चंडीगढ़ : पंजाब के नए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अमरिन्दर सिंह राजा वडिंग पर चंडीगढ़ नगर निगम ने 29 हजार 390 रुपये का जुर्माना लगाया है. यह पहली बार है जब किसी नेता के पोस्टर बिना अनुमति लगाने पर कोई कार्रवाई हुई है. राजा वडिंग ने शुक्रवार को चंडीगढ़ के सेक्टर-15 में पंजाब कांग्रेस के भवन में आयोजित एक समारोह के दौरान प्रदेश अध्यक्ष की शपथ ली थी. इसके लिए शहर में दो चौराहों और सड़कों पर पोस्टर और बैनर लगाए गए थे.
नगर निगम की ओर से भेजे गए नोटिस में बताया गया है कि कांग्रेस अध्यक्ष ने चंडीगढ़ नगर निगम से पोस्टर और बैनर लगाने की अनुमति नहीं ली थी. शुक्रवार सुबह ही किसी ने फोन से नगर निगम कमिश्नर से इसकी शिकायत की थी. चंडीगढ़ में विज्ञापन कंट्रोल एक्ट के अंतर्गत इस तरह के पोस्टर और बैनर लगाने की अनुमति नहीं है, इसलिए कांग्रेस अध्यक्ष पर 29 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है. साथ ही नगर निगम ने पोस्टर और बैनर जब्त कर लिए हैं. राजा वडिंग को 10 दिनों के भीतर जुर्माने की राशि जमा करने के निर्देश दिए गए हैं.
बता दें कि पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह के कार्यकाल के दौरान नवजोत सिंह सिद्धू ने भी बड़े समारोह में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की शपथ ली थी. तब इससे ज्यादा बैनर, होर्डिंग्स लगाए गए थे. मगर प्रदेश में सरकार होने के कारण नगर निगम में एक रुपये की जुर्माना नहीं ठोंका था. इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के शपथ ग्रहण समारोह में भी ऐसा ही हुआ था लेकिन निगम कोई कार्रवाई नहीं हुई. अब प्रदेश में सरकार बदल गई है. आम आदमी पार्टी के नेता सीएम भगवंत मान के सत्ता संभालने के बाद चंडीगढ़ नगर निगम ने नियमों का हवाला देकर कांग्रेस अध्यक्ष पर जुर्माना लगा दिया.