ETV Bharat / bharat

आतंकी तौहीद के खिलाफ चार्ज शीट दाखिल, 22 अगस्त को कोर्ट तय करेगी आरोप - Charge sheet filed against terrorist Tauheed

अलकायदा के सहयोगी संगठन अंसार गजवातुल हिन्द के आतंकी तौहीद अहमद शाह के खिलाफ एनआईए ने चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की है. अब कोर्ट 22 अगस्त को तौहीद पर आरोप तय करेगी.

Etv Bharat
आतंकी तौहीद के खिलाफ चार्ज शीट
author img

By

Published : Aug 3, 2022, 10:29 PM IST

लखनऊ: भारत सरकार के खिलाफ युद्ध छेड़ने और उत्तर प्रदेश में ब्लास्ट करने के लिए हथियार और विस्फोटक एकत्र करके आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के आरोप में गिरफ्तार किए गए अलकायदा के सहयोगी संगठन अंसार गजवातुल हिन्द के आतंकी तौहीद अहमद शाह के खिलाफ एनआईए ने बुधवार को चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी. एनआईए के विशेष न्यायाधीश अनुरोध मिश्र ने चार्ज शीट पर संज्ञान लेते हुए तौहीद अहमद के वकील को अभियोजन की नकल देने का आदेश दिया. कोर्ट ने मामले में अभियुक्त पर आरोप तय करने के लिए 22 अगस्त की तिथि नियत की है.

कोर्ट में एनआईए के विवेचक ने बताया कि तौहीद अहमद शाह को श्रीनगर से गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया गया था. इस मामले में अन्य आरोपी भी गिरफ्तार किए गए हैं, जिनकी विवेचना पूर्ण की जा चुकी है. लेकिन तौहीद अहमद को बाद में गिरफ्तार किया गया था. लिहाजा आरोपी के खिलाफ बाद में पूरक चार्जशीट दाखिल की गई है. एनआईए के वकील एमके सिंह ने कोर्ट में बताया था कि इस मामले की रिपोर्ट 11 जुलाई को एटीएस ने गोमती नगर में दर्ज कराई थी. बाद में मामला एनआईए को सौंप दिया गया तो एनआईए ने इस मामले में 29 जुलाई 2021 को दूसरी रिपोर्ट दर्ज करके विवेचना शुरू की.

यह भी पढ़ें- जब ब्रिटेन के नागरिक बोले भारत माता की जय...

चार्ज शीट में पता चला कि जम्मू कश्मीर स्थित अलकायदा के आतंकियो ने आरोपी मिनहाज को ऑनलाइन संपर्क किया. आरोपी मिनहाज ने आतंकियों के साथ साजिश में शामिल होकर अलकायदा के सहयोगी संगठन अंसार गजवातुल हिन्द के लिए आतंकी गतिविधियों के लिए सदस्यों की भर्ती की. कहा गया कि मिनहाज ने मुशीरुद्दीन को उप्र में आतंकी घटनाओं को अंजाम देने के लिए भर्ती किया. बताया गया कि मिनहाज और मुशीर ने धमाके करके भारत सरकार के खिलाफ युद्ध छेड़ने के लिए हथियार, बम एकत्र किए और धमाकों के स्थान को चिह्नित किया. वहीं, अन्य तीनो आरोपी शकील, मोहम्मद मुस्तकीम और मोहम्मद मोईद भी इस साजिश में शामिल थे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: भारत सरकार के खिलाफ युद्ध छेड़ने और उत्तर प्रदेश में ब्लास्ट करने के लिए हथियार और विस्फोटक एकत्र करके आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के आरोप में गिरफ्तार किए गए अलकायदा के सहयोगी संगठन अंसार गजवातुल हिन्द के आतंकी तौहीद अहमद शाह के खिलाफ एनआईए ने बुधवार को चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी. एनआईए के विशेष न्यायाधीश अनुरोध मिश्र ने चार्ज शीट पर संज्ञान लेते हुए तौहीद अहमद के वकील को अभियोजन की नकल देने का आदेश दिया. कोर्ट ने मामले में अभियुक्त पर आरोप तय करने के लिए 22 अगस्त की तिथि नियत की है.

कोर्ट में एनआईए के विवेचक ने बताया कि तौहीद अहमद शाह को श्रीनगर से गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया गया था. इस मामले में अन्य आरोपी भी गिरफ्तार किए गए हैं, जिनकी विवेचना पूर्ण की जा चुकी है. लेकिन तौहीद अहमद को बाद में गिरफ्तार किया गया था. लिहाजा आरोपी के खिलाफ बाद में पूरक चार्जशीट दाखिल की गई है. एनआईए के वकील एमके सिंह ने कोर्ट में बताया था कि इस मामले की रिपोर्ट 11 जुलाई को एटीएस ने गोमती नगर में दर्ज कराई थी. बाद में मामला एनआईए को सौंप दिया गया तो एनआईए ने इस मामले में 29 जुलाई 2021 को दूसरी रिपोर्ट दर्ज करके विवेचना शुरू की.

यह भी पढ़ें- जब ब्रिटेन के नागरिक बोले भारत माता की जय...

चार्ज शीट में पता चला कि जम्मू कश्मीर स्थित अलकायदा के आतंकियो ने आरोपी मिनहाज को ऑनलाइन संपर्क किया. आरोपी मिनहाज ने आतंकियों के साथ साजिश में शामिल होकर अलकायदा के सहयोगी संगठन अंसार गजवातुल हिन्द के लिए आतंकी गतिविधियों के लिए सदस्यों की भर्ती की. कहा गया कि मिनहाज ने मुशीरुद्दीन को उप्र में आतंकी घटनाओं को अंजाम देने के लिए भर्ती किया. बताया गया कि मिनहाज और मुशीर ने धमाके करके भारत सरकार के खिलाफ युद्ध छेड़ने के लिए हथियार, बम एकत्र किए और धमाकों के स्थान को चिह्नित किया. वहीं, अन्य तीनो आरोपी शकील, मोहम्मद मुस्तकीम और मोहम्मद मोईद भी इस साजिश में शामिल थे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.