नई दिल्ली : वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी (Air Chief Marshal VR Chaudhari) ने मंगलवार को नई दिल्ली में सेना कमांडरों के सम्मेलन को संबोधित किया. उन्होंने 'नेटवर्क-केंद्रित युद्ध' और 'युद्ध शक्ति के एकीकृत अनुप्रयोग' सहित समकालीन सैन्य मुद्दों पर बात की. रक्षा मंत्रालय की विज्ञप्ति के मुताबिक सेना कमांडरों का सम्मेलन 18 अप्रैल से 22 अप्रैल तक नई दिल्ली में हो रहा है.
यह सम्मेलन एक शीर्ष स्तरीय द्विवार्षिक कार्यक्रम है जो हर साल अप्रैल और अक्टूबर में होता है. प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, यह 'वैचारिक स्तर पर विचार-विमर्श के लिए एक संस्थागत मंच है, जो भारतीय सेना के लिए महत्वपूर्ण नीतिगत निर्णय लेने में मदद करता है. सम्मेलन में भारतीय सेना के वरिष्ठ नेता सभी सक्रिय सीमाओं पर परिचालन स्थिति की समीक्षा करेंगे. सम्मेलन में क्षेत्रीय कमानों द्वारा उठाए गए विभिन्न एजेंडा बिंदुओं पर वरिष्ठ कमांडरों द्वारा विचार-विमर्श किया जाएगा, जिसमें कार्यों में सुधार, वित्तीय प्रबंधन, ई-वाहनों की शुरुआत और भारतीय सेना में डिजिटलीकरण से संबंधित प्रस्ताव शामिल हैं.
-
Chief of Air Staff Air Chief Marshal VR Chaudhari today addressed the Army Commanders' Conference at New Delhi. He spoke on contemporary military issues including 'Network-Centric Warfare' and 'Integrated Application of Combat Power': Indian Air Force pic.twitter.com/1Wko5F4rSy
— ANI (@ANI) April 19, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Chief of Air Staff Air Chief Marshal VR Chaudhari today addressed the Army Commanders' Conference at New Delhi. He spoke on contemporary military issues including 'Network-Centric Warfare' and 'Integrated Application of Combat Power': Indian Air Force pic.twitter.com/1Wko5F4rSy
— ANI (@ANI) April 19, 2022Chief of Air Staff Air Chief Marshal VR Chaudhari today addressed the Army Commanders' Conference at New Delhi. He spoke on contemporary military issues including 'Network-Centric Warfare' and 'Integrated Application of Combat Power': Indian Air Force pic.twitter.com/1Wko5F4rSy
— ANI (@ANI) April 19, 2022
सम्मेलन के एक हिस्से के रूप में आर्मी वेलफेयर एजुकेशन सोसाइटी (AWES) और आर्मी ग्रुप इंश्योरेंस फंड (AGIF) के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की बैठकें भी आयोजित की जाएंगी. रक्षा मंत्रालय के मुताबिक केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी वरिष्ठ कमांडरों के साथ बातचीत करेंगे. वह 21 अप्रैल को इस सम्मेलन को संबोधित करेंगे.
पढ़ें- ले.जन. मनोज पांडे होंगे देश के अगले सेना प्रमुख, ऑपरेशन पराक्रम को किया था लीड