हैदराबाद: निर्वाचन आयोग ने बृहस्पतिवार को टीआरएस के अध्यक्ष व तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव को सूचित किया कि उसने पार्टी का नाम तेलंगाना राष्ट्र समिति से बदलकर भारत राष्ट्र समिति करने का आवेदन मंजूर कर लिया है.
आयोग की ओर से एक अधिकारी ने टीआरएस प्रमुख को लिखे पत्र में कहा, मुझे उक्त विषय पर 05-10-2022 को जारी आपके पत्र के जवाब में यह बताने का निर्देश दिया गया है कि आयोग ने आपकी पार्टी का नाम तेलंगाना राष्ट्र समिति से बदलकर भारत राष्ट्र समिति करने के आपके अनुरोध को स्वीकार कर लिया है. इस संबंध में आवश्यक अधिसूचना यथासमय जारी की जाएगी.
-
ECI accepts the change in the name of 'Telangana Rashtra Samithi' (TRS) to 'Bharat Rashtra Samithi'. pic.twitter.com/VZgDptxVvZ
— ANI (@ANI) December 8, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">ECI accepts the change in the name of 'Telangana Rashtra Samithi' (TRS) to 'Bharat Rashtra Samithi'. pic.twitter.com/VZgDptxVvZ
— ANI (@ANI) December 8, 2022ECI accepts the change in the name of 'Telangana Rashtra Samithi' (TRS) to 'Bharat Rashtra Samithi'. pic.twitter.com/VZgDptxVvZ
— ANI (@ANI) December 8, 2022
तेलंगाना के सत्तारूढ़ दल टीआरएस ने खुद को राष्ट्रीय रूप देने के प्रयासों के तहत पांच अक्टूबर को अपना नाम बदलकर 'बीआरएस' कर लिया था.
पीटीआई-भाषा