ETV Bharat / bharat

छत्तीसगढ़ में कोरोना की खौफनाक रफ्तार, 326 नए कोरोना पेशेंट की पहचान, एक्टिव केस 900 के पार - कोविड केस

छत्तीसगढ़ में कोरोना केसों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. बीते दो दिनों में 590 कोविड मरीज प्रदेश में मिले हैं. इन आंकड़ों ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है. एक्टिव मरीजों की संख्या 900 के पार पहुंच गई है.

chhattisgarh corona update
छत्तीसगढ़ में कोरोना
author img

By

Published : Apr 13, 2023, 12:47 AM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना के फिगर डराने लगे हैं. ये आंकड़े चौथी लहर की दस्तक का खौफ पैदा कर रहे है. बुधवार को राज्य में 4381 सैंपल की जांच की गई. जिसमें 326 नए कोरोना केसों का खुलासा हुआ है. इसे जानकार कोरोना ब्लास्ट मान रहे हैं. राज्य में कुल एक्टिव मरीजों की बात करें तो, यह आंकड़ा 994 तक पहुंच गया है. बीते दो दिनों में 590 कोरोना मरीज मिले हैं. ये आंकड़े काफी चिंताजनक है. अब लोगों को हर हाल में कोविड गाइडलाइन का पालन करना होगा. नहीं तो छत्तीसगढ़ में स्थिति कोरोना के दूसरे और तीसरे लहर से भी भयावह हो सकती है.

पॉजिटिविटी रेट 7 फीसदी से ज्यादा हुई: पॉजिटिविटी रेट की बात की जाए तो, बुधवार को यह 7.44 फीसदी तक पहुंच गई है. आज 326 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ की पहचान हुई है. जबकि 59 मरीज रिकवर हुए हैं.

22 जिलों में कोरोना का प्रकोप: राज्य के 22 जिलों में कोरोना का प्रकोप है. बांकी जिलों में कोरोना के केसों की आज पहचान नहीं हुई है.पूरे स्टेट में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या हजार के पास पहुंच चुकी है. एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 994 तक पहुंचा है. जो कि काफी चिंताजनक है.

ये भी पढ़ें: corona: छत्तीसगढ़ में डेंजर हुआ कोरोना, एक दिन में मिले 264 नए मरीज, एक्टिव केसों की संख्या 700 के पार

रायपुर में मिले सबसे ज्यादा कोविड मरीज: बुधवार को रायपुर में सबसे ज्यादा कोविड मरीज मिले हैं. एक दिन में यहां 44 मरीज मिले हैं. जबकि राजनांदगांव में 31 कोविड पेशेंट मिले हैं. दुर्ग में 29 नए मरीजों की पहचान हुई है. बिलासपुर में 20, धमतरी में 22, सूरजपुर में 20, कांकेर में 24, बीजापुर में 21, दंतेवाड़ा में 11 और सरगुजा में 14 मरीज मिले हैं. इसके अलावा बलरामपुर में 1, नारायणपुर में 1, कोरिया में 7, बालोद में 7, बेमेतरा में 8, जांजगीर में 8, गरियाबंद में 9 और कोरबा में 9 करोना मरीजों की पहचान हुई है. ये आंकड़े सबसे ज्यादा चिंता पैदा कर रहे हैं.

अप्रैल में कोरोना की रफ्तार

  1. एक अप्रैल, 35 नए कोरोना केस
  2. दो अप्रैल को 22 कोरोना मरीज मिले
  3. तीन अप्रैल को 47 नए केसों की पहचान हुई
  4. 4 अप्रैल को 48 एक्टिव केस दर्ज किए गए
  5. 5 अप्रैल को 59 नए कोरोना मरीजों मिले
  6. 6 अप्रैल को कोरोना का आंकड़ा 102 तक पहुंच गया
  7. 7 अप्रैल को 73 कोविड केस आए
  8. 8 अप्रैल को 81 कोविड मरीज मिले
  9. 9 अप्रैल को 52 संक्रमितों की पहचान हुई.
  10. 10 अप्रैल को 93 कोरोना मरीज मिले
  11. 11 अप्रैल को 264 मरीज मिले
  12. 12 अप्रैल को यह आंकड़ा 326 तक जा पहुंचा

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना के फिगर डराने लगे हैं. ये आंकड़े चौथी लहर की दस्तक का खौफ पैदा कर रहे है. बुधवार को राज्य में 4381 सैंपल की जांच की गई. जिसमें 326 नए कोरोना केसों का खुलासा हुआ है. इसे जानकार कोरोना ब्लास्ट मान रहे हैं. राज्य में कुल एक्टिव मरीजों की बात करें तो, यह आंकड़ा 994 तक पहुंच गया है. बीते दो दिनों में 590 कोरोना मरीज मिले हैं. ये आंकड़े काफी चिंताजनक है. अब लोगों को हर हाल में कोविड गाइडलाइन का पालन करना होगा. नहीं तो छत्तीसगढ़ में स्थिति कोरोना के दूसरे और तीसरे लहर से भी भयावह हो सकती है.

पॉजिटिविटी रेट 7 फीसदी से ज्यादा हुई: पॉजिटिविटी रेट की बात की जाए तो, बुधवार को यह 7.44 फीसदी तक पहुंच गई है. आज 326 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ की पहचान हुई है. जबकि 59 मरीज रिकवर हुए हैं.

22 जिलों में कोरोना का प्रकोप: राज्य के 22 जिलों में कोरोना का प्रकोप है. बांकी जिलों में कोरोना के केसों की आज पहचान नहीं हुई है.पूरे स्टेट में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या हजार के पास पहुंच चुकी है. एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 994 तक पहुंचा है. जो कि काफी चिंताजनक है.

ये भी पढ़ें: corona: छत्तीसगढ़ में डेंजर हुआ कोरोना, एक दिन में मिले 264 नए मरीज, एक्टिव केसों की संख्या 700 के पार

रायपुर में मिले सबसे ज्यादा कोविड मरीज: बुधवार को रायपुर में सबसे ज्यादा कोविड मरीज मिले हैं. एक दिन में यहां 44 मरीज मिले हैं. जबकि राजनांदगांव में 31 कोविड पेशेंट मिले हैं. दुर्ग में 29 नए मरीजों की पहचान हुई है. बिलासपुर में 20, धमतरी में 22, सूरजपुर में 20, कांकेर में 24, बीजापुर में 21, दंतेवाड़ा में 11 और सरगुजा में 14 मरीज मिले हैं. इसके अलावा बलरामपुर में 1, नारायणपुर में 1, कोरिया में 7, बालोद में 7, बेमेतरा में 8, जांजगीर में 8, गरियाबंद में 9 और कोरबा में 9 करोना मरीजों की पहचान हुई है. ये आंकड़े सबसे ज्यादा चिंता पैदा कर रहे हैं.

अप्रैल में कोरोना की रफ्तार

  1. एक अप्रैल, 35 नए कोरोना केस
  2. दो अप्रैल को 22 कोरोना मरीज मिले
  3. तीन अप्रैल को 47 नए केसों की पहचान हुई
  4. 4 अप्रैल को 48 एक्टिव केस दर्ज किए गए
  5. 5 अप्रैल को 59 नए कोरोना मरीजों मिले
  6. 6 अप्रैल को कोरोना का आंकड़ा 102 तक पहुंच गया
  7. 7 अप्रैल को 73 कोविड केस आए
  8. 8 अप्रैल को 81 कोविड मरीज मिले
  9. 9 अप्रैल को 52 संक्रमितों की पहचान हुई.
  10. 10 अप्रैल को 93 कोरोना मरीज मिले
  11. 11 अप्रैल को 264 मरीज मिले
  12. 12 अप्रैल को यह आंकड़ा 326 तक जा पहुंचा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.