मुंबई: चेक बाउंस मामले में जमानत मिलने के बाद 25 साल से फरार चल रहे 62 वर्षीय आरोपी को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है (Cheque bounce case). आरोपी अहमद अली पटेल को गुजरात के भरूच से गिरफ्तार किया गया है. एक कैमरा कंपनी से धोखाधड़ी के मामले में आरोपी के खिलाफ रफी अहमद किदवई पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया था. कैमरा कंपनी को दिया 50 हजार का चेक बाउंस हो गया था.
इस संबंध में पुलिस ने बताया कि फर्जी चेक मामले में रफी अहमद किदवई मार्ग पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया था. जिस समय अहमद अली पटेल ने ठगी की उसकी उम्र करीब 37 साल थी. आरोपी अहमद अली पटेल ने 40 कैमरे खरीदने के लिए एक कैमरा कंपनी को 50 हजार का चेक दिया था. उसके बाद चेक बाउंस होने पर कैमरा कंपनी के मालिक ने उसके खिलाफ रफी अहमद किदवई मार्ग पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया.
पुलिस के मुताबिक आरोपी अहमद अली पटेल को गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन जमानत पर छूटने के बाद वह कोर्ट में सुनवाई के दौरान गैरहाजिर रहा. कुछ दिन बाद पुलिस को सूचना मिली कि वह फरार हो गया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी अहमद अली पटेल पिछले 25 साल से फरार चल रहा था. हाल ही में पुलिस को सूचना मिली कि वह गुजरात के भरूच जिले के अछोड़ का रहने वाला है.
बाद में मुंबई पुलिस की एक टीम गुजरात के भरूच पहुंची और गुजरात पुलिस की मदद से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. इस तरह मुंबई पुलिस ने 25 साल से फरार चल रहे आरोपी अहमद अली पटेल को गुजरात से गिरफ्तार कर लिया है.
पढ़ें- Cheque bounce case: चेक बाउंस केस में कांग्रेस नेता वाईएसवी दत्ता के खिलाफ वारंट जारी