बालोद: बालोद जिले के दौरे पर पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव मीडिया से मुखातिब हुए. उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं की हो रही हत्या पर कहा कि "पहले तो लॉ ऑर्डर की जिम्मेदारी उस विभाग की बनती है, कई बार पुरानी रंजिश होती है. कोई पूर्वानुमान नहीं लगा सकता. इसलिए स्वयं को सतर्क रहने की भी आवश्यकता रहती है." साथ ही उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को लेकर भी बड़ी बात कही.
"मैं आभारी हूं भाजपा का": स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि "मैं भारतीय जनता पार्टी का आभारी हूं, यदि वह मेरे बारे में सोचते हैं." उन्होंने कहा कि "उन्हें मेरी चिंता लगी रहती है, मेरा परिवार अलग है, उनका परिवार अलग है. मैं अपने परिवार के बारे में सोचता हूं." दरअसल बृजमोहन अग्रवाल ने टीएस सिंह देव के लिए कहा था कि "यदि उन्हें अपनी साख बचानी है, तो उन्हें भारतीय जनता पार्टी का साथ देना चाहिए. उनका समर्थन करना चाहिए."
"कांग्रेस सरकार ने बनाया घोषणा पत्र": स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव से जब ईटीवी भारत ने पूछा कि जिला बनने के बाद आप पहली बार यहां आए हैं. घोषणा पत्र को लेकर जिले वासियों को इंतजार है. तो उन्होंने सीधे-सीधे जवाब दिया कि "घोषणा पत्र कांग्रेस की सरकार ने बनाया था और कई घोषणा पत्र के वादे पूरे हुए हैं. कुछ बाकी है. मितानिन कर्मचारियों के वादे शेष हैं. सफाई कर्मियों के संविदा में कार्य कर रहे कर्मचारियों के सामाजिक सुरक्षा पेंशन के सहित कई विषयों ऐसे हैं, जो कि शेष हैं. अंतिम बजट है. गंभीर विषयों को लेकर सरकार चिंतन कर रही है."
नए राज्यपाल की जिम्मेदारी पर बोले सिंहदेव: राज्यपाल के बदल जाने के विषय को लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि "यहां पर राज्यपाल तो बदल गए हैं. उन्होंने कोई सकारात्मक रुख नहीं दिखाया. यदि वह बिल से असहमति, तो बिल को वापस भेज देते. फाइल के ऊपर बैठ गए." साथ ही उन्होंने कहा कि "नए राज्यपाल से उम्मीद वाली कोई बात नहीं है, यह उनकी नैतिक जिम्मेदारी है. यहां पर भर्तियां रुकी हुई है, छत्तीसगढ़ के युवाओं के भविष्य का सवाल है."
भाजपा कार्यकर्ताओं की मृत्यु पर जवाब: छत्तीसगढ़ में हो रहे भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं की हत्या के मामले में यहां पर स्वास्थ्य मंत्री ने जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि "यह विभाग की जिम्मेदारी है, जो लॉ ऑर्डर देखते हैं. कोई भी विषय हो, यदि उन्हें कोई खतरा है तो उन्हें सतर्क रहना चाहिए. आकस्मिक घटनाओं के बारे में किसी को पता नहीं रहता."
बस्तर में भाजपा नेताओं की हत्या लॉ एंड ऑर्डर का विषय: सिंहदेव - Health Minister TS Singhdev in Balod
छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव देर शाम बालोद जिले में एक निजी वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ग्राम झलमला पहुंचे और यहां पर उन्होंने गंगा मैया मंदिर में पूजा अर्चना की. इस दौरान बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस कार्यकर्ता भी मौजूद रहे. स्वास्थ्य मंत्री ने कई महत्वपूर्ण विषयों को लेकर मीडिया से चर्चा की. जिसमें प्रमुख रूप से उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं की हो रही हत्या पर जवाब दिए.Health Minister TS Singhdev in Balod
![बस्तर में भाजपा नेताओं की हत्या लॉ एंड ऑर्डर का विषय: सिंहदेव chhattisgarh minister ts singhdeo](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-17739218-thumbnail-4x3-k.jpg?imwidth=3840)
बालोद: बालोद जिले के दौरे पर पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव मीडिया से मुखातिब हुए. उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं की हो रही हत्या पर कहा कि "पहले तो लॉ ऑर्डर की जिम्मेदारी उस विभाग की बनती है, कई बार पुरानी रंजिश होती है. कोई पूर्वानुमान नहीं लगा सकता. इसलिए स्वयं को सतर्क रहने की भी आवश्यकता रहती है." साथ ही उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को लेकर भी बड़ी बात कही.
"मैं आभारी हूं भाजपा का": स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि "मैं भारतीय जनता पार्टी का आभारी हूं, यदि वह मेरे बारे में सोचते हैं." उन्होंने कहा कि "उन्हें मेरी चिंता लगी रहती है, मेरा परिवार अलग है, उनका परिवार अलग है. मैं अपने परिवार के बारे में सोचता हूं." दरअसल बृजमोहन अग्रवाल ने टीएस सिंह देव के लिए कहा था कि "यदि उन्हें अपनी साख बचानी है, तो उन्हें भारतीय जनता पार्टी का साथ देना चाहिए. उनका समर्थन करना चाहिए."
"कांग्रेस सरकार ने बनाया घोषणा पत्र": स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव से जब ईटीवी भारत ने पूछा कि जिला बनने के बाद आप पहली बार यहां आए हैं. घोषणा पत्र को लेकर जिले वासियों को इंतजार है. तो उन्होंने सीधे-सीधे जवाब दिया कि "घोषणा पत्र कांग्रेस की सरकार ने बनाया था और कई घोषणा पत्र के वादे पूरे हुए हैं. कुछ बाकी है. मितानिन कर्मचारियों के वादे शेष हैं. सफाई कर्मियों के संविदा में कार्य कर रहे कर्मचारियों के सामाजिक सुरक्षा पेंशन के सहित कई विषयों ऐसे हैं, जो कि शेष हैं. अंतिम बजट है. गंभीर विषयों को लेकर सरकार चिंतन कर रही है."
नए राज्यपाल की जिम्मेदारी पर बोले सिंहदेव: राज्यपाल के बदल जाने के विषय को लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि "यहां पर राज्यपाल तो बदल गए हैं. उन्होंने कोई सकारात्मक रुख नहीं दिखाया. यदि वह बिल से असहमति, तो बिल को वापस भेज देते. फाइल के ऊपर बैठ गए." साथ ही उन्होंने कहा कि "नए राज्यपाल से उम्मीद वाली कोई बात नहीं है, यह उनकी नैतिक जिम्मेदारी है. यहां पर भर्तियां रुकी हुई है, छत्तीसगढ़ के युवाओं के भविष्य का सवाल है."
भाजपा कार्यकर्ताओं की मृत्यु पर जवाब: छत्तीसगढ़ में हो रहे भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं की हत्या के मामले में यहां पर स्वास्थ्य मंत्री ने जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि "यह विभाग की जिम्मेदारी है, जो लॉ ऑर्डर देखते हैं. कोई भी विषय हो, यदि उन्हें कोई खतरा है तो उन्हें सतर्क रहना चाहिए. आकस्मिक घटनाओं के बारे में किसी को पता नहीं रहता."