नई दिल्ली : भाजपा ने पंजाब के नए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के मीटू मामले को लेकर राहुल गांधी पर तंज कसा है. भाजपा नेता अमित मालवीय ने कहा कि कुछ दिनों में पहले राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने बाल विवाह को पंजीकृत करने वाला विधेयक पारित किया था. और अब कांग्रेस ने मीटू के आरोपी को पंजाब का मुख्यमंत्री बनाया है
भाजपा नेता अमित मालवीय ने ट्वीट लिखा, 'तीन साल पुराने मीटू मामले में कांग्रेस के सीएम चरणजीत चन्नी को कार्रवाई का सामना करना पड़ा. चन्नी ने कथित तौर पर 2018 में एक महिला आईएएस अधिकारी को एक अनुचित संदेश भेजा था. हालांकि, इसे छुपाया गया, लेकिन पंजाब महिला आयोग द्वारा नोटिस भेजे जाने पर मामला फिर से प्रकाश में आया.अच्छा किया, राहुल.'
उन्होंने राजस्थान विधानसभा के फैसले का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस ने महिला उत्पीड़न के आरोपी को पंजाब का मुख्यमंत्री बनाया है. बकौल मालवीय, अब देखना होगा कि महिला सशक्तिकरण की बात करने वाले राहुल गांधी इस बात पर क्या रुख अपनाते हैं.
बता दें कि महिला उत्पीड़न के मामलों की जानकारी देने के लिए ट्विटर पर हैशटैग- #MeToo कैंपेन चलाया गया था. इस मामले में कभी केंद्रीय राज्यमंत्री रहे एमजे अकबर पर भी आरोप लग चुके हैं.
बता दें कि गत 17 सितंबर को राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने बाल विवाह को पंजीकृत करने वाला विधेयक पारित किया था. राजस्थान विवाह का अनिवार्य रजिस्ट्रेशन (संशोधन) विधेयक 2021 विपक्षी दल भाजपा के भारी विरोध के बीच पारित हुआ था. इस बिल के उस प्रावधान का भारतीय जनता पार्टी के विधायकों ने विरोध किया, जिसके तहत अब राजस्थान में अगर विवाह करने वाले (माइनर हो तो भी), उनके विवाह का रजिस्ट्रेशन हो सकता है.
यह भा पढ़ें- राजस्थान में अब बाल विवाह का भी हो सकेगा रजिस्ट्रेशन, भाजपा ने बताया काला कानून...सदन से किया वॉकआउट
भाजपा ने इसे काला कानून करार देते हुए विरोध किया. जब विधेयक को विधानसभा में पास किया जा रहा था, उस समय भारतीय जनता पार्टी की ओर से मत विभाजन की मांग की गई. जिस पर जमकर हंगामा हुआ. जब सभापति राजेंद्र पारीक ने भाजपा को मत विभाजन की अनुमति नहीं दी तो भाजपा विधायक पहले वेल में आकर नारेबाजी करने लगेऔर फिर वॉकआउट कर गए.
यह भी पढ़ें- चरणजीत सिंह चन्नी : पंजाब के पहले दलित सीएम के बारे में जानिए
New Punjab CM : चरणजीत सिंह चन्नी की तस्वीरें, कैप्टन अमरिंदर और सिद्धू भी साथ
पंजाब के सीएम पद की शपथ कल लेंगे चरणजीत सिंह चन्नी, कैप्टन अमरिंदर ने दी बधाई
पंजाब सीएम चुने जाने पर चरणजीत सिंह चन्नी को राहुल दी बधाई, कहा- जनता का भरोसा सर्वोपरि
पंजाब कांग्रेस का दलित चेहरा
चरणजीत सिंह चन्नी कांग्रेस का दलित चेहरा हैं और पंजाब की चमकौर साहिब सीट से विधायक हैं. वो विधानसभा में नेता विपक्ष और सरकार में मंत्री की भूमिका भी निभा चुके हैं. चन्नी कांग्रेस पार्टी के युवा चेहरे कहे जा सकते हैं. उनकी उम्र महज 48 वर्ष है. चरणजीत सिंह चन्नी पंजाब की चमकौर साहिब सीट से कांग्रेस के विधायक हैं. 2012 के चुनावों में वे अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 3659 वोटों के अंतर से हराकर निर्वाचित हुए थे.