ETV Bharat / bharat

Karnataka News : बेंगलुरु में गड्ढे में गिरकर बच्चे की मौत, BWSSB इंजीनियर-कॉन्ट्रैक्टर पर केस - case registered in bengaluru

कर्नाटक में दो दर्दनाक हादसों में एक बच्चे की जान चली गई. बेंगलुरु के गोलारहट्टी इलाके में एक बच्चा जल आपूर्ति सीवरेज बोर्ड के खोदे गए गड्ढे में गिर गया (Child dies after falling into pit). वहीं एक अन्य घटना में बच्चे का हाथ पाइम में फंस गया.

Child dies after falling into pit
बेंगलुरु में गड्ढे में गिरकर बच्चे की मौत
author img

By

Published : Apr 18, 2023, 3:42 PM IST

बेंगलुरु: बदरहल्ली के गोलारहट्टी इलाके में बेंगलुरु जल आपूर्ति सीवरेज बोर्ड के खोदे गए गड्ढे में गिरकर एक बच्चे की मौत हो गई. परिवार ने बीडब्ल्यूएसएसबी अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रहने वाले हनुमान और हम्सा के ढाई साल के बेटे कार्तिक की मौत हो गई. पेशे से पेंटर हनुमान रोजी-रोटी कमाने बेंगलुरु आए थे. वह यहां गोलारहट्टी इलाके में रह रहे हैं. सोमवार की सुबह जब हनुमान काम के लिए घर से निकला तो पत्नी हम्सा और बच्चा कार्तिक घर पर थे. इसी दौरान घर से खेलने निकला बच्चा बीडब्ल्यूएसएसबी के पानी से भरे गड्ढे में गिर गया और उसकी मौत हो गई.

आरोप है कि लोग इस गड्ढे को भरने के लिए अधिकारियों से कहते रहे, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया. बदरहल्ली पुलिस स्टेशन में बीडब्ल्यूएसएस बी के इंजीनियर और ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

लोहे के पाइप में फंसा बच्चे का हाथ : एक अन्य घटना में लोहे के पाइप में बच्चे का हाथ फंस जाने का मामला सामने आया है. अदुगुड़ी निवासी लोकेश बीती शाम डेयरी कॉलोनी स्थित शिव मंदिर गया था. उसने बच्चे को मंदिर परिसर में खेलने के लिए छोड़ दिया तो बच्चे ने खंभा लगाने के लिए लगे लोहे के पाइप में हाथ डाल दिया. बच्चे का हाथ पाइप में फंस गया क्योंकि उसके हाथ में चांदी का कड़ा था.

मौके पर मौजूद ट्रैफिक कांस्टेबल हनुमंत ने समस्या देखी और तुरंत फायर ब्रिगेड को फोन कर सूचना दी. दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और जमीन में धंसा पाइप काट दिया. बाद में बच्चे का हाथ पाइप से निकालने के लिए दमकलकर्मियों को दो घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी. हाथ सहीसलामत निकलने पर दंपति ने दमकलकर्मियों को धन्यवाद दिया.

पढ़ें- 4-Year Old Girl Died: कचरे के गड्ढे में गिरकर बच्ची की मौत, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

बेंगलुरु: बदरहल्ली के गोलारहट्टी इलाके में बेंगलुरु जल आपूर्ति सीवरेज बोर्ड के खोदे गए गड्ढे में गिरकर एक बच्चे की मौत हो गई. परिवार ने बीडब्ल्यूएसएसबी अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रहने वाले हनुमान और हम्सा के ढाई साल के बेटे कार्तिक की मौत हो गई. पेशे से पेंटर हनुमान रोजी-रोटी कमाने बेंगलुरु आए थे. वह यहां गोलारहट्टी इलाके में रह रहे हैं. सोमवार की सुबह जब हनुमान काम के लिए घर से निकला तो पत्नी हम्सा और बच्चा कार्तिक घर पर थे. इसी दौरान घर से खेलने निकला बच्चा बीडब्ल्यूएसएसबी के पानी से भरे गड्ढे में गिर गया और उसकी मौत हो गई.

आरोप है कि लोग इस गड्ढे को भरने के लिए अधिकारियों से कहते रहे, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया. बदरहल्ली पुलिस स्टेशन में बीडब्ल्यूएसएस बी के इंजीनियर और ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

लोहे के पाइप में फंसा बच्चे का हाथ : एक अन्य घटना में लोहे के पाइप में बच्चे का हाथ फंस जाने का मामला सामने आया है. अदुगुड़ी निवासी लोकेश बीती शाम डेयरी कॉलोनी स्थित शिव मंदिर गया था. उसने बच्चे को मंदिर परिसर में खेलने के लिए छोड़ दिया तो बच्चे ने खंभा लगाने के लिए लगे लोहे के पाइप में हाथ डाल दिया. बच्चे का हाथ पाइप में फंस गया क्योंकि उसके हाथ में चांदी का कड़ा था.

मौके पर मौजूद ट्रैफिक कांस्टेबल हनुमंत ने समस्या देखी और तुरंत फायर ब्रिगेड को फोन कर सूचना दी. दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और जमीन में धंसा पाइप काट दिया. बाद में बच्चे का हाथ पाइप से निकालने के लिए दमकलकर्मियों को दो घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी. हाथ सहीसलामत निकलने पर दंपति ने दमकलकर्मियों को धन्यवाद दिया.

पढ़ें- 4-Year Old Girl Died: कचरे के गड्ढे में गिरकर बच्ची की मौत, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.