रायपुर: छतीसगढ़ में ईडी की कार्रवाई देर रात तक चली. प्रदेश में ईडी ने कुल 9 लोगों के घरों में सोमवार की तड़के सुबह दबिश दी. जिसमे से 8 लोगों के यहां देर रात तक कार्रवाई जारी रही. जबकि श्रम विभाग के अध्यक्ष सन्नी अग्रवाल के घर अब भी कार्रवाई जारी है. ईडी कार्रवाई के बीच कुछ जगहों पर तनाव की स्थिति भी निर्मित हुई है. क्योंकि ईडी ने जिनके घर छापा मारा है. वे सभी कांग्रेस के बड़े नेता है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन से ठीक पहले छापा पड़ने से कांग्रेसी आग बबूला है. उन्होंने आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार के इशारे पर ईडी काम कर रही रही है. मोदी सरकार अधिवेशन से घबरा रही है. इसलिए ईडी का सहारा ले रही है.
-
लड़े थे.. लड़े हैं.. लड़ेंगे..
— Devendra Yadav (@Devendra_1925) February 20, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद
राहुल गांधी जिंदाबाद
भूपेश बघेल जिंदाबाद@RahulGandhi @bhupeshbaghel pic.twitter.com/7JLGAWHQTI
">लड़े थे.. लड़े हैं.. लड़ेंगे..
— Devendra Yadav (@Devendra_1925) February 20, 2023
कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद
राहुल गांधी जिंदाबाद
भूपेश बघेल जिंदाबाद@RahulGandhi @bhupeshbaghel pic.twitter.com/7JLGAWHQTIलड़े थे.. लड़े हैं.. लड़ेंगे..
— Devendra Yadav (@Devendra_1925) February 20, 2023
कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद
राहुल गांधी जिंदाबाद
भूपेश बघेल जिंदाबाद@RahulGandhi @bhupeshbaghel pic.twitter.com/7JLGAWHQTI
छापे के दौरान हंगामा: छत्तीसगढ़ में ईडी की कार्रवाई के दौरान जिन नेताओं के घर छापे पड़े, बड़ी संख्या में कांग्रेसी उनके घर के बाहर ही धरने पर बैठ गए और जमकर ईडी की कार्रवाई के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. रायपुर में कांग्रेस प्रवक्ता के घर करीब 9 बजे जांच पूरी हुई. इस बीच जमकर हंगामा भी हुआ. क्योंकि ईडी कांग्रेस प्रवक्ता को अपने साथ ले जाना चाहती थी. लेकिन विधायक विकास उपाध्याय और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ईडी का रास्ता रोक दिया. इस दौरान जमकर बहस और नोंकझोंक भी हुई. इसके बावजूद ईडी कांग्रेस प्रवक्ता को अपने साथ ले जाने में कामयाब हो गई. उसके बाद विधायक विकास भी कार्यकर्ताओं के साथ ईडी दफ्तर पहुंच गए और नारेबाजी करने लगे.
ED raids against Congress leader : कांग्रेस प्रवक्ता आरपी सिंह को उठा ले गई ईडी, जमकर हुआ हंगामा !
भिलाई में ईडी की कार्रवाई विधायक देवेंद्र यादव के घर रात करीब डेढ़ बजे तक जारी रही. ED ने करीब 18 घंटे तक विधायक से पूछताछ की. ईडी विधायक के भाई के हाउसिंह बोर्ड कॉलोनी भी पहुंची और रात करीब 12 बजे तक वहां भी कार्रवाई की. पूरी कार्रवाई के दौरान कार्यकर्ता यादव के घर के बाहर नारेबाजी करते रहे. कार्रवाई के बाद विधायक जैसे ही अपने घर से बाहर आए उनके समर्थकों ने उन्हें कंधों पर बिठा लिया. जिस पर देवेंद्र यादव भी सीना ठोकते और समर्थकों का अभिवादन करते दिखाई दिए.
इनके यहां अब भी जारी है कार्रवाई: छत्तीसगढ़ में ईडी ने कुल 9 लोगों के घर दबिश दी. श्रम विभाग के अध्यक्ष सन्नी अग्रवाल के घर अब भी कार्रवाई जारी है. वहीं भिलाई विधायक देवेंद्र यादव, बिलाईगढ़ विधायक चंद्रदेव राय, कांग्रेस प्रदेश कोषाध्यक्ष राम गोपाल अग्रवाल, कांग्रेस प्रवक्ता आरपी सिंह, प्रभारी महामंत्री प्रदेश कांग्रेस रवि घोष, कांग्रेस नेता गिरीश देवांगन, अकाउंटेंट देवेंद्र डड़सेना और कांग्रेस के युवा नेता विनोद तिवारी के घर देर रात तक कार्रवाई जारी रही.