ETV Bharat / bharat

छत्तीसगढ़ में अजीब लव स्टोरी: दो बच्चों की मां 4 बच्चों के बाप के साथ भागी - मरवाही थाना क्षेत्र

Chhattisgarh strange love story मरवाही थाना क्षेत्र में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. दो बच्चों की मां, 4 बच्चों के पिता के साथ भाग गई. जिसके बाद दोनों परिवार के लोगों में विवाद हो गया. कुछ दिन फरार रहने के बाद प्रेमी प्रेमिका भी वापस अपने गांव लौट आए. विवाहित प्रेमिका का कहना है कि वो अपने प्रेमी के बगैर नहीं रह सकती. उसके पति का कहना है कि वो अपनी पत्नी के बिना नहीं रह सकता. हैरानी की बात यह है कि महिला के प्रेमी की पत्नी को भी उससे कोई दिक्कत नहीं है. उसका कहना है कि मुझे मेरी सौतन से कोई भी समस्या नहीं है.

Chhattisgarh strange love story
छत्तीसगढ़ में अजीब लव स्टोरी
author img

By

Published : Dec 7, 2022, 7:31 PM IST

गौरेला पेंड्रा मरवाही: यह पूरा मामला मरवाही थाना क्षेत्र के चरचेड़ी गांव का है. जीवन लाल पनिका (30 वर्ष) अपनी पत्नी फूलकुंवर और 4 बच्चों के साथ रहते हैं. पेण्ड्रा में मझगवां गांव में इनके रिश्तेदार रहते हैं. एक दूसरे के घर आने-जाने के दौरान जीवन लाल को अपने रिश्तेदार राजेंद्र प्रसाद पनिका की पत्नी राखी पुरी से प्रेम (strange love story married woman) हो गया. इनका प्रेम परवान चढ़ने लगा. इसके बाद दोनों मौका देखकर एक साथ फरार भी हो गए. Chhattisgarh strange love story

पति और प्रेमी ने एक दूसरे के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट: छह दिन बाद विवाहिता के परिवार वाले जीवन लाल के घर पहुंचे. राजेंद्र उन सभी को लेकर अपने घर मझगवां आ गया. इस बीच दोनों प्रेमी-प्रेमिका भी वापस लौट आए. जिसके बाद विवाहिता के पति राजेंद्र और प्रेमी जीवन लाल के बीच जमकर मारपीट हुई. दोनों ने थाने में एक दूसरे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. married woman eloped with married lover

पति के पास वापस नहीं लौटना चाहती महिला: विवाहित प्रेमिका का कहना है कि ''मैं अपने प्रेमी जीवनलाल के बगैर नहीं रह सकती.'' उसने पुलिस से अपने पति राजेंद्र पनिका की शिकायत करते हुए घरेलू हिंसा का आरोप लगाया है. उसने कहा कि "वो अपने पति के पास वापस नहीं लौटना चाहती है." Pendra latest news

मामले को सुलझाने पुलिस भी परेशान: राजेंद्र पनिका का कहना है कि "वो अपनी पत्नी राखी के बिना नहीं रह सकता. उसकी पत्नी को उसे सौंपा जाए." जीवन लाल की पत्नी का कहना है कि "उसे अपनी सौतन से कोई दिक्कत नहीं है. उसका पति सौतन को लेकर घर आ जाए. वो उसके साथ हंसी खुशी रह लेगी." कुल मिलाकर इस उलझाऊ मामले से पुलिस भी परेशान है.

यह भी पढ़ें: गौरेला पेंड्रा मरवाही में राशन दुकान संचालक की धांधली, कम राशन देकर बताया ज्यादा

क्या कहते है अधिकारी: पेंड्रा थाना प्रभारी ऊषा सोंधिया का कहना है कि ''फिलहाल राखी पुरी को उसके माता पिता को सौंप दिया गया है. सभी परिजनों को समझाने की कोशिश की जा रही है. राखी के अपने पति पर लगाए आरोपों की जांच भी की जा रही है. महिला बालिग है, इसलिए उस पर पति के साथ रहने का दबाव नहीं बनाया जा सकता है. बताया गया है कि राजेंद्र पनिका मजदूरी करता है. दोनों बच्चे फिलहाल उसके पास हैं. जीवन लाल किसान है."

जीवन लाल की मां ने कराई रिपोर्ट दर्ज: पुलिस के मुताबिक, इस मामले में जीवन लाल की मां ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसका बेटा ग्राम मझगवां की महिला राखी से प्रेम करता है. पहले दोनों भाग गए थे, लेकिन 19 नवंबर को बेटा महिला को अपनी पत्नी बनाकर चरचेड़ी स्थित घर ले आया. 6 दिसंबर को सुबह 10 बजे महिला का पति राजेंद्र प्रसाद पनिका (30 वर्ष) अपनी मां गोमती बाई, पिता मंगल और भाई मनोहर के साथ पहुंचा. चारों ने मेरे बेटे जीवन, बहू फूलकुंवर, नई बहू फूलकुंवर, जो राजेंद्र की पत्नी है और उसके साथ अश्लील गालीगलौज और मारपीट किए. चारों हमें मझगवां गांव के चौक पर ले आए और सरेआम हमारी बेइज्जती की.

जीवन लाल की मां ने कहा कि राजेंद्र ने ये कहते हुए कि तुम्हारा बेटे ने मेरी पत्नी राखी को अपनी बीवी बनाकर रख लिया है, जान से मारने की धमकी भी दी. उसने कहा कि उन सबके साथ की गई मारपीट में उसका बेटा जीवन, बहू फूलकुंवर, राखी और मैं खुद घायल हूं. इसलिए आरोपी राजेंद्र प्रसाद पनिका, उसके पिता मंगल, मां गोमती और भाई मनोहर के खिलाफ कार्रवाई की जाए.

फिलहाल इस अजब प्रेम की गजब कहानी की चर्चा जमकर पेण्ड्रा इलाके में चल रही है. पुलिस भी जांच और पुलिस परामर्श केंद्र के साथ मामले की जांच में जुट गई है.

गौरेला पेंड्रा मरवाही: यह पूरा मामला मरवाही थाना क्षेत्र के चरचेड़ी गांव का है. जीवन लाल पनिका (30 वर्ष) अपनी पत्नी फूलकुंवर और 4 बच्चों के साथ रहते हैं. पेण्ड्रा में मझगवां गांव में इनके रिश्तेदार रहते हैं. एक दूसरे के घर आने-जाने के दौरान जीवन लाल को अपने रिश्तेदार राजेंद्र प्रसाद पनिका की पत्नी राखी पुरी से प्रेम (strange love story married woman) हो गया. इनका प्रेम परवान चढ़ने लगा. इसके बाद दोनों मौका देखकर एक साथ फरार भी हो गए. Chhattisgarh strange love story

पति और प्रेमी ने एक दूसरे के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट: छह दिन बाद विवाहिता के परिवार वाले जीवन लाल के घर पहुंचे. राजेंद्र उन सभी को लेकर अपने घर मझगवां आ गया. इस बीच दोनों प्रेमी-प्रेमिका भी वापस लौट आए. जिसके बाद विवाहिता के पति राजेंद्र और प्रेमी जीवन लाल के बीच जमकर मारपीट हुई. दोनों ने थाने में एक दूसरे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. married woman eloped with married lover

पति के पास वापस नहीं लौटना चाहती महिला: विवाहित प्रेमिका का कहना है कि ''मैं अपने प्रेमी जीवनलाल के बगैर नहीं रह सकती.'' उसने पुलिस से अपने पति राजेंद्र पनिका की शिकायत करते हुए घरेलू हिंसा का आरोप लगाया है. उसने कहा कि "वो अपने पति के पास वापस नहीं लौटना चाहती है." Pendra latest news

मामले को सुलझाने पुलिस भी परेशान: राजेंद्र पनिका का कहना है कि "वो अपनी पत्नी राखी के बिना नहीं रह सकता. उसकी पत्नी को उसे सौंपा जाए." जीवन लाल की पत्नी का कहना है कि "उसे अपनी सौतन से कोई दिक्कत नहीं है. उसका पति सौतन को लेकर घर आ जाए. वो उसके साथ हंसी खुशी रह लेगी." कुल मिलाकर इस उलझाऊ मामले से पुलिस भी परेशान है.

यह भी पढ़ें: गौरेला पेंड्रा मरवाही में राशन दुकान संचालक की धांधली, कम राशन देकर बताया ज्यादा

क्या कहते है अधिकारी: पेंड्रा थाना प्रभारी ऊषा सोंधिया का कहना है कि ''फिलहाल राखी पुरी को उसके माता पिता को सौंप दिया गया है. सभी परिजनों को समझाने की कोशिश की जा रही है. राखी के अपने पति पर लगाए आरोपों की जांच भी की जा रही है. महिला बालिग है, इसलिए उस पर पति के साथ रहने का दबाव नहीं बनाया जा सकता है. बताया गया है कि राजेंद्र पनिका मजदूरी करता है. दोनों बच्चे फिलहाल उसके पास हैं. जीवन लाल किसान है."

जीवन लाल की मां ने कराई रिपोर्ट दर्ज: पुलिस के मुताबिक, इस मामले में जीवन लाल की मां ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसका बेटा ग्राम मझगवां की महिला राखी से प्रेम करता है. पहले दोनों भाग गए थे, लेकिन 19 नवंबर को बेटा महिला को अपनी पत्नी बनाकर चरचेड़ी स्थित घर ले आया. 6 दिसंबर को सुबह 10 बजे महिला का पति राजेंद्र प्रसाद पनिका (30 वर्ष) अपनी मां गोमती बाई, पिता मंगल और भाई मनोहर के साथ पहुंचा. चारों ने मेरे बेटे जीवन, बहू फूलकुंवर, नई बहू फूलकुंवर, जो राजेंद्र की पत्नी है और उसके साथ अश्लील गालीगलौज और मारपीट किए. चारों हमें मझगवां गांव के चौक पर ले आए और सरेआम हमारी बेइज्जती की.

जीवन लाल की मां ने कहा कि राजेंद्र ने ये कहते हुए कि तुम्हारा बेटे ने मेरी पत्नी राखी को अपनी बीवी बनाकर रख लिया है, जान से मारने की धमकी भी दी. उसने कहा कि उन सबके साथ की गई मारपीट में उसका बेटा जीवन, बहू फूलकुंवर, राखी और मैं खुद घायल हूं. इसलिए आरोपी राजेंद्र प्रसाद पनिका, उसके पिता मंगल, मां गोमती और भाई मनोहर के खिलाफ कार्रवाई की जाए.

फिलहाल इस अजब प्रेम की गजब कहानी की चर्चा जमकर पेण्ड्रा इलाके में चल रही है. पुलिस भी जांच और पुलिस परामर्श केंद्र के साथ मामले की जांच में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.