पूर्वी सिंहभूम (झारखंड): अगर किसी चीज़ को दिल से चाहो तो सारी कायनात उसे तुम से मिलाने में लग जाती है... डायलॉग फिल्मी है लेकिन मेहनत के सहारे मंजिल पाने का ख्वाब देखने वालों के लिए सच है. अब जो कहानी आपको बताने जा रहे हैं, सुनने में आपको कहानी फिल्मी लगेगी लेकिन ये सौ फीसदी सच है.
आम बेचकर कर रहे थे स्मार्ट फोन का जुगाड़
झारखंड के तीन बच्चे फोन ना होने के कारण ऑनलाइन पढ़ाई से महरूम थे. एंड्रॉयड फोन खरीदने के लिए बच्चे आम बेचने लगे. ईटीवी भारत ने इन बच्चों की आवाज को बुलंद किया और अब तीनों बच्चों को स्मार्ट फोन मिल गया है. पिछले दिनों पढ़ने की ललक के कारण मुसाबनी–जादुगोड़ा मुख्य सड़क किनारे मुसाबनी प्रखंड के रोआम गांव के तीन बच्चे ऑनलाइन (online) पढ़ाई करने के लिए सड़क किनारे बैठकर आम बेच रहे थे. एंड्रॉयड फोन (Android phone) खरीदने के लिए आम बेचने की खबर ईटीवी भारत ने प्रमुखता से प्रकाशित की थी. जिसके बाद घाटशिला के विधायक रामदास सोरेन ने कार्यकर्ताओं को गांव भेजकर बच्चों के अभिभावक से मिलकर वस्तुस्थिति से अवगत हुए.
मजदूर परिवार की मजबूरी
बच्चों के अभिभावकों ने कहा कि लॉकडाउन के कारण स्कूल बंद हैं और बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई हो रही है. बच्चों के अभिभावक मजदूरी करके परिवार का भरण-पोषण करते हैं, उनके पास उतने पैसे नहीं है कि वो बच्चों के लिए एंड्रॉयड फोन खरीद सके. उन्होंने बताया कि बच्चों में पढ़ने की चाहत है, इसके लिए बच्चे रोजाना जंगल से आम तोड़कर फोन खरीदने के लिए सड़क किनारे बैठकर आम बेचकर पैसे जमा कर रहे हैं ताकि वो फोन खरीद सके.
इसे भी पढ़ें- ऑनलाइन पढ़ाई के लिए चाहिए था मोबाइल तो घाटशिला में बच्चे बेचने लगे आम
विधायक ने दिए स्मार्ट फोन
झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) कार्यकर्ताओं ने परिजनों से बात करके सारी बातें विधायक रामदास सोरेन के समक्ष रखकर बच्चों की मदद करने की मांग की. विधायक रामदास सोरेन और झारखंड युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष ने ऑनलाइन पढ़ाई के लिए 3 गरीब बच्चों को मोबाइल खरीदकर दिया है ताकि बच्चे पढ़ सके. विधायक ने तीनों बच्चों को घाटशिला के विधायक आवास कार्यालय में बुलाकर तीनों बच्चों को मोबाइल दिया. बच्चे फोन पाकर बहुत खुश हुए और कहा कि अब हम भी ऑनलाइन पढ़ाई करेंगे. बच्चों को मोबाइल मिलने से उनके माता-पिता ने विधायक रामदास सोरेन और झारखंड युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष बब्बन राय सहित उनके सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया है.