ETV Bharat / bharat

छत्तीसगढ़ चुनाव का दूसरा चरण, 68 फीसदी से ज्यादा हुई वोटिंग

Chhattisgarh Election Second Phase Voting
छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 17, 2023, 6:25 AM IST

Updated : Nov 17, 2023, 8:12 PM IST

20:05 November 17

छत्तीसगढ़ चुनाव का दूसरा चरण, 68 फीसदी से ज्यादा हुई वोटिंग

छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान खत्म हो गया है. पूरे प्रदेश की 70 सीटों पर 68 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ है

17:26 November 17

कोटा विधानसभा: पोलिंग बूथ क्रमांक 25 में 2 बार ईवीएम खराब होने से वोटर्स परेशान

गौरेला पेंड्रा मरवाही की कोटा विधानसभा के मतदान केन्द्र क्रमांक 25 में 2 बार ईवीएम खराब होने से मतदाताओं की लंबी कतार लग गई.

15:56 November 17

छत्तीसगढ़ में 3 बजे तक 55. 31 प्रतिशत मतदान

छत्तीसगढ़ में 3 बजे तक 55 प्रतिशत से ज्यादा वोटिंग हुई है.

15:28 November 17

कसडोल में वोट देने लाइन में खड़ी महिला मतदाता की हार्ट अटैक से मौत

बलौदाबाजार जिले के कसडोल विधानसभा क्षेत्र में वोट देने लाइन में खड़ी महिला मतदाता की हार्ट अटैक से मौत हो गई. इसके बाद भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच जमकर बवाल मच गया. दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं ने मतदान केंद्र के बाहर मारपीट शुरू कर दी.

14:40 November 17

छत्तीसगढ़ में दोपहर 1 बजे तक 37.87 प्रतिशत मतदान

छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान: दोपहर 1 बजे तक 37.87 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.

13:17 November 17

पाटन विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी सीएम भूपेश बघेल ने डाला वोट, लाइन में लग कर अपनी बारी का किया इंतजार

सीएम भूपेश बघेल ने पाटन में डाला वोट

पाटन विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी और छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल ने पाटन के कुरूदडीह में मतदान किया. सीएम अपने पूरे परिवार के साथ वोट डालने पहुंचे और वोट डाला. एक वोटर की तरह भूपेश बघेल ने आम जनता के साथ लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार किया और जब उनका नंबर आया तब वोट डाला.

13:15 November 17

राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने पत्नी के साथ डाला वोट, सेल्फी भी ली

छत्तीसगढ़ के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन और प्रथम महिला सुप्रभा हरिचंदन ने सिहावा भवन सिविल लाइन्स स्थित आदर्श मतदान केंद्र पहुंच कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. राज्यपाल ने प्रदेश के सभी मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की. मतदान के बाद राज्यपाल ने सेल्फी जोन में फोटो भी खिंचाई.

13:02 November 17

कोटा विधायक रेणु जोगी और अमित जोगी ने डाला वोट

अमित जोगी और रेणु जोगी ने किया मतदान

गौरेला पेण्ड्रा मरवाही: जेसीसीजे के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी व राष्ट्रीय अध्यक्ष व कोटा विधायक रेणु जोगी ने किया मतदान. कोटा विधानसभा के मतदान केंद्र क्रमांक 09 सारबहरा में पहुंचकर जोगी परिवार ने मतदान किया.

12:28 November 17

छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने परिवार के साथ किया मतदान

टीएस सिंहदेव ने किया मतदान

छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम और अंबिकापुर से कांग्रेस प्रत्याशी टीएस सिंहदेव ने अंबिकापुर में वोट डाला. परिवार के साथ सिंहदेव मतदान केंद्र पहुंचे और वोट किया.

12:25 November 17

छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के जस्टिस संजय अग्रवाल ने बिलासपुर में परिवार के साथ डाला वोट

बिलासपुर छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के जस्टिस संजय अग्रवाल ने अपने परिवार के साथ मतदान किया. छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में वरिष्ठ जज के रूप में जस्टिस संजय अग्रवाल कार्यरत है. लोकतंत्र के इस पर्व में उन्होंने अपनी सहभागिता निभाते हुए अपने साथ अपने पूरे परिवार का मतदान कराया. बिलासपुर के सरकंडा साइंस कालेज के मतदान केंद्र में किया अपने मत का प्रयोग.

12:25 November 17

रामानुजगंज विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार रामविचार नेताम ने किया मतदान

बलरामपुर जिले की रामानुजगंज विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार रामविचार नेताम ने परिवार सहित किया मतदान.

12:10 November 17

छत्तीसगढ़ की 70 विधानसभा सीटों पर 11:00 बजे तक 19.67 प्रतिशत मतदान

छत्तीसगढ़ की 70 विधानसभा सीटों पर मतदान चल रहा है. 11:00 बजे तक 19.67 प्रतिशत मतदान हुआ है.

11:57 November 17

सूरजपुर विधानसभा चुनाव: शिवनंदनपुर वार्ड 16 में चुनाव बहिष्कार, पोलिंग बूथ 193 की ईवीएम की टूटी बटन, पोलिंग बूथ 168 की ईवीएम खराब

सूरजपुर: जिले की तीनों विधानसभा में मतदान चल रहा है. भटगांव विधानसभा के शिवनंदनपुर के वार्ड 16 में खस्ताहाल सड़क और गंदगी से परेशान वार्डवासियों ने चुनाव बहिष्कार कर दिया है. प्रतापपुर विधानसभा के पोलिंग बूथ 193 की ईवीएम की बटन टूट गई जिससे 45 मिनट तक वोटिंग प्रभावित रहा. दूसरी मशीन लेकर अधिकारी मतदान केंद्र पहुंचे जिसके बाद वोटिंग शुरू हुई. भटगांव विधानसभा के पोलिंग बूथ 168 की ईवीएम भी खराब हो गई.

11:00 November 17

लोरमी बीजेपी प्रत्याशी अरुण साव और JCCJ प्रत्याशी सागर सिंह के बीच बहस

मुंगेली: लोरमी के बूथ नंबर 92 में हुआ विवाद. जेसीसीजे प्रत्याशी सागर सिंह की अरुण साव और बीजेपी नेताओं से हुई बहस. 100 मीटर परिक्षेत्र में पाम्पलेट लेकर बैठे थे भाजपाई. JCCJ प्रत्याशी सागर सिंह ने जताई आपत्ति.

10:32 November 17

खल्लारी विधानसभा के ग्राम बेलर के ग्रामीणों ने किया चुनाव बहिष्कार

महासमुंद के खल्लारी विधानसभा के ग्राम बेलर के ग्रामीणों ने विधानसभा चुनाव का किया बहिष्कार.. बेलर के मतदान केंद्र को बिना सूचना के ग्राम हरदी मे शिफ्ट करने से नाराज ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार किया. ग्रामीणों मतदान नहीं करने के नारे भी लगाने लगे. प्रशासन गांव वालों को मनाने में जुटा.

10:26 November 17

रायपुर पश्चिम विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी राजेश मूणत ने परिवार सहित किया मतदान

पश्चिम विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी राजेश मूणत ने परिवार सहित किया मतदान. मतदान करने के बाद उन्होंने कहा कि इस सरकार से लोग अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं, आने वाली सरकार भाजपा की बनेगी, लोगों का अच्छा रुझान और उत्साह देखने को मिल रहा है.

09:45 November 17

छत्तीसगढ़ में 70 विधानसभा सीटों पर 9 बजे तक 5.71 प्रतिशत मतदान

छत्तीसगढ़ 70 विधानसभा सीटों पर 9:00 बजे तक 5.71 प्रतिशत मतदान हुआ है. दुर्ग जिले की 6 विधानसभा में 9 बजे तक वोटिंग प्रतिशत ऐसा रहा.

बालोद 5.11 प्रतिशत

बलौदा बाजार भाटापारा 5.89

बलरामपुर 7.0

बेमेतरा 8.22

बिलासपुर 4.44

धमतरी 4.27

दुर्ग 5.49

गरियाबंद 10.50

गौरेला पेंड्रा मरवाही 5.95

जांजगीर चंपा 5.74

जशपुर 5.83

कोरबा 6.46

कोरिया 5.51

महासमुंद 6.09

महेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर 5.36

मुंगेली 3.49

रायगढ़ 5.13

रायपुर 6.54

शक्ति 2.69

सारंगढ़ भिलाईगढ़ 5.50

सूरजपुर 6.01

सरगुजा 5.56

अहिवारा -6.91 प्रतिशत, भिलाई नगर -5.85 प्रतिशत, दुर्ग शहर -3.65 प्रतिशत, दुर्ग ग्रामीण -7.25 प्रतिशत, पाटन -5.78 प्रतिशत, वैशाली नगर -3.75 प्रतिशत मतदान हुआ है.CG Election 2023

09:28 November 17

कोटा विधानसभा में बीमार बुजुर्ग वोट डालने पहुंचे मतदान केंद्र

गौरेला पेंड्रा मरवाही में कोटा विधानसभा से दिलचस्प तस्वीरें सामने आई है. यहां 79 साल के बीमार बुजुर्ग मतदाता व्हीलचेयर पर अपने वोट का इस्तेमाल करने पहुंचे.बुजुर्ग मतदाता ने कहा कि मतदान इसलिए आवश्यक है कि अच्छे लोग सरकार में और विधानसभा में पहुंचे इसलिए वह अपने मताधिकार का उपयोग करने पहुंचे हैं. CG Election 2023

09:27 November 17

जिस स्कूल में पढ़ाई की उसी स्कूल में मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने डाला वोट

राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने अपना वोट डाल दिया. जयसिंह ने जिस स्कूल में पढ़ाई की उसी स्कूल में मतदान किया. मंत्री ने दावा किया कि छत्तीसगढ़ में प्रचंड बहुमत से कांग्रेस की सरकार बन रही है. कोरबा विधानसभा के साथ यहां की चारों सीट भी हम जीत रहे हैं. लोगों में मतदान को लेकर भारी उत्साह है.

09:13 November 17

रायगढ़ में मतदान क्रमांक 16 में EVM खराब

रायगढ़: मतदान क्रमांक 16 शासकीय प्राथमिक पूर्व माध्यमिक विद्यालय राजीव नगर में ईवीएम खराब. EVM खराब होने से मतदाता परेशान है. अधिकारियों ने कहा कि अभी कुछ समय और लग सकता है यदि मशीन नहीं बनती है तो दूसरा ईवीएम मशीन लगाया जाएगा.

09:04 November 17

जांजगीर चांपा से भाजपा प्रत्याशी नारायण चंदेल ने किया मतदान, सभी से की वोट देने की अपील

जांजगीर चांपा से भाजपा प्रत्याशी और नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने नैला चौहान पारा में मतदान किया.

08:53 November 17

ओपी चौधरी ने किया मतदान, लोगों से की वोट डालने की अपील

रायगढ़ से भाजपा प्रत्याशी ओपी चौधरी ने भी अपना वोट डाला. चौधरी ने लोगों से लोकतंत्र के तिहार में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने की मांग सभी से की.

08:38 November 17

दुर्ग ग्रामीण से कांग्रेस प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू ने ग्राम पाऊवारा में किया मतदान

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने किया मतदान

दुर्ग: गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू पहुंचे मतदान केंद्र ,ग्राम पाऊवारा के बूथ क्रमांक 213 में किया मतदान, गृहमंत्री परिवार के साथ किया मतदान, दुर्ग ग्रामीण के प्रत्याशी है ताम्रध्वज साहू

08:36 November 17

कोरबा जिले के वनांचल गांव कोरकोमा में बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे वोट डालने

कोरबा के वनांचल में वोट देने लाइन

कोरबा के आदिवासी जनजाति बाहुल्य क्षेत्र कोरकोमा में सुबह 6 बजे से मतदान केंद्र में पहुंचकर अपनी लाइन में लग गए.

08:33 November 17

वोट देने से पहले संकट मोचन मंदिर पहुंचे अरुण साव

लोरमी से भाजपा प्रत्याशी अरुण साव मतदान करने से पहले बिलासपुर के संकटमोचन हनुमान मंदिर पहुंचे. साव ने भाजपा की जीत का दावा किया.

08:29 November 17

रायगढ़ में सुबह से लगी वोटर्स की लाइन

रायगढ़ जिले के चार विधानसभा क्षेत्रों में 1085 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इस मतदान में 40340 कर्मचारी लगाए गए हैं वही 10 प्रतिशत रिजर्व में रखे गए हैं. 108 सेक्टर ऑफिसर लगे हैं. हर विधानसभा क्षेत्र में 10,10 आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं जहां हर तरह की सुविधा उपलब्ध है. 10,10 संगवारी मतदान केंद्र बनाए गए है जहां की सभी पोलिंग कर्मचारी महिलाए है. दिव्यांग मतदान केंद्र और युवा मतदान केंद्र भी बनाए गए हैं. जिले में 352 मतदान केंद्र संवेदनशील है जिसकी निगरानी पुलिस कर रही है. जिले में 29 तृतीय लिंग के मतदाता है। रायगढ़ में 2 लाख53 हजार 84 मतदाता है. लैलूंगा में 2 लाख 1 हजार 130 मतदाता है. खरसिया विधानसभा में 2 लाख 10 हजार 510 मतदाता है वही धरमजयगढ़ में 2 लाख 7 हजार 690 मतदाता है.

08:17 November 17

रायपुर मतदान केंद्रों में वोटर्स की भारी भीड़

रायपुर में मतदान केंद्रों में दूसरे चरण के लिए वोटिंग सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है. वोटिंग शुरू होते ही मतदान केंद्रों में काफी भीड़ देखने को मिल रही है. बुजुर्ग, युवा, पुरुष महिलाएं वोट देने पहुंच रहे हैं.

08:04 November 17

धमतरी से भाजपा प्रत्याशी रंजना साहू पहुंची मतदान केंद्र

धमतरी से भाजपा प्रत्याशी रंजना साहू पहुंची मतदान केंद्र. अपने परिवार और समर्थकों के साथ मतदान करने पहुंची. बिरेतरा गांव के मतदान केंद्र क्रमांक 20 में करेगी मतदान.

08:00 November 17

छत्तीसगढ़ की सभी 70 सीटों पर मतदान

छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण में 8 बजे से 69 विधानसभा सीटों पर मतदान शुरू हो गया है. गरियाबंद जिले के बिंद्रानवागढ़ विधानसभा के 9 मतदान केंद्रों में सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई थी. बाकी की 69 सीटों पर मतदान शुरू हो गया है.

07:35 November 17

कोटा विधानसभा क्षेत्र के मतदान क्रमांक 30 में EVM खराब

पेंड्रा में मतदान की प्रक्रिया शुरू होने के पहले मॉक ड्रिल कराई गई. जिसमें कोटा विधानसभा क्षेत्र के मतदान क्रमांक 30 और शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला के क्रमांक 2 पेंड्रा में वीवीपैड में तकनीकी समस्या देखने को मिली. इसके बाद तुरंत इसकी सूचना अधिकारियों की दी गई. जिसके कुछ देर बाद रिजर्व वीवीपैड लगाया गया.

07:05 November 17

बिंद्रानवागढ़ विधानसभा के नौ मतदान केंद्रों में मतदान शुरू

छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है. गरियाबंद की बिंद्रानवागढ़ विधानसभा के नौ मतदान केंद्रों - कमारभौदी, आमोरा, ओढ़, बड़े गोबरा, गनवारगांव, गरीबा, नागेश, साहबिनकछार और कोडोमाली में मतदान 7 बजे से शुरू हो गया है. इसके अलावा बिंद्रानवागढ़ के बाकी मतदान केंद्रों सहित 69 विधानसभा सीटों पर सुबह 8 बजे से मतदान शुरू होगा.

06:20 November 17

Chhattisgarh Election Second Phase Voting Live updates

छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के चुनाव के लिए मतदान आज होगा. दूसरे चरण के मतदान के लिए 18800 से अधिक मतदान केंद्र बनाए गए हैं. प्रदेश की 70 सीटों पर 958 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी. गरियाबंद की बिंद्रानवागढ़ विधानसभा में सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू होगी जो दोपहर 3 बजे तक चलेगी. बाकी के 69 विधानसभा में सुबह 8 बजे से मतदान शुरू होगा जो शाम 5 बजे तक चलेगा. दूसरे चरण के मतदान के दौरान राज्य के एक करोड़ 63 लाख 14 हजार 479 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें 81 लाख 41 हजार 624 पुरुष मतदाता, 81 लाख 72 हजार 171 महिला मतदाता और 684 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं. 18-19 साल के 5,64,968 मतदाता भी अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 1,30,909 है. 80 वर्ष आयु वर्ग के 1,58,254 मतदाता और 100 वर्ष से ज्यादा उम्र के 2,161 मतदाता हैं. CG Election 2023

20:05 November 17

छत्तीसगढ़ चुनाव का दूसरा चरण, 68 फीसदी से ज्यादा हुई वोटिंग

छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान खत्म हो गया है. पूरे प्रदेश की 70 सीटों पर 68 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ है

17:26 November 17

कोटा विधानसभा: पोलिंग बूथ क्रमांक 25 में 2 बार ईवीएम खराब होने से वोटर्स परेशान

गौरेला पेंड्रा मरवाही की कोटा विधानसभा के मतदान केन्द्र क्रमांक 25 में 2 बार ईवीएम खराब होने से मतदाताओं की लंबी कतार लग गई.

15:56 November 17

छत्तीसगढ़ में 3 बजे तक 55. 31 प्रतिशत मतदान

छत्तीसगढ़ में 3 बजे तक 55 प्रतिशत से ज्यादा वोटिंग हुई है.

15:28 November 17

कसडोल में वोट देने लाइन में खड़ी महिला मतदाता की हार्ट अटैक से मौत

बलौदाबाजार जिले के कसडोल विधानसभा क्षेत्र में वोट देने लाइन में खड़ी महिला मतदाता की हार्ट अटैक से मौत हो गई. इसके बाद भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच जमकर बवाल मच गया. दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं ने मतदान केंद्र के बाहर मारपीट शुरू कर दी.

14:40 November 17

छत्तीसगढ़ में दोपहर 1 बजे तक 37.87 प्रतिशत मतदान

छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान: दोपहर 1 बजे तक 37.87 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.

13:17 November 17

पाटन विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी सीएम भूपेश बघेल ने डाला वोट, लाइन में लग कर अपनी बारी का किया इंतजार

सीएम भूपेश बघेल ने पाटन में डाला वोट

पाटन विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी और छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल ने पाटन के कुरूदडीह में मतदान किया. सीएम अपने पूरे परिवार के साथ वोट डालने पहुंचे और वोट डाला. एक वोटर की तरह भूपेश बघेल ने आम जनता के साथ लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार किया और जब उनका नंबर आया तब वोट डाला.

13:15 November 17

राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने पत्नी के साथ डाला वोट, सेल्फी भी ली

छत्तीसगढ़ के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन और प्रथम महिला सुप्रभा हरिचंदन ने सिहावा भवन सिविल लाइन्स स्थित आदर्श मतदान केंद्र पहुंच कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. राज्यपाल ने प्रदेश के सभी मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की. मतदान के बाद राज्यपाल ने सेल्फी जोन में फोटो भी खिंचाई.

13:02 November 17

कोटा विधायक रेणु जोगी और अमित जोगी ने डाला वोट

अमित जोगी और रेणु जोगी ने किया मतदान

गौरेला पेण्ड्रा मरवाही: जेसीसीजे के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी व राष्ट्रीय अध्यक्ष व कोटा विधायक रेणु जोगी ने किया मतदान. कोटा विधानसभा के मतदान केंद्र क्रमांक 09 सारबहरा में पहुंचकर जोगी परिवार ने मतदान किया.

12:28 November 17

छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने परिवार के साथ किया मतदान

टीएस सिंहदेव ने किया मतदान

छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम और अंबिकापुर से कांग्रेस प्रत्याशी टीएस सिंहदेव ने अंबिकापुर में वोट डाला. परिवार के साथ सिंहदेव मतदान केंद्र पहुंचे और वोट किया.

12:25 November 17

छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के जस्टिस संजय अग्रवाल ने बिलासपुर में परिवार के साथ डाला वोट

बिलासपुर छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के जस्टिस संजय अग्रवाल ने अपने परिवार के साथ मतदान किया. छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में वरिष्ठ जज के रूप में जस्टिस संजय अग्रवाल कार्यरत है. लोकतंत्र के इस पर्व में उन्होंने अपनी सहभागिता निभाते हुए अपने साथ अपने पूरे परिवार का मतदान कराया. बिलासपुर के सरकंडा साइंस कालेज के मतदान केंद्र में किया अपने मत का प्रयोग.

12:25 November 17

रामानुजगंज विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार रामविचार नेताम ने किया मतदान

बलरामपुर जिले की रामानुजगंज विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार रामविचार नेताम ने परिवार सहित किया मतदान.

12:10 November 17

छत्तीसगढ़ की 70 विधानसभा सीटों पर 11:00 बजे तक 19.67 प्रतिशत मतदान

छत्तीसगढ़ की 70 विधानसभा सीटों पर मतदान चल रहा है. 11:00 बजे तक 19.67 प्रतिशत मतदान हुआ है.

11:57 November 17

सूरजपुर विधानसभा चुनाव: शिवनंदनपुर वार्ड 16 में चुनाव बहिष्कार, पोलिंग बूथ 193 की ईवीएम की टूटी बटन, पोलिंग बूथ 168 की ईवीएम खराब

सूरजपुर: जिले की तीनों विधानसभा में मतदान चल रहा है. भटगांव विधानसभा के शिवनंदनपुर के वार्ड 16 में खस्ताहाल सड़क और गंदगी से परेशान वार्डवासियों ने चुनाव बहिष्कार कर दिया है. प्रतापपुर विधानसभा के पोलिंग बूथ 193 की ईवीएम की बटन टूट गई जिससे 45 मिनट तक वोटिंग प्रभावित रहा. दूसरी मशीन लेकर अधिकारी मतदान केंद्र पहुंचे जिसके बाद वोटिंग शुरू हुई. भटगांव विधानसभा के पोलिंग बूथ 168 की ईवीएम भी खराब हो गई.

11:00 November 17

लोरमी बीजेपी प्रत्याशी अरुण साव और JCCJ प्रत्याशी सागर सिंह के बीच बहस

मुंगेली: लोरमी के बूथ नंबर 92 में हुआ विवाद. जेसीसीजे प्रत्याशी सागर सिंह की अरुण साव और बीजेपी नेताओं से हुई बहस. 100 मीटर परिक्षेत्र में पाम्पलेट लेकर बैठे थे भाजपाई. JCCJ प्रत्याशी सागर सिंह ने जताई आपत्ति.

10:32 November 17

खल्लारी विधानसभा के ग्राम बेलर के ग्रामीणों ने किया चुनाव बहिष्कार

महासमुंद के खल्लारी विधानसभा के ग्राम बेलर के ग्रामीणों ने विधानसभा चुनाव का किया बहिष्कार.. बेलर के मतदान केंद्र को बिना सूचना के ग्राम हरदी मे शिफ्ट करने से नाराज ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार किया. ग्रामीणों मतदान नहीं करने के नारे भी लगाने लगे. प्रशासन गांव वालों को मनाने में जुटा.

10:26 November 17

रायपुर पश्चिम विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी राजेश मूणत ने परिवार सहित किया मतदान

पश्चिम विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी राजेश मूणत ने परिवार सहित किया मतदान. मतदान करने के बाद उन्होंने कहा कि इस सरकार से लोग अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं, आने वाली सरकार भाजपा की बनेगी, लोगों का अच्छा रुझान और उत्साह देखने को मिल रहा है.

09:45 November 17

छत्तीसगढ़ में 70 विधानसभा सीटों पर 9 बजे तक 5.71 प्रतिशत मतदान

छत्तीसगढ़ 70 विधानसभा सीटों पर 9:00 बजे तक 5.71 प्रतिशत मतदान हुआ है. दुर्ग जिले की 6 विधानसभा में 9 बजे तक वोटिंग प्रतिशत ऐसा रहा.

बालोद 5.11 प्रतिशत

बलौदा बाजार भाटापारा 5.89

बलरामपुर 7.0

बेमेतरा 8.22

बिलासपुर 4.44

धमतरी 4.27

दुर्ग 5.49

गरियाबंद 10.50

गौरेला पेंड्रा मरवाही 5.95

जांजगीर चंपा 5.74

जशपुर 5.83

कोरबा 6.46

कोरिया 5.51

महासमुंद 6.09

महेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर 5.36

मुंगेली 3.49

रायगढ़ 5.13

रायपुर 6.54

शक्ति 2.69

सारंगढ़ भिलाईगढ़ 5.50

सूरजपुर 6.01

सरगुजा 5.56

अहिवारा -6.91 प्रतिशत, भिलाई नगर -5.85 प्रतिशत, दुर्ग शहर -3.65 प्रतिशत, दुर्ग ग्रामीण -7.25 प्रतिशत, पाटन -5.78 प्रतिशत, वैशाली नगर -3.75 प्रतिशत मतदान हुआ है.CG Election 2023

09:28 November 17

कोटा विधानसभा में बीमार बुजुर्ग वोट डालने पहुंचे मतदान केंद्र

गौरेला पेंड्रा मरवाही में कोटा विधानसभा से दिलचस्प तस्वीरें सामने आई है. यहां 79 साल के बीमार बुजुर्ग मतदाता व्हीलचेयर पर अपने वोट का इस्तेमाल करने पहुंचे.बुजुर्ग मतदाता ने कहा कि मतदान इसलिए आवश्यक है कि अच्छे लोग सरकार में और विधानसभा में पहुंचे इसलिए वह अपने मताधिकार का उपयोग करने पहुंचे हैं. CG Election 2023

09:27 November 17

जिस स्कूल में पढ़ाई की उसी स्कूल में मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने डाला वोट

राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने अपना वोट डाल दिया. जयसिंह ने जिस स्कूल में पढ़ाई की उसी स्कूल में मतदान किया. मंत्री ने दावा किया कि छत्तीसगढ़ में प्रचंड बहुमत से कांग्रेस की सरकार बन रही है. कोरबा विधानसभा के साथ यहां की चारों सीट भी हम जीत रहे हैं. लोगों में मतदान को लेकर भारी उत्साह है.

09:13 November 17

रायगढ़ में मतदान क्रमांक 16 में EVM खराब

रायगढ़: मतदान क्रमांक 16 शासकीय प्राथमिक पूर्व माध्यमिक विद्यालय राजीव नगर में ईवीएम खराब. EVM खराब होने से मतदाता परेशान है. अधिकारियों ने कहा कि अभी कुछ समय और लग सकता है यदि मशीन नहीं बनती है तो दूसरा ईवीएम मशीन लगाया जाएगा.

09:04 November 17

जांजगीर चांपा से भाजपा प्रत्याशी नारायण चंदेल ने किया मतदान, सभी से की वोट देने की अपील

जांजगीर चांपा से भाजपा प्रत्याशी और नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने नैला चौहान पारा में मतदान किया.

08:53 November 17

ओपी चौधरी ने किया मतदान, लोगों से की वोट डालने की अपील

रायगढ़ से भाजपा प्रत्याशी ओपी चौधरी ने भी अपना वोट डाला. चौधरी ने लोगों से लोकतंत्र के तिहार में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने की मांग सभी से की.

08:38 November 17

दुर्ग ग्रामीण से कांग्रेस प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू ने ग्राम पाऊवारा में किया मतदान

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने किया मतदान

दुर्ग: गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू पहुंचे मतदान केंद्र ,ग्राम पाऊवारा के बूथ क्रमांक 213 में किया मतदान, गृहमंत्री परिवार के साथ किया मतदान, दुर्ग ग्रामीण के प्रत्याशी है ताम्रध्वज साहू

08:36 November 17

कोरबा जिले के वनांचल गांव कोरकोमा में बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे वोट डालने

कोरबा के वनांचल में वोट देने लाइन

कोरबा के आदिवासी जनजाति बाहुल्य क्षेत्र कोरकोमा में सुबह 6 बजे से मतदान केंद्र में पहुंचकर अपनी लाइन में लग गए.

08:33 November 17

वोट देने से पहले संकट मोचन मंदिर पहुंचे अरुण साव

लोरमी से भाजपा प्रत्याशी अरुण साव मतदान करने से पहले बिलासपुर के संकटमोचन हनुमान मंदिर पहुंचे. साव ने भाजपा की जीत का दावा किया.

08:29 November 17

रायगढ़ में सुबह से लगी वोटर्स की लाइन

रायगढ़ जिले के चार विधानसभा क्षेत्रों में 1085 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इस मतदान में 40340 कर्मचारी लगाए गए हैं वही 10 प्रतिशत रिजर्व में रखे गए हैं. 108 सेक्टर ऑफिसर लगे हैं. हर विधानसभा क्षेत्र में 10,10 आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं जहां हर तरह की सुविधा उपलब्ध है. 10,10 संगवारी मतदान केंद्र बनाए गए है जहां की सभी पोलिंग कर्मचारी महिलाए है. दिव्यांग मतदान केंद्र और युवा मतदान केंद्र भी बनाए गए हैं. जिले में 352 मतदान केंद्र संवेदनशील है जिसकी निगरानी पुलिस कर रही है. जिले में 29 तृतीय लिंग के मतदाता है। रायगढ़ में 2 लाख53 हजार 84 मतदाता है. लैलूंगा में 2 लाख 1 हजार 130 मतदाता है. खरसिया विधानसभा में 2 लाख 10 हजार 510 मतदाता है वही धरमजयगढ़ में 2 लाख 7 हजार 690 मतदाता है.

08:17 November 17

रायपुर मतदान केंद्रों में वोटर्स की भारी भीड़

रायपुर में मतदान केंद्रों में दूसरे चरण के लिए वोटिंग सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है. वोटिंग शुरू होते ही मतदान केंद्रों में काफी भीड़ देखने को मिल रही है. बुजुर्ग, युवा, पुरुष महिलाएं वोट देने पहुंच रहे हैं.

08:04 November 17

धमतरी से भाजपा प्रत्याशी रंजना साहू पहुंची मतदान केंद्र

धमतरी से भाजपा प्रत्याशी रंजना साहू पहुंची मतदान केंद्र. अपने परिवार और समर्थकों के साथ मतदान करने पहुंची. बिरेतरा गांव के मतदान केंद्र क्रमांक 20 में करेगी मतदान.

08:00 November 17

छत्तीसगढ़ की सभी 70 सीटों पर मतदान

छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण में 8 बजे से 69 विधानसभा सीटों पर मतदान शुरू हो गया है. गरियाबंद जिले के बिंद्रानवागढ़ विधानसभा के 9 मतदान केंद्रों में सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई थी. बाकी की 69 सीटों पर मतदान शुरू हो गया है.

07:35 November 17

कोटा विधानसभा क्षेत्र के मतदान क्रमांक 30 में EVM खराब

पेंड्रा में मतदान की प्रक्रिया शुरू होने के पहले मॉक ड्रिल कराई गई. जिसमें कोटा विधानसभा क्षेत्र के मतदान क्रमांक 30 और शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला के क्रमांक 2 पेंड्रा में वीवीपैड में तकनीकी समस्या देखने को मिली. इसके बाद तुरंत इसकी सूचना अधिकारियों की दी गई. जिसके कुछ देर बाद रिजर्व वीवीपैड लगाया गया.

07:05 November 17

बिंद्रानवागढ़ विधानसभा के नौ मतदान केंद्रों में मतदान शुरू

छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है. गरियाबंद की बिंद्रानवागढ़ विधानसभा के नौ मतदान केंद्रों - कमारभौदी, आमोरा, ओढ़, बड़े गोबरा, गनवारगांव, गरीबा, नागेश, साहबिनकछार और कोडोमाली में मतदान 7 बजे से शुरू हो गया है. इसके अलावा बिंद्रानवागढ़ के बाकी मतदान केंद्रों सहित 69 विधानसभा सीटों पर सुबह 8 बजे से मतदान शुरू होगा.

06:20 November 17

Chhattisgarh Election Second Phase Voting Live updates

छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के चुनाव के लिए मतदान आज होगा. दूसरे चरण के मतदान के लिए 18800 से अधिक मतदान केंद्र बनाए गए हैं. प्रदेश की 70 सीटों पर 958 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी. गरियाबंद की बिंद्रानवागढ़ विधानसभा में सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू होगी जो दोपहर 3 बजे तक चलेगी. बाकी के 69 विधानसभा में सुबह 8 बजे से मतदान शुरू होगा जो शाम 5 बजे तक चलेगा. दूसरे चरण के मतदान के दौरान राज्य के एक करोड़ 63 लाख 14 हजार 479 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें 81 लाख 41 हजार 624 पुरुष मतदाता, 81 लाख 72 हजार 171 महिला मतदाता और 684 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं. 18-19 साल के 5,64,968 मतदाता भी अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 1,30,909 है. 80 वर्ष आयु वर्ग के 1,58,254 मतदाता और 100 वर्ष से ज्यादा उम्र के 2,161 मतदाता हैं. CG Election 2023

Last Updated : Nov 17, 2023, 8:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.