कानपुरः जिले के नरवल थाना क्षेत्र के अंतर्गत अमृत तालाब में शनिवार को नहाते समय चार नाबालिग बच्चों की डूबकर मौत हो गई. एक ही गांव के चार बच्चों की डूबने से मौत की खबर से हड़कंप मच गया. मौके पर बच्चों के परिजन पहुंच गए. सूचना पर पुलिस बल भी पहुंच गया. बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए हैं. बच्चों की मौत से परिवारों में कोहराम मच गया है.
जानकारी के मुताबिक सक्षम पुत्र सरोज कुमार (14 वर्ष) कक्षा 10 का छात्र था. कृष्ण कुमार पुत्र उमेश चंद्र उम्र (9) कक्षा 6, अभय सविता पुत्र प्रेम नारायण (15 वर्ष) कक्षा 10 और दिव्यांग अवस्थी पुत्र प्रदीप अवस्थी (13 वर्ष) कक्षा 7 का छात्र था. चारों बच्चे शनिवार को रवल थाना क्षेत्र के अंतर्गत अमृत तालाब में नहाने पहुंचे थे.
नहाने के दौरान चारों तालाब की गहराई में चले गए. एक बाद एक कर चारों डूबने लगे तो हड़कंप मच गया. सूचना पर आसपास मौजूद ग्रामीण भी पहुंच गए. चारों के डूबने की सूचना पुलिस और बच्चों के परिजनों को दी गई. चार बच्चों के डूबने की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंच गई और तैराकों को बुलाया गया. वहीं, सूचना पर पहुंचे चारों के बच्चों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल रहा. तैराकों ने चारों बच्चों के शव बरामद कर लिए हैं. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, गांव में एक साथ चार बच्चों की मौत से मातम पसरा हुआ है. परिजनों के साथ-साथ ग्रामीण भी इस घटना को लेकर गमजदा हैं.
ये भी पढ़ेंः Umesh Pal Murder Case : अतीक के बेटे असद का एटीएम इस्तेमाल करने वाला आतिन जाएगा जेल