ETV Bharat / bharat

चंद्रबाबू नायडू ने आंध्र प्रदेश में फूंका चुनावी बिगुल, महिलाओं, बेरोजगारों के लिए योजनाओं की घोषणा की - Former CM Chandrababu Naidu

साल 2024 में आंध्र प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में तेलुगू देशम पार्टी (TDP) के अध्यक्ष एन चंद्रबाबू नायडू ने अभी से चुनावों की तैयारियां शुरू कर दी हैं. नायडू ने जनता को लुभाने के लिए चुनावी वादों की घोषणा कर दी है.

Chandrababu Naidu
चंद्रबाबू नायडू
author img

By

Published : May 29, 2023, 1:11 PM IST

राजामहेंद्रवरम: आंध्र प्रदेश में तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के लिए चुनावी बिगुल फूंकते हुए पार्टी सुप्रीमो एन चंद्रबाबू नायडू ने महिलाओं, बेरोजगारों और किसानों के लिए कई योजनाएं शुरू करने की घोषणा की, जिन्हें 2024 के विधानसभा चुनाव के बाद राज्य में एक बार फिर सत्ता में आने पर पार्टी लागू करेगी.

भविष्याक्तु गारंटी योजना (भविष्य के लिए गारंटी) के तहत 18 वर्ष से अधिक आयु की सभी महिलाओं को 1,500 रुपये मासिक नकद भत्ता, सभी माताओं के लिए 15,000 रुपये प्रति वर्ष और एक जिले के भीतर आंध्र प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (एपीएसआरटीसी) की बसों में महिलाओं के लिए मुफ्त परिवहन आदि कुछ प्रमुख महिला केंद्रित योजनाएं हैं, जिन्हें नायडू ने रविवार रात पार्टी के दो दिवसीय 'महानाडु' कार्यक्रम के समापन दिवस पर लागू करने का संकल्प लिया.

एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार अगले साल तेलुगू देशम पार्टी के सत्ता में आने को लेकर विश्वास जताते हुए उन्होंने विभिन्न सरकारी विभागों में युवा गलम योजना के तहत 20 लाख नौकरियां देने, युवा गलम कोष के तहत 3,000 रुपये मासिक बेरोजगारी भत्ता देने और अपने खेती के खर्चे की भरपाई के लिए किसानों को 20,000 रुपये वार्षिक नकद भत्ता देने का वादा भी किया. नायडू ने कहा कि सत्ता में आने पर वह सरकार गठन के तुरंत बाद इन योजनाओं को लागू करेंगे.

ये भी पढ़ें-

आंध्र विवेका हत्या मामला: चंद्रबाबू बोले- सीबीआई के बयानों से हुआ खुलासा, मुख्य आरोपी हैं जगन मोहन

Viveka Murder case : सांसद अविनाश रेड्डी को राहत, 31 मई तक सख्त कार्रवाई न करने के आदेश

आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू ने पिछड़ा वर्ग को आश्वासन देते हुए कहा कि राज्य में हर घर-द्वार पर सुरक्षित पेयजल की आपूर्ति की जाएगी. साथ ही कहा कि पिछड़े वर्गों (ओबीसी) की सुरक्षा के लिए एक कानून लाने का वादा भी किया है. नायडू ने गरीबों को अमीर बनाने की अपनी इच्छा जताई है. साथ ही उन्होंने टीडीपी नेताओं को महानाडू में एकत्रित करने के लिए गरीबों को अमीर बनाने के लिए कड़ी मेहनत करने की बात कही है.

(पीटीआई-भाषा)

राजामहेंद्रवरम: आंध्र प्रदेश में तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के लिए चुनावी बिगुल फूंकते हुए पार्टी सुप्रीमो एन चंद्रबाबू नायडू ने महिलाओं, बेरोजगारों और किसानों के लिए कई योजनाएं शुरू करने की घोषणा की, जिन्हें 2024 के विधानसभा चुनाव के बाद राज्य में एक बार फिर सत्ता में आने पर पार्टी लागू करेगी.

भविष्याक्तु गारंटी योजना (भविष्य के लिए गारंटी) के तहत 18 वर्ष से अधिक आयु की सभी महिलाओं को 1,500 रुपये मासिक नकद भत्ता, सभी माताओं के लिए 15,000 रुपये प्रति वर्ष और एक जिले के भीतर आंध्र प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (एपीएसआरटीसी) की बसों में महिलाओं के लिए मुफ्त परिवहन आदि कुछ प्रमुख महिला केंद्रित योजनाएं हैं, जिन्हें नायडू ने रविवार रात पार्टी के दो दिवसीय 'महानाडु' कार्यक्रम के समापन दिवस पर लागू करने का संकल्प लिया.

एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार अगले साल तेलुगू देशम पार्टी के सत्ता में आने को लेकर विश्वास जताते हुए उन्होंने विभिन्न सरकारी विभागों में युवा गलम योजना के तहत 20 लाख नौकरियां देने, युवा गलम कोष के तहत 3,000 रुपये मासिक बेरोजगारी भत्ता देने और अपने खेती के खर्चे की भरपाई के लिए किसानों को 20,000 रुपये वार्षिक नकद भत्ता देने का वादा भी किया. नायडू ने कहा कि सत्ता में आने पर वह सरकार गठन के तुरंत बाद इन योजनाओं को लागू करेंगे.

ये भी पढ़ें-

आंध्र विवेका हत्या मामला: चंद्रबाबू बोले- सीबीआई के बयानों से हुआ खुलासा, मुख्य आरोपी हैं जगन मोहन

Viveka Murder case : सांसद अविनाश रेड्डी को राहत, 31 मई तक सख्त कार्रवाई न करने के आदेश

आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू ने पिछड़ा वर्ग को आश्वासन देते हुए कहा कि राज्य में हर घर-द्वार पर सुरक्षित पेयजल की आपूर्ति की जाएगी. साथ ही कहा कि पिछड़े वर्गों (ओबीसी) की सुरक्षा के लिए एक कानून लाने का वादा भी किया है. नायडू ने गरीबों को अमीर बनाने की अपनी इच्छा जताई है. साथ ही उन्होंने टीडीपी नेताओं को महानाडू में एकत्रित करने के लिए गरीबों को अमीर बनाने के लिए कड़ी मेहनत करने की बात कही है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.