइना डेली’ (China Daily) ने प्रधानमंत्री ली केकियांग (Prime Minister Li Keqiang) द्वारा नेशनल पीपुल्स कांग्रेस (National People's Congress) में शनिवार को पेश मसौदा बजट के हवाले से बताया कि चीन की सरकार ने वित्त वर्ष 2022 के लिए 1.45 खरब (ट्रिलियन) युआन के रक्षा बजट (Defense Budget Of China) का प्रस्ताव किया है.

Defense Budget Of China
चीन का रक्षा बजट
author img

By

Published : Mar 5, 2022, 9:55 PM IST

बीजिंग : चीन ने शनिवार को अपने रक्षा बजट (Defense Budget Of China) में 7.1 प्रतिशत की वृद्धि कर 230 अरब डॉलर करने का प्रस्ताव किया है. जो पिछले साल के 209 अरब डॉलर के मुकाबले 21 अरब डॉलर अधिक है. सरकारी अखबार ‘चाइना डेली’ (China Daily) ने प्रधानमंत्री ली केकियांग (Prime Minister Li Keqiang) द्वारा नेशनल पीपुल्स कांग्रेस (National People's Congress) में शनिवार को पेश मसौदा बजट के हवाले से बताया कि चीन की सरकार ने वित्त वर्ष 2022 के लिए 1.45 खरब (ट्रिलियन) युआन के रक्षा बजट का प्रस्ताव किया है. जो पिछले साल के मुकाबले 7.1 प्रतिशत अधिक है. इस वृद्धि के साथ चीन का रक्षा बजट (Defense Budget Of China) भारत के रक्षा बजट (लगभग 70 अरब डॉलर) के मुकाबले तीन गुना हो गया है.

पढ़ें: budget defence sector : रक्षा बजट का 68 प्रतिशत स्वदेशी तकनीक को बढ़ावा देने पर खर्च

पिछले साल चीन का रक्षा बजट 200 अरब डॉलर के पार गया था. चीन ने वित्त वर्ष 2021 में अपने रक्षा बजट में 6.8 प्रतिशत की वृद्धि की थी. जिससे उसका कुल रक्षा बजट 209 अरब डॉलर हो गया था. चीनी प्रधानमंत्री ने संसद में पेश कार्य रिपोर्ट में 'पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) की युद्ध तैयारी को वृहद तरीके से मजबूत’ करने पर जोर दिया. चीन द्वारा रक्षा बजट में वृद्धि का प्रस्ताव भारत के साथ पूर्वी लद्दाख में गतिरोध और अमेरिका के साथ बढ़ते राजनीतिक और सैन्य तनाव के बीच आया है. अमेरिका के बाद चीन रक्षा बजट पर खर्च करने के मामले में दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा देश है.

बीजिंग : चीन ने शनिवार को अपने रक्षा बजट (Defense Budget Of China) में 7.1 प्रतिशत की वृद्धि कर 230 अरब डॉलर करने का प्रस्ताव किया है. जो पिछले साल के 209 अरब डॉलर के मुकाबले 21 अरब डॉलर अधिक है. सरकारी अखबार ‘चाइना डेली’ (China Daily) ने प्रधानमंत्री ली केकियांग (Prime Minister Li Keqiang) द्वारा नेशनल पीपुल्स कांग्रेस (National People's Congress) में शनिवार को पेश मसौदा बजट के हवाले से बताया कि चीन की सरकार ने वित्त वर्ष 2022 के लिए 1.45 खरब (ट्रिलियन) युआन के रक्षा बजट का प्रस्ताव किया है. जो पिछले साल के मुकाबले 7.1 प्रतिशत अधिक है. इस वृद्धि के साथ चीन का रक्षा बजट (Defense Budget Of China) भारत के रक्षा बजट (लगभग 70 अरब डॉलर) के मुकाबले तीन गुना हो गया है.

पढ़ें: budget defence sector : रक्षा बजट का 68 प्रतिशत स्वदेशी तकनीक को बढ़ावा देने पर खर्च

पिछले साल चीन का रक्षा बजट 200 अरब डॉलर के पार गया था. चीन ने वित्त वर्ष 2021 में अपने रक्षा बजट में 6.8 प्रतिशत की वृद्धि की थी. जिससे उसका कुल रक्षा बजट 209 अरब डॉलर हो गया था. चीनी प्रधानमंत्री ने संसद में पेश कार्य रिपोर्ट में 'पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) की युद्ध तैयारी को वृहद तरीके से मजबूत’ करने पर जोर दिया. चीन द्वारा रक्षा बजट में वृद्धि का प्रस्ताव भारत के साथ पूर्वी लद्दाख में गतिरोध और अमेरिका के साथ बढ़ते राजनीतिक और सैन्य तनाव के बीच आया है. अमेरिका के बाद चीन रक्षा बजट पर खर्च करने के मामले में दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा देश है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.