नई दिल्ली : भाजपा वैसे तो हमेशा से ही चुनावी मोड में रहती है लेकिन इन पांच राज्यों में एड़ी चोटी की जोर लगा रही है क्योंकि 2024 से पहले ये पांचों राज्य सत्ताधारी पार्टी के लिए बहुत जरूरी है. पांच चुनावी राज्यों में से सिर्फ मध्य प्रदेश में ही भाजपा की सरकार है.
छत्तीसगढ़ भाजपा प्रभारी ओम माथुर ( Chhattisgarh BJP in charge Om Mathur) ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता कांग्रेस शासन से त्रस्त है. उन्होंने कहा कि इस बार उन्हें पूरा विश्वास है कि जनता भाजपा को जीत दिलाएगी.
उन्होंने कहा कि बीजेपी एक चुनाव खत्म होते ही दूसरे चुनाव में लग जाती है. बूथ से लेकर ब्लॉक तक बीजेपी ने छत्तीसगढ़ में सारी तैयारी कर ली है. इस सवाल पर कि छत्तीसगढ़ में प्रदेश अध्यक्ष समेत चार सांसदों को चुनाव लड़ाया जा रहा? इसी तरह राजस्थान और मध्यप्रदेश में भी कई सांसद चुनाव लड़ रहे हैं, इसकी क्या वजह है?
ओम माथुर ने कहा कि ये पार्टी का निर्णय होता है और पार्टी विनिंग कैंडिडेट देखती है, कुछ आवाज जनता की भी आती है उसपर भी निर्णय लिए जाते हैं. इस सवाल पर कि छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री का चेहरा भाजपा ने नहीं दिया है. उन्होंने कहा कि हर चुनाव की अलग परिस्थितियां और भौगोलिक कारण होते हैं, जहां तक विपक्षी पार्टियों का सवाल है उन्होंने भी कोई चेहरा नहीं दिया. अलग अलग ही चुनाव लड़ रहे हैं. जहां तक सांसदों के चुनाव लड़ने की बात है हर चुनाव अलग होता है. इसके पीछे कोई खास वजह नहीं सिर्फ जीतना है. भाजपा छत्तीसगढ़ में पूरे बहुमत के साथ आएगी.
राजस्थान पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि गहलोत की सरकार जा रही है. जहां तक दम भरने की बात है लोकतंत्र में जीत का दम भरने के लिए सभी स्वतंत्र हैं लेकिन राजस्थान में भाजपा आ रही है.