रायपुर: छत्तीसगढ़ में 18 अप्रैल मंगलवार को कोरोना की तूफानी रफ्तार देखने को मिली. एक दिन में पूरे राज्य से 531 नए मरीजों की पहचान हुई है. जो अप्रैल महीने का सबसे बड़ा आंकड़ा है. इससे पहले सोमवार को 476 कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे. मंगलवार को कुल चार लोगों की मौत कोरोना से हुई है. जबकि कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 24सौ के पार पहुंच गई है. स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या मंगलवार को 265 रही.
पॉजिटिविटी रेट आठ फीसदी के ऊपर: मंगलवार को कुल 6223 सैंपल की जांच की गई. जिसमें 531 लोग कोरोना संक्रमित हैं. पॉजिटिविटी रेट की बात करे तो यह 8.53 प्रतिशत रही. कोरोना संक्रमण का यह दर खतरे की घंटी है. अभी से लोगों को सचेत होने की जरूरत है. कोविड गाइडलाइन का पालन करने की जरूरत है. नहीं तो कोरोना की बढ़ती यह रफ्तार चिंताजनक साबित हो सकती है.
प्रदेश के 27 जिलों में मिले कोरोना के मरीज: राज्य के 27 जिलों में कोरोना के मरीज मिले हैं. सबसे ज्यादा 84 नए केस रायपुर से मिले हैं. उसके बाद राजनांदगांव से 52 करोना मरीज मिले हैं. दुर्ग से 30, बालोद से 24, बेमेतरा से 19, कवर्धा से 11, धमतरी से 16, बलौदाबाजार से 31, महासमुंद से 20, गरियाबंद से चार कोरोना संक्रमित मिले हैं. बिलासपुर से 38, रायगढ़ से 23, कोरबा से 10, जांजगीर से 8, जीपीएम से 2, सरगुजा से 38 और सूरजपुर से 30 नए कोरोा मरीजों की पहचान हुई है. इसके अलावा कोरिया से 14, बलरामपुर से 6, जशपुर से 4, बस्तर से 3, कांकेर से 32, बीजापुर से 17, दंतेवाड़ा से 11 कोविड मरीज मिले हैं. नारायणपुर से 1, सुकमा से 1और कोंडागांव से 2 संक्रमित मरीजों की पहचान की गई है.
ये भी पढ़ें: Covid in CG: 13 फीसदी से ज्यादा हुआ कोरोना संक्रमण दर, फिर भी लोगों के मन से गायब है महामारी का डर !
अप्रैल में कोरोना केसों ने बढ़ाई चिंता, ऐसे बढ़ा कोरोना का आंकड़ा
- एक अप्रैल, 35 मरीज संक्रमित
- दो अप्रैल, 22 पॉजिटिव केस
- तीन अप्रैल, 47 केसों की पहचान
- 4 अप्रैल, 48 नए मरीज मिले
- 5 अप्रैल, 59 मरीज
- 6 अप्रैल, 100 नए केस आए सामने
- 7 अप्रैल, 73 कोविड मरीज
- 8 अप्रैल, 81 कोरोना केस
- 9 अप्रैल, 52 मरीज
- 10 अप्रैल 93 केस
- 11 अप्रैल, 264 नए केसों की पहचान
- 12 अप्रैल, 326 मामले
- 13 अप्रैल, 370 केस
- 14 अप्रैल, 209 कोरोना केस
- 15 अप्रैल, 450 मरीजों की पहचान
- 16 अप्रैल, 135 केस
- 17 अप्रैल, 476 मरीज
- 18 अप्रैल, सबसे ज्यादा 531 मरीज मिले