अमरावती: टीडीपी प्रमुख और आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू कोरोना पॉजिटिव हो गये हैं. उन्हें कोरोना के हल्के लक्षण हैं.
पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू ने ट्वीट कर कहा, 'मैं कोरोना पॉजिटिव हो गया हूं. मुझे कोरोना के हल्के लक्षण हैं. मैंने खुद को अपने घर में क्वारंटाइन कर लिया है. मैं उन सभी से अनुरोध करता हूं, जो मेरे संपर्क में आये वह जल्द से जल्द अपना कोरोना टेस्ट करवा लें. सावधान रहें, सुरक्षित रहें. ' एन चंद्रबाबू नायडू आंध्र प्रदेश में विपक्ष के नेता हैं.
-
Former Chief Minister and current Leader of Opposition in Andhra Pradesh, N Chandrababu Naidu has tested positive for #COVID19 with mild symptoms. pic.twitter.com/ShwZA3JuD6
— ANI (@ANI) January 18, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Former Chief Minister and current Leader of Opposition in Andhra Pradesh, N Chandrababu Naidu has tested positive for #COVID19 with mild symptoms. pic.twitter.com/ShwZA3JuD6
— ANI (@ANI) January 18, 2022Former Chief Minister and current Leader of Opposition in Andhra Pradesh, N Chandrababu Naidu has tested positive for #COVID19 with mild symptoms. pic.twitter.com/ShwZA3JuD6
— ANI (@ANI) January 18, 2022
बढ़ते कोविड-19 मामलों को देखते हुए आंध्र प्रदेश सरकार ने आज से रात 11 बजे से सुबह 5 बजे के बीच रात का कर्फ्यू लगा दिया है. सरकार ने सार्वजनिक स्थानों पर शादियों, धार्मिक और सामाजिक कार्यों के आयोजन पर भी प्रतिबंध लगा दिया. सार्वजनिक आयोजनों में अधिकतम 200 लोग और हॉल में केवल 100 लोगों की अनुमति है, हालांकि, सभी अंतर-राज्यीय और राज्य के बाहर आवाजाही को लेकर कर्फ्यू प्रतिबंधों से छूट दी गई है. सरकार ने अधिकारियों को संक्रमण के प्रसार को रोकने में मदद करने के लिए रात्रि कर्फ्यू लगाने का निर्देश दिया है.
ये भी पढ़ें- Corona: देश में 230 दिन में कोविड-19 के सर्वाधिक उपचाराधीन मरीज
अमरावती से प्राप्त समाचार के अनुसार, आंध्र प्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 4,108 नये मामले सामने आए और संक्रमितों की संख्या बढ़कर 21,10,388 हो गयी. अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 30,182 हो गयी है.