मेरठः इन दिनों जमानत पर जेल की सलाखों के बाहर चल रहे पूर्व मंत्री और मीट कारोबारी हाजी याकूब (Former minister Yakub Qureshi) की फिर एक बार मुसीबत बढ़ने वाली है. पूर्व मंत्री ने पूर्व में डेनमार्क के कार्टूनिस्ट का सिर कलम करने पर 51 करोड़ का इनाम देने का एलान किया था. इस मामले में पुलिस आज कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करेगी.
बीएसपी शासनकाल में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री रहे याकूब कुरैशी के खिलाफ आज कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की जाएगी. बता दें कि मेरठ के कोतवाली थाना क्षेत्र के निवासी याकूब कुरैशी ने 17 फरवरी 2006 को मेरठ के फैज-ए-आम इंटर कालेज में आयोजित एक कार्यक्रम में विवादित बयान दिया था. इसमे याकूब कुरैशी ने मंच से ऐलान किया था कि जो भी डेनमार्क के कार्टूनिस्ट का सिर कलम करेगा उसे 50 करोड़ रूपये का पुरस्कार देंगे.
इस बयान को लेकर भाजपा नेता और श्रम कल्याण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष सुनील भराला ने आठ अगस्त 2007 को मेरठ के देहली गेट थाने में याकूब कुरैशी के खिलाफ इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई थी.
बता दें कि पूर्व में इस मामले की केस डायरी गुम हो गई थी. उसके बाद पूरी प्रक्रिया पुनः शुरू हुई थी. इसके बाद पुलिस ने इस मामले में चार्जशीट दाखिल करने के लिए शासन से अनुमति मांगी थी. इसके बाद पुलिस ने एक बार फिर इस पर काम किया और केस डायरी फिर से तैयार की गई. अब शासन से अनुमति मिलने के बाद आज कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की जानी है.
एसपी सिटी पीयूष सिंह ने बताया कि शासन से चार्जशीट दाखिल करने की अनुमति मांगी गई थी. इस संबंध में अनुमति मिल चुकी है, कोशिश है कि इस मामले में बुधवार को कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी जाएगी.