ETV Bharat / bharat

Praggnanandhaa welcome in Chennai: शतरंज विश्व कप के रजत पदक विजेता प्रग्गनानंद का जोरदार स्वागत, सीएम ने दिए 30 लाख

तमिलनाडु की राजधानी में फिडे विश्व कप में रजत पदक जीतने वाले भारतीय शतरंज स्टार आर प्रज्ञानानंदा का स्वदेश पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया.

Chess World Cup silver medallist Praggnanandhaa returns to rousing welcome in Chennai
शतरंज विश्व कप के रजत पदक विजेता प्रग्गनानंद का चेन्नई में जोरदार स्वागत
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 30, 2023, 12:01 PM IST

Updated : Aug 30, 2023, 4:49 PM IST

चेन्नई: अजरबैजान के बाकू में फिडे विश्व कप 2023 में रजत पदक जीतने वाले भारतीय शतरंज ग्रैंडमास्टर रमेशबाबू प्रगनानंद का बुधवार को चेन्नई हवाई अड्डे पर पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया. हवाई अड्डे के बाहर, छात्र तिरंगा लहरा रहे थे और उनमें से कुछ ने भारतीय प्रतिभा का स्वागत करने के लिए 'विश्व कप उपविजेता' के बैनर पकड़े हुए थे.

भारत के शतरंज प्रतिभा आर प्रग्गनानंद ने अपने बल पर पूरे देश को गौरवान्वित किया है. उन्होंने कहा कि उन्हें 'वास्तव में बहुत अच्छा महसूस हो रहा है. भारतीय शतरंज ग्रैंडमास्टर ने संवाददाताओं से कहा, 'यह वास्तव में बहुत अच्छा लगता है. मुझे लगता है कि यह शतरंज के लिए अच्छा है. चेन्नई लौटने के बाद प्रगनानंद ने कहा, 'इतने सारे लोगों को यहां आते देखकर मैं बहुत खुश हूं और यह शतरंज के लिए अच्छा है.'

अखिल भारतीय शतरंज महासंघ के प्रतिनिधि और राज्य सरकार के प्रतिनिधि भारत के उभरते सितारे की देश वापसी का स्वागत करने के लिए हवाई अड्डे पर मौजूद थे. प्रगनानंद की बहन वैशाली अपने भाई का हवाई अड्डे पर जिस तरह का स्वागत हुआ, उसे देखकर बहुत खुश थी. वैशाली ने कहा, 'मैंने 10 साल पहले ऐसा कुछ देखा था, जब विश्वनाथन (आनंद) सर ने विश्व चैम्पियनशिप मैच जीता था. उनका शानदार स्वागत हुआ था. हम वास्तव में उनका स्वागत करने के लिए हवाई अड्डे पर गए थे. यह देखना आश्चर्यजनक है कि प्राग को भी वही प्यार मिल रहा है.

ये भी पढ़ें- मद्रास यूनिवर्सिटी में राष्ट्रपति मुर्मू बोलीं, शिक्षित महिलाएं अर्थव्यवस्था व समाज में कर सकती हैं बड़ा योगदान

फडे (FIDE) विश्व कप फाइनल मैच में प्रगनानंद ने विश्व नंबर एक मैग्नस कार्लसन के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया. हालाकि, कार्लसन ने अंतर्राष्ट्रीय शतरंज महासंघ विश्व कप का खिताब जीतने के लिए प्रगनानंद को हरा दिया और भारतीय शतरंज ग्रैंडमास्टर को 2023 FIDE विश्व कप के उपविजेता के पद से संतोष करना पड़ा. 18 वर्षीय भारतीय को इस बात से उम्मीद होगी कि उसने फिडे कैंडिडेट्स टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई कर लिया है.

स्टालिन ने फिडे विश्व कप उपविजेता प्रगनानंदा को 30 लाख का चेक सौंपा
भारतीय शतरंज स्टार और फिडे विश्व कप के उपविजेता आर. प्रगनानंदा ने बुधवार को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन से मुलाकात की. 18 साल के भारतीय ग्रैंडमास्टर आर प्रगनानंदा ने इतिहास रच दिया. वह शतरंज विश्व कप के फाइनल में पहुंच गए थे. पूरा देश उनके इस शानदार प्रदर्शन से खुश हैं. इस बीच प्रगनानंदा ने स्टालिन से मुलाकात की. इस दौरान शतरंज के जादूगर के माता-पिता, रमेश बाबू और नागलक्ष्मी और कोच आरबी रमेश भी उपस्थित थे.

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने शतरंज के इस स्टार खिलाड़ी को एक स्मृति चिन्ह और 30 लाख रुपये का चेक सौंपा. प्रगनानंदा, बुधवार को अजरबैजान से भारत पहुंचे हैं, जहां विश्व शतरंज चैंपियनशिप आयोजित की गई थी. युवा शतरंज स्टार का मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास पर स्वागत किया गया. विश्व के नंबर एक मैग्नस कार्लसन के साथ करीबी मुकाबले में हारने से पहले दोनों विश्व विजेता हिकारू नाकामुरा और फैबिया कारुना को हराने वाले प्रगनानंदा ने कहा कि वह चेन्नई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शानदार स्वागत और उसके बाद मुख्यमंत्री के आवास पर इस खास स्वागत से काफी खुश हैं.

चेन्नई पहुंचने पर मीडिया से बात करते हुए, प्रगनानंद ने कहा, 'बड़ी संख्या में लोगों को आते और शतरंज को पहचानते हुए देखकर मैं बहुत खुश और रोमांचित हूं. यह हमें बताता है कि शतरंज एक खेल के रूप में बढ़ रहा है.' उन्होंने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य विश्व कप के लिए क्वालीफाई करना था और वह इसे हासिल करके खुश हैं.

(एकस्ट्रा इनपुट-एजेंसी)

चेन्नई: अजरबैजान के बाकू में फिडे विश्व कप 2023 में रजत पदक जीतने वाले भारतीय शतरंज ग्रैंडमास्टर रमेशबाबू प्रगनानंद का बुधवार को चेन्नई हवाई अड्डे पर पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया. हवाई अड्डे के बाहर, छात्र तिरंगा लहरा रहे थे और उनमें से कुछ ने भारतीय प्रतिभा का स्वागत करने के लिए 'विश्व कप उपविजेता' के बैनर पकड़े हुए थे.

भारत के शतरंज प्रतिभा आर प्रग्गनानंद ने अपने बल पर पूरे देश को गौरवान्वित किया है. उन्होंने कहा कि उन्हें 'वास्तव में बहुत अच्छा महसूस हो रहा है. भारतीय शतरंज ग्रैंडमास्टर ने संवाददाताओं से कहा, 'यह वास्तव में बहुत अच्छा लगता है. मुझे लगता है कि यह शतरंज के लिए अच्छा है. चेन्नई लौटने के बाद प्रगनानंद ने कहा, 'इतने सारे लोगों को यहां आते देखकर मैं बहुत खुश हूं और यह शतरंज के लिए अच्छा है.'

अखिल भारतीय शतरंज महासंघ के प्रतिनिधि और राज्य सरकार के प्रतिनिधि भारत के उभरते सितारे की देश वापसी का स्वागत करने के लिए हवाई अड्डे पर मौजूद थे. प्रगनानंद की बहन वैशाली अपने भाई का हवाई अड्डे पर जिस तरह का स्वागत हुआ, उसे देखकर बहुत खुश थी. वैशाली ने कहा, 'मैंने 10 साल पहले ऐसा कुछ देखा था, जब विश्वनाथन (आनंद) सर ने विश्व चैम्पियनशिप मैच जीता था. उनका शानदार स्वागत हुआ था. हम वास्तव में उनका स्वागत करने के लिए हवाई अड्डे पर गए थे. यह देखना आश्चर्यजनक है कि प्राग को भी वही प्यार मिल रहा है.

ये भी पढ़ें- मद्रास यूनिवर्सिटी में राष्ट्रपति मुर्मू बोलीं, शिक्षित महिलाएं अर्थव्यवस्था व समाज में कर सकती हैं बड़ा योगदान

फडे (FIDE) विश्व कप फाइनल मैच में प्रगनानंद ने विश्व नंबर एक मैग्नस कार्लसन के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया. हालाकि, कार्लसन ने अंतर्राष्ट्रीय शतरंज महासंघ विश्व कप का खिताब जीतने के लिए प्रगनानंद को हरा दिया और भारतीय शतरंज ग्रैंडमास्टर को 2023 FIDE विश्व कप के उपविजेता के पद से संतोष करना पड़ा. 18 वर्षीय भारतीय को इस बात से उम्मीद होगी कि उसने फिडे कैंडिडेट्स टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई कर लिया है.

स्टालिन ने फिडे विश्व कप उपविजेता प्रगनानंदा को 30 लाख का चेक सौंपा
भारतीय शतरंज स्टार और फिडे विश्व कप के उपविजेता आर. प्रगनानंदा ने बुधवार को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन से मुलाकात की. 18 साल के भारतीय ग्रैंडमास्टर आर प्रगनानंदा ने इतिहास रच दिया. वह शतरंज विश्व कप के फाइनल में पहुंच गए थे. पूरा देश उनके इस शानदार प्रदर्शन से खुश हैं. इस बीच प्रगनानंदा ने स्टालिन से मुलाकात की. इस दौरान शतरंज के जादूगर के माता-पिता, रमेश बाबू और नागलक्ष्मी और कोच आरबी रमेश भी उपस्थित थे.

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने शतरंज के इस स्टार खिलाड़ी को एक स्मृति चिन्ह और 30 लाख रुपये का चेक सौंपा. प्रगनानंदा, बुधवार को अजरबैजान से भारत पहुंचे हैं, जहां विश्व शतरंज चैंपियनशिप आयोजित की गई थी. युवा शतरंज स्टार का मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास पर स्वागत किया गया. विश्व के नंबर एक मैग्नस कार्लसन के साथ करीबी मुकाबले में हारने से पहले दोनों विश्व विजेता हिकारू नाकामुरा और फैबिया कारुना को हराने वाले प्रगनानंदा ने कहा कि वह चेन्नई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शानदार स्वागत और उसके बाद मुख्यमंत्री के आवास पर इस खास स्वागत से काफी खुश हैं.

चेन्नई पहुंचने पर मीडिया से बात करते हुए, प्रगनानंद ने कहा, 'बड़ी संख्या में लोगों को आते और शतरंज को पहचानते हुए देखकर मैं बहुत खुश और रोमांचित हूं. यह हमें बताता है कि शतरंज एक खेल के रूप में बढ़ रहा है.' उन्होंने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य विश्व कप के लिए क्वालीफाई करना था और वह इसे हासिल करके खुश हैं.

(एकस्ट्रा इनपुट-एजेंसी)

Last Updated : Aug 30, 2023, 4:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.