जयपुर. जिले के जमवारामगढ़ तहसील के बासना गांव में पैंथर के हमले में जख्मी डेढ़ वर्षीय मासूम बच्चे की मौत हो गई. बताया गया कि शुक्रवार शाम को टोडा मीणा क्षेत्र के पास स्थित बासना गांव में घर के बाहर खेल रहे बच्चे को पैंथर उठा ले गया था. हालांकि, जब परिवार के लोगों की नजर बच्चे पर पड़ी तो वो उसे छुड़ाने के लिए दौड़े, लेकिन तब तक काफी देर हो गई थी. बच्चा पैंथर के हमले में बुरी तरह से जख्मी हो गया था, जिसे क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.
ग्रामीणों के मुताबिक शुक्रवार देर शाम को बासना गांव में बलराम योगी के मकान के बाहर उनका डेढ़ वर्षीय बच्चा कार्तिक खेल रहा था. बच्चे की मां काली देवी पास में ही बर्तन साफ कर रही थी. अचानक पैंथर आया और आंगन में खेल रहे बच्चे को उठाकर ले गया. बच्चे की मां बच्चे को देखकर चिल्लाने लगी. ऐसे में परिवार के लोगों के साथ ही अन्य ग्रामीण भी वहां पहुंच गए, जो बच्चे को बचाने के लिए पैंथर के पीछे दौड़ने लगे. अंतत: ग्रामीणों ने पैंथर को घेर लिया. भीड़ को देखकर पैंथर बच्चे को छोड़कर जंगल की ओर भाग गया.
इसे भी पढ़ें - Panther Attack : पैंथर के हमले में एक भेड़ की मौत, दहाड़ की दहशत में 30 अन्य ने भी तोड़ा दम
इसके बाद ग्रामीणों ने जख्मी बच्चे को इलाज के लिए निम्स अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई. घटना से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. ग्रामीणों ने सरकार और वन प्रशासन से मुआवजे की मांग की है. साथ ही ग्रामीणों ने वन विभाग के कर्मचारियों को इसकी जानकारी भी दी, लेकिन हड़ताल के चलते वन विभाग के कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचे. बता दें कि वन विभाग के कर्मचारी 15 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदेशव्यापी हड़ताल पर बैठे हैं. ऐसे में जंगल और वन्यजीवों की सुरक्षा भी नहीं हो रही है. साथ ही वन्यजीव से इंसानों की जान को भी खतरा बढ़ गया है.