छिंदवाड़ा। जिले के बिछुआ के थोटामाल गांव में कुएं के किनारे पर एक मां कपड़े धोने जा रही थी, लेकिन उसके पहले ही उसके दो मासूम बच्चे को कुएँ के किनारे पहुंच गए और खेल-खेल में वे कुएं में डूब गए. बच्चों को पानी में डूबता देख मां ने भी बच्चों को बचाने के लिए छलांग लगाई, लेकिन तीनों की ही मौत हो गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
गांव के किनारे टेंपररी बने कुएं में हुआ दर्दनाक हादसा: बिछुआ थाना प्रभारी पूर्वा चौरसिया ने बताया कि "थोटामाल गांव की रहने वाली प्रमिला पिपले कपड़े धोने के लिए गांव के पास ही बने टेंपरेरी कुएं पर जा रही थी, मां को कुए पर जाते देख 7 वर्ष के चंचलेश और 5 वर्ष के चिराग ने भी मां के साथ दौड़ लगा दी. मां कुए पर पहुंचती इसके पहले ही बच्चे वहां पहुंच गए और पानी में अठखेलियां करने लगे, देखते देखते ही दोनों बच्चे पानी में डूब गए. बाद में जब प्रमिला ने बच्चों को डूबता देता तो उन्हें बचाने के लिए उसने भी कुएं मे छलांग लगा दी, लेकिन मां की कोशिश नाकाम रही और दोनों बच्चों समेत मां की मौत हो गई."
पुलिस की मौजूदगी में निकाले गए शव, आज होगा पोस्टमार्टम: घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने ग्रामीणों की मदद से दोनों बच्चे और मां के शव को कुएं से बाहर निकाला. इसके बाद पुलिस ने मामले में पंचनामा बनाकर तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा दिया, फिलहाल आज पोस्टमार्टम किया जाएगा.
पानी की किल्लत ने ले ली मां बेटे की जान: ग्रामीणों ने बताया कि "गांव में गर्मी के दिनों में पानी की किल्लत हो जाती है. नल भी पर्याप्त मात्रा में नहीं आ पाते, इसी वजह से लोगों अधिकतर कपड़े धोने और अन्य कामों के लिए पानी के लिए इधर-उधर जाना पड़ता है. शनिवार को भी प्रमिला अपने घर के काम के बाद कपड़े धोने के लिए इस कुएं पर जा रही थी और उसके साथ उसके बच्चे भी काल के गाल में समा गए."