ETV Bharat / bharat

एमपी में दर्दनाक हादसा: कुएं में गिरे बच्चों को बचाने कूदी मां, हादसे में तीनों की मौत - Three died in accident in madhya pradesh

मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां कुएं में गिरे बच्चों को बचाने के लिए मां ने भी कुएं में छलांग लगा दी. इसके बाद तीनों की डूबने से मौत हो गई.

Chhindwara accident news
कुएं में गिरे बच्चों को बचाने कूदी मां
author img

By

Published : May 7, 2023, 8:10 AM IST

छिंदवाड़ा। जिले के बिछुआ के थोटामाल गांव में कुएं के किनारे पर एक मां कपड़े धोने जा रही थी, लेकिन उसके पहले ही उसके दो मासूम बच्चे को कुएँ के किनारे पहुंच गए और खेल-खेल में वे कुएं में डूब गए. बच्चों को पानी में डूबता देख मां ने भी बच्चों को बचाने के लिए छलांग लगाई, लेकिन तीनों की ही मौत हो गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

गांव के किनारे टेंपररी बने कुएं में हुआ दर्दनाक हादसा: बिछुआ थाना प्रभारी पूर्वा चौरसिया ने बताया कि "थोटामाल गांव की रहने वाली प्रमिला पिपले कपड़े धोने के लिए गांव के पास ही बने टेंपरेरी कुएं पर जा रही थी, मां को कुए पर जाते देख 7 वर्ष के चंचलेश और 5 वर्ष के चिराग ने भी मां के साथ दौड़ लगा दी. मां कुए पर पहुंचती इसके पहले ही बच्चे वहां पहुंच गए और पानी में अठखेलियां करने लगे, देखते देखते ही दोनों बच्चे पानी में डूब गए. बाद में जब प्रमिला ने बच्चों को डूबता देता तो उन्हें बचाने के लिए उसने भी कुएं मे छलांग लगा दी, लेकिन मां की कोशिश नाकाम रही और दोनों बच्चों समेत मां की मौत हो गई."

पुलिस की मौजूदगी में निकाले गए शव, आज होगा पोस्टमार्टम: घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने ग्रामीणों की मदद से दोनों बच्चे और मां के शव को कुएं से बाहर निकाला. इसके बाद पुलिस ने मामले में पंचनामा बनाकर तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा दिया, फिलहाल आज पोस्टमार्टम किया जाएगा.

Also read: हादसे से जुड़ी इन खबरों पर भी डालें एक नजर

  1. MP: नर्मदा में बड़ा हादसा, स्नान करते समय तबलीगी जमात के 4 युवक नदी में डूबे, 2 शव बरामद
  2. Chambal Hadsa: चंबल नदी से सातवां शव भी बरामद, तलाशी अभियान खत्म, 18 मार्च को बह गए थे 7 लोग
  3. Ratlam News: रतलाम में होली पर छाया मातम, एक ही परिवार के 4 लोग तालाब में डूबे
  4. MP Chambal Hadsa: चंबल नदी में डूबे 2 मृतकों का अंतिम संस्कार, गांव में पसरा मातम

पानी की किल्लत ने ले ली मां बेटे की जान: ग्रामीणों ने बताया कि "गांव में गर्मी के दिनों में पानी की किल्लत हो जाती है. नल भी पर्याप्त मात्रा में नहीं आ पाते, इसी वजह से लोगों अधिकतर कपड़े धोने और अन्य कामों के लिए पानी के लिए इधर-उधर जाना पड़ता है. शनिवार को भी प्रमिला अपने घर के काम के बाद कपड़े धोने के लिए इस कुएं पर जा रही थी और उसके साथ उसके बच्चे भी काल के गाल में समा गए."

छिंदवाड़ा। जिले के बिछुआ के थोटामाल गांव में कुएं के किनारे पर एक मां कपड़े धोने जा रही थी, लेकिन उसके पहले ही उसके दो मासूम बच्चे को कुएँ के किनारे पहुंच गए और खेल-खेल में वे कुएं में डूब गए. बच्चों को पानी में डूबता देख मां ने भी बच्चों को बचाने के लिए छलांग लगाई, लेकिन तीनों की ही मौत हो गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

गांव के किनारे टेंपररी बने कुएं में हुआ दर्दनाक हादसा: बिछुआ थाना प्रभारी पूर्वा चौरसिया ने बताया कि "थोटामाल गांव की रहने वाली प्रमिला पिपले कपड़े धोने के लिए गांव के पास ही बने टेंपरेरी कुएं पर जा रही थी, मां को कुए पर जाते देख 7 वर्ष के चंचलेश और 5 वर्ष के चिराग ने भी मां के साथ दौड़ लगा दी. मां कुए पर पहुंचती इसके पहले ही बच्चे वहां पहुंच गए और पानी में अठखेलियां करने लगे, देखते देखते ही दोनों बच्चे पानी में डूब गए. बाद में जब प्रमिला ने बच्चों को डूबता देता तो उन्हें बचाने के लिए उसने भी कुएं मे छलांग लगा दी, लेकिन मां की कोशिश नाकाम रही और दोनों बच्चों समेत मां की मौत हो गई."

पुलिस की मौजूदगी में निकाले गए शव, आज होगा पोस्टमार्टम: घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने ग्रामीणों की मदद से दोनों बच्चे और मां के शव को कुएं से बाहर निकाला. इसके बाद पुलिस ने मामले में पंचनामा बनाकर तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा दिया, फिलहाल आज पोस्टमार्टम किया जाएगा.

Also read: हादसे से जुड़ी इन खबरों पर भी डालें एक नजर

  1. MP: नर्मदा में बड़ा हादसा, स्नान करते समय तबलीगी जमात के 4 युवक नदी में डूबे, 2 शव बरामद
  2. Chambal Hadsa: चंबल नदी से सातवां शव भी बरामद, तलाशी अभियान खत्म, 18 मार्च को बह गए थे 7 लोग
  3. Ratlam News: रतलाम में होली पर छाया मातम, एक ही परिवार के 4 लोग तालाब में डूबे
  4. MP Chambal Hadsa: चंबल नदी में डूबे 2 मृतकों का अंतिम संस्कार, गांव में पसरा मातम

पानी की किल्लत ने ले ली मां बेटे की जान: ग्रामीणों ने बताया कि "गांव में गर्मी के दिनों में पानी की किल्लत हो जाती है. नल भी पर्याप्त मात्रा में नहीं आ पाते, इसी वजह से लोगों अधिकतर कपड़े धोने और अन्य कामों के लिए पानी के लिए इधर-उधर जाना पड़ता है. शनिवार को भी प्रमिला अपने घर के काम के बाद कपड़े धोने के लिए इस कुएं पर जा रही थी और उसके साथ उसके बच्चे भी काल के गाल में समा गए."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.