रायपुर: राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा छत्तीसगढ़ प्रवास पर रायपुर पहुंची हुई हैं. अध्यक्ष रेखा शर्मा ने एक निजी होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की. इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि "छत्तीसगढ़ पुलिस महिला उत्पीड़न के मामलों में जबरदस्ती समझौता कराती है. यह बात पीड़ितों, महिला संगठनों और एनजीओ की प्रतिनिधियों से मुलाकात के बाद पता चली है. पहले उड़ता पंजाब की बात आई थी, लेकिन यहां आने के बाद पता चला कि छत्तीसगढ़ भी अब उड़ता छत्तीसगढ़ बनता जा रहा है. " Rekha Sharma allegation on Chhattisgarh Police
146 केस में जवाब नहीं दे पाई पुलिस: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के दौरे पर आई महिला आयोग की राष्ट्रीय अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा "छत्तीसगढ़ से जुड़े 146 केस में पुलिस के पास कोई जवाब नहीं है. पुलिस इन केस में जवाब नहीं दे रही थी. इसके अलावा छत्तीसगढ़ के डीजीपी अशोक जुनेजा से मुलाकात हुई है उनसे कई विषयों पर बातचीत हुई लेकिन उनका कहना है कि यहां सब कुछ ठीक चल रहा है. उनसे जब कहा गया कि यहां ड्रग्स के मामले बढ़े हैं तो उनका जवाब था कि यहां ड्रग्स नहीं बिकता."
रायपुर के गुढ़ियारी में बदमाशों का आतंक, बस्ती वालों ने चौकी का घेराव किया
मुख्य सचिव को लिखेंगी पत्र: रेखा शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ पुलिस के पास कई सवालों के जवाब नहीं है. लेकिन पीड़ितों, महिला संगठनों से बात करने के बाद कई तरह के खुलासे हो रहे हैं. लिहाजा यहां से वापस लौटने के बाद मुख्य सचिव को पत्र लिखेंगी."
नशा मुक्ति का किया वादा, लेकिन ऑनलाइन हो रही शराब की बिक्री: राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ने आगे छत्तीसगढ़ सरकार पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि " कांग्रेस सरकार छत्तीसगढ़ में नशा मुक्ति की बात कह कर सरकार में आई थी लेकिन यहां ऑनलाइन शराब की बिक्री हो रही है. ड्रग्स के मामले भी बड़ी तेजी के साथ बढ़ते जा रहे हैं. इसके अलावा पुलिस गंभीर मामलों के अपराध भी पंजीबद्ध नहीं कर रही है ताकि उनका काम ना बढ़ जाए.
किरणमयी नायक की सराहना: अध्यक्ष रेखा शर्मा ने छत्तीसगढ़ महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक के कामों की सराहना की है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ महिला आयोग की अध्यक्ष बेहतर काम कर रही है.