ETV Bharat / bharat

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत पर फ़िल्म बनाने के नाम पर हुई ठगी - making film on death of sushant singh rajput in noida

नोएडा के थाना सेक्टर-39 क्षेत्र में कुछ लोगों ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के नाम पर फिल्म बनाने के नाम पर होटल बुक किया और लगभग एक साल तक उसी होटल में रहे. उन्होंने किराया देते समय होटल मालिक के साथ धोखाधड़ी की. बाद में उन्होंने एक चेक दिया जो कि बाउंस हो गया. इस मामले में होटल के मालिक ने चार लोगों के खिलाफ नोएडा थाना सेक्टर 39 में नामजद मुकदमा दर्ज करवाया है. इस मामले में नोएडा सेक्टर 39 थाना प्रभारी राजीव बालियान ने बताया कि यह मामला काफी पुराना है.

cheating-on-name-of-making-film-on-death-of-sushant-singh-rajput-in-noida
cheating-on-name-of-making-film-on-death-of-sushant-singh-rajput-in-noida
author img

By

Published : Jun 5, 2022, 10:30 PM IST

Updated : Jun 5, 2022, 10:46 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के नाम पर लाखों की ठगी का मामला सामने आया है. इसमें अभिनेता सुशांत के नाम पर एक फिल्म बनाने के बहाने आठ लाख रुपये की ठगी की गई है. इस मामले में एक होटल के मालिक ने चार लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा नोएडा के थाना सेक्टर 39 में दर्ज करवाया है, जिसमें पुलिस मामले की जांच करने में लगी हुई है. मामला न्यायालय के आदेश पर लिखा गया है.

नोएडा के थाना सेक्टर-39 क्षेत्र में कुछ लोगों ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के नाम पर फिल्म बनाने के नाम पर होटल बुक किया और लगभग एक साल तक उसी होटल में रहे. उन्होंने किराया देते समय होटल मालिक के साथ धोखाधड़ी की. बाद में उन्होंने एक चेक दिया जो कि बाउंस हो गया. इस मामले में होटल के मालिक ने चार लोगों के खिलाफ नोएडा थाना सेक्टर 39 में नामजद मुकदमा दर्ज करवाया है. इस मामले में नोएडा सेक्टर 39 थाना प्रभारी राजीव बालियान ने बताया कि यह मामला काफी पुराना है. शिकायत तीन जून को होटल के मालिक मंगलम तिवारी ने की थी, जहां होटल मालिक ने थाने में शिकायत करते हुए बताया कि उनके होटल में वर्ष 2020 में चार लोग आये हुए थे.

चारों के खिलाफ दर्ज की गई FIR.
चारों के खिलाफ दर्ज की गई FIR.

नामजद आरोपियों के नाम विजय शेखर, नितिन पंत, सचिन तिवारी और वरुण खंडेलवाल थे. उन्होंने होटल में बताया कि वो सब डायरेक्टर हैं और वे सब मिलकर अभिनेता सुशांत सिंह की मौत पर एक फिल्म बनाएंगे. वहीं उनके बीच एक व्यक्ति जिसका नाम सचिन तिवारी है, वह फिल्म में अभिनेता का रोल निभाने वाला था, जिसके बाद उन्होंने होटल में रहना शुरू किया. इन चार लोगों ने चार कमरे बुक किए थे, जो करीब एक साल तक होटल में रहे पर उन्होंने रहने का किराया नहीं दिया. इस घटना के बाद पीड़ित ने इस मामले में न्यायालय का दरवाजा खटखटाया, जिस पर न्यायालय ने मामला दर्ज करने का आदेश दिया.

नई दिल्ली/नोएडा : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के नाम पर लाखों की ठगी का मामला सामने आया है. इसमें अभिनेता सुशांत के नाम पर एक फिल्म बनाने के बहाने आठ लाख रुपये की ठगी की गई है. इस मामले में एक होटल के मालिक ने चार लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा नोएडा के थाना सेक्टर 39 में दर्ज करवाया है, जिसमें पुलिस मामले की जांच करने में लगी हुई है. मामला न्यायालय के आदेश पर लिखा गया है.

नोएडा के थाना सेक्टर-39 क्षेत्र में कुछ लोगों ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के नाम पर फिल्म बनाने के नाम पर होटल बुक किया और लगभग एक साल तक उसी होटल में रहे. उन्होंने किराया देते समय होटल मालिक के साथ धोखाधड़ी की. बाद में उन्होंने एक चेक दिया जो कि बाउंस हो गया. इस मामले में होटल के मालिक ने चार लोगों के खिलाफ नोएडा थाना सेक्टर 39 में नामजद मुकदमा दर्ज करवाया है. इस मामले में नोएडा सेक्टर 39 थाना प्रभारी राजीव बालियान ने बताया कि यह मामला काफी पुराना है. शिकायत तीन जून को होटल के मालिक मंगलम तिवारी ने की थी, जहां होटल मालिक ने थाने में शिकायत करते हुए बताया कि उनके होटल में वर्ष 2020 में चार लोग आये हुए थे.

चारों के खिलाफ दर्ज की गई FIR.
चारों के खिलाफ दर्ज की गई FIR.

नामजद आरोपियों के नाम विजय शेखर, नितिन पंत, सचिन तिवारी और वरुण खंडेलवाल थे. उन्होंने होटल में बताया कि वो सब डायरेक्टर हैं और वे सब मिलकर अभिनेता सुशांत सिंह की मौत पर एक फिल्म बनाएंगे. वहीं उनके बीच एक व्यक्ति जिसका नाम सचिन तिवारी है, वह फिल्म में अभिनेता का रोल निभाने वाला था, जिसके बाद उन्होंने होटल में रहना शुरू किया. इन चार लोगों ने चार कमरे बुक किए थे, जो करीब एक साल तक होटल में रहे पर उन्होंने रहने का किराया नहीं दिया. इस घटना के बाद पीड़ित ने इस मामले में न्यायालय का दरवाजा खटखटाया, जिस पर न्यायालय ने मामला दर्ज करने का आदेश दिया.

Last Updated : Jun 5, 2022, 10:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.