जांजगीर चांपा: अकलतरा के परसाहिबाना गांव में शराब पीने से तीन लोगों की मौत हो गई है. तीनों एक ही परिवार के थे. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी ने तीनों के शराब पीने की पुष्टि की है. पोस्टमॉर्टम के बाद शराब के जहरीली होने या कुछ मिलाए जाने का खुलासा होने की बात कही है.
तीनों ने साथ मिलकर पी थी शराब: घटना आज सुबह की है. संजय सांडे, संत कुमार सांडे और जितेन्द्र सोनकर एक साथ मछली मारने गांव के तालाब गए थे. इस दौरान तीनों ने देसी शराब पी. शराब पीने के कुछ ही देर बाद तीनों की हालत बिगड़ने लगी. जिसके बाद वहां मौजूद कुछ लोगों ने उनके परिजनों को इसकी जानकारी दी. परिजन तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अकलतरा लेकर पहुंचे. जहां संतराम सांडे और संजय कुमार सांडे को मृत घोषित कर दिया गया. जितेंद्र कुमार की हालत गंभीर होने पर सिम्स बिलासपुर रेफर किया गया. लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी भी मौत हो गई. Death due to drinking alcohol in Chhattisgarh
शराब पीने के बाद इनको पेट दर्द हुआ. जिसके बाद इनकी हालत बिगड़ने लगी. जिसके बाद इन्हें सीईसी अकलतरा लाया गया. पोस्टमॉर्टम के बाद शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में मामले का खुलासा हो सकेगा. जहरीली शराब से मौत की आशंका हो सकती है.- अकलतरा बीएमओ महेंद्र सोनी
बीजेपी ने उछाला शराबबंदी का मुद्दा: बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष रजनी साहू ने भूपेश बघेल पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि ये पूरी तरह से भूपेश सरकार की लापरवाही है. भूपेश बघेल ने शराब बंदी का वादा किया था लेकिन लगातार जहरीली शराब पीने से लोगों की मौत हो रही है. बावजूद इसके प्रदेश की कांग्रेस सरकार हर वादे पूरा करने का दावा कर रही है.