ETV Bharat / bharat

आदिवासी युवती रिया एक्का ने मॉडलिंग में दिखाया ट्राइबल ब्यूटी का दम - रिया ने शेयर किए मॉडलिंग प्लान

chhattisgarh tribal girl riya ekka जशपुर की आदिवासी युवती रिया एक्का ने मिस इंडिया का खिताब जीतकर मॉडलिंग जगत में ट्राइबल ब्यूटी का दम दिखाया है.रिया एक्का मिस सरगुजा भी रह चुकी है. उन्हें बचपन से ही मॉडलिंग का शौक है. मिस इंडिया बनने के बाद रिया एक्का ने अपने मॉडलिंग प्लान शेयर किए हैं.riya ekka became miss india

chhattisgarh tribal girl riya ekka
जशपुर की रिया एक्का बनीं ब्यूटी क्वीन
author img

By

Published : Nov 19, 2022, 10:10 PM IST

Updated : Nov 19, 2022, 10:18 PM IST

बिलासपुर: chhattisgarh tribal girl riya ekka जशपुर के बगीचा से ब्यूटी क्वीन तक का सफर रिया एक्का ने तय किया है. riya ekka became miss india ग्लैमर वर्ल्ड में रिया एक्का ने ट्राइबल ब्यूटी का दम दिखाया है.वह मिस इंडिया बनीं हैं और छत्तीसगढ़ का नाम रौशन किया है. भिलाई में हुए ग्लैमर इवेंट में रिया ने यह खिताब जीतकर नई ब्यूटी सेंसेशन के तौर पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है.bilaspur latest news

रिया एक्का ने मिस इंडिया का खिताब जीता

50 प्रतिभागियों को हराकर जीता खिताब: भिलाई के गायत्री पैलेस में यह प्रतियोगिता अक्टूबर महीने में हुई थी 29 से 31 अक्टूबर तक आयाजित इस प्रतियोगिता में रिया एक्का ने अपनी स्टाइल और पैशन से सब लोगों का दिल जीत लिया. यह प्रतियोगिता ग्लैमर प्रोडक्शन ने आयोजित किया था. रिया ने 50 प्रतिभागियों को हराकर यह खिताब अपने नाम किया था. अब रिया का आत्मविश्वास बढ़ा है. वह आगे मॉडलिंग को ही अपना करियर बनाकर देश का नाम रौशन करना चाहती है.Riya ekka shared modeling plans

ग्रेजुएशन की छात्रा हैं रिया: 19 साल की रिया ग्रेजुएशन की छात्रा हैं और बिलासपुर में रह कर पढ़ाई कर रही है. वह छत्तीसगढ़ में सबसे पिछड़ा जिला जो प्रदेश में सबसे ज्यादा पिछड़ा हुआ है. जहां से लड़कियों की सबसे ज्यादा ह्यूमन ट्रैफिकिंग होती है. ऐसे आदिवासी जिले से निकलकर वह पढ़ाई कर अब मॉडलिंग में आगे बढ़ रही है. मिस इंडिया खिताब के बाद वह अब मॉडलिंग में और आगे बढ़ना चाहती है.

ये भी पढ़ें: ट्रांस ब्यूटी क्वीन वीणा शेंद्रे ने किया कांग्रेस में प्रवेश, CM से मिलने के बाद लिया फैसला

मिस सरगुजा भी रह चुकीं है रिया एक्का: रिया एक्का मिस सरगुजा भी रह चुकी है. उन्हें बचपन से ही मॉडलिंग का शौक है. वह इससे पहले कई एलबम में काम कर चुकी हैं. रिया ने बताया कि वह साल 2020 में मिस सरगुजा चुनीं गईं थी.



रिया एक्का ने सफलता का श्रेय परिवार को दिया: रिया एक्का ने अपनी सफलता का श्रेय परिवार को दिया. उन्होंने कहा कि" माता पिता के सहयोग से वह आज इस मुकाम पर पहुंची है." रिया एक्का ऐसे क्षेत्र से आती हैें जहां आज भी रुढ़िवादी सोच लोग रखते हैं. लेकिन रिया और उसके परिवार वालों ने इसकी परवाह नहीं की और आगे बढ़ती रही. रिया को ऐसे समय में अपने परिवार और खासकर माता पिता का सबसे ज्यादा सहयोग मिला जो उसे उसकी मंजिल तक पहुंचने में प्रोत्साहित करते रहे है. रिया के पिता सेना में मेजर हैं और मां ग्राम पंचायत की सचिव हैं. रिया ने बताया कि "वो पढ़ाई के साथ मॉडलिंग में अपना कैरियर बनाने जा रही है और उसका परिवार आज भी समाज के बनाए रूढ़िवादी नियमों से ऊपर उठकर उसको प्रोत्साहित कर रहा है."

बिलासपुर: chhattisgarh tribal girl riya ekka जशपुर के बगीचा से ब्यूटी क्वीन तक का सफर रिया एक्का ने तय किया है. riya ekka became miss india ग्लैमर वर्ल्ड में रिया एक्का ने ट्राइबल ब्यूटी का दम दिखाया है.वह मिस इंडिया बनीं हैं और छत्तीसगढ़ का नाम रौशन किया है. भिलाई में हुए ग्लैमर इवेंट में रिया ने यह खिताब जीतकर नई ब्यूटी सेंसेशन के तौर पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है.bilaspur latest news

रिया एक्का ने मिस इंडिया का खिताब जीता

50 प्रतिभागियों को हराकर जीता खिताब: भिलाई के गायत्री पैलेस में यह प्रतियोगिता अक्टूबर महीने में हुई थी 29 से 31 अक्टूबर तक आयाजित इस प्रतियोगिता में रिया एक्का ने अपनी स्टाइल और पैशन से सब लोगों का दिल जीत लिया. यह प्रतियोगिता ग्लैमर प्रोडक्शन ने आयोजित किया था. रिया ने 50 प्रतिभागियों को हराकर यह खिताब अपने नाम किया था. अब रिया का आत्मविश्वास बढ़ा है. वह आगे मॉडलिंग को ही अपना करियर बनाकर देश का नाम रौशन करना चाहती है.Riya ekka shared modeling plans

ग्रेजुएशन की छात्रा हैं रिया: 19 साल की रिया ग्रेजुएशन की छात्रा हैं और बिलासपुर में रह कर पढ़ाई कर रही है. वह छत्तीसगढ़ में सबसे पिछड़ा जिला जो प्रदेश में सबसे ज्यादा पिछड़ा हुआ है. जहां से लड़कियों की सबसे ज्यादा ह्यूमन ट्रैफिकिंग होती है. ऐसे आदिवासी जिले से निकलकर वह पढ़ाई कर अब मॉडलिंग में आगे बढ़ रही है. मिस इंडिया खिताब के बाद वह अब मॉडलिंग में और आगे बढ़ना चाहती है.

ये भी पढ़ें: ट्रांस ब्यूटी क्वीन वीणा शेंद्रे ने किया कांग्रेस में प्रवेश, CM से मिलने के बाद लिया फैसला

मिस सरगुजा भी रह चुकीं है रिया एक्का: रिया एक्का मिस सरगुजा भी रह चुकी है. उन्हें बचपन से ही मॉडलिंग का शौक है. वह इससे पहले कई एलबम में काम कर चुकी हैं. रिया ने बताया कि वह साल 2020 में मिस सरगुजा चुनीं गईं थी.



रिया एक्का ने सफलता का श्रेय परिवार को दिया: रिया एक्का ने अपनी सफलता का श्रेय परिवार को दिया. उन्होंने कहा कि" माता पिता के सहयोग से वह आज इस मुकाम पर पहुंची है." रिया एक्का ऐसे क्षेत्र से आती हैें जहां आज भी रुढ़िवादी सोच लोग रखते हैं. लेकिन रिया और उसके परिवार वालों ने इसकी परवाह नहीं की और आगे बढ़ती रही. रिया को ऐसे समय में अपने परिवार और खासकर माता पिता का सबसे ज्यादा सहयोग मिला जो उसे उसकी मंजिल तक पहुंचने में प्रोत्साहित करते रहे है. रिया के पिता सेना में मेजर हैं और मां ग्राम पंचायत की सचिव हैं. रिया ने बताया कि "वो पढ़ाई के साथ मॉडलिंग में अपना कैरियर बनाने जा रही है और उसका परिवार आज भी समाज के बनाए रूढ़िवादी नियमों से ऊपर उठकर उसको प्रोत्साहित कर रहा है."

Last Updated : Nov 19, 2022, 10:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.