चंडीगढ़: सिटी ब्यूटीफुल में अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. सेक्टर 22 से एक रोडरेज की घटना (chandigarh roadrage video) सामने आई है. जहां दिल्ली नंबर की कार में सवार कुछ लोगों ने एक युवक से बहसबाजी के बाद उसे गाड़ी से भयानक टक्कर मार दी. इतना ही नहीं युवक को टक्कर मारने के बाद उसे बोनट पर काफी दूर तक घसीटते चले गये. मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने बचाने की कोशिश जरूर की लेकिन कार की रफ्तार इतनी ज्यादा थी कि कोई कुछ नहीं कर सका. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गये.
मामला चंडीगढ़ के सेक्टर 22 का है. यहां सनबीम होटल के पीछे 29 अप्रैल की रात कुछ युवक शराब के ठेके के पास अपनी कैब का इंतजार कर रहे थे. तभी वहां पर बीएमडब्ल्यू में सवार स्वपन प्रीत नाम का युवक आता है. जो सड़क पर खड़े इन युवकों के बिल्कुल पास आकर अपनी कार का अचानक ब्रेक लगाता है. इसी बात से सड़क पर खड़े 24 वर्षीय शुभम और उसके दोस्तों का कार चालक स्वपन प्रीत से झगड़ा हो जाता है. स्वपन प्रीत शुभम को धमकी देता है कि वह कार के आगे से हट जाए नहीं तो ऊपर चढ़ा देगा. लेकिन शुभम कार के आगे से नहीं हटता.
इसी बहस के बीच कार चालक स्वपन प्रीत उसकी ओर कार बढ़ा देता है. जिसके बाद शुभम कार के बोनट के ऊपर गिर जाता है. लेकिन स्वपन प्रीत कार नहीं रोकता और वहां से करीब 100 मीटर तक तेज रफ्तार में उसे घसीटते जला जाता है. आगे जाकर शुभम कार के बोनट से फिसल जाता है और उसके सिर पर गहरी चोट आती है. चोट लगने के बाद शुभम के दोस्तों ने उसे चंडीगढ़ पीजीआई में भर्ती कराया जहां पर उसकी मौत हो गई.
पुलिस के मुताबिक ये वारदात रात करीब 11:30 बजे की है. सेक्टर 38 के मकान नंबर 341 निवासी मनी उसका दोस्त शुभम, तनीषा और मंथन सेक्टर 22 में शराब के ठेके के पीछे की तरफ जा रहे थे. इसी बीच दिल्ली नंबर की कार में सवार युवक तेजी से उनके पास कार को रोकता है. इसको लेकर उनमें बहस हो गई. शुभम को अंदाजा नहीं था कि ये बहस उसकी जान ले लेगी.
घटना का एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है. जिसमें साफ देखा जा सकता है कि कार के आगे एक युवक खड़ा है. जो कार सवार से कुछ बात कर रहा है. इसी बीच कार सवार उस पर कार चढ़ा देता है. सामने खड़ा युवक कार की बोनट पर गिर जाता है. उसके बाद भी आरोपी कार को रोकते नहीं बल्कि उसे घसीटते हुए भाग जाते हैं.
पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान नवांशहर के रहने वाले स्वपन प्रीत के तौर पर हुई है. जो जिम चलाता है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही उसकी बीएमडब्ल्यू कार को भी जब्त कर लिया गया है. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. मृतक की पहचान 24 वर्षीय शुभम के तौर पर हुई है. जो चंडीगढ़ के डड्डू माजरा कॉलोनी का रहने वाला था और एक कपड़े की दुकान पर नौकरी करता था.