ETV Bharat / bharat

पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पर चंडीगढ़ नगर निगम ने ठोंका 29 हजार रुपये का जुर्माना - आप

पंजाब कांग्रेस के नए अध्यक्ष अमरिन्दर सिंह राजा वडिंग नई जिम्मेदारी संभालने के पहले दिन ही कानूनी पचड़े में फंस गए. चंडीगढ़ नगर निगम ने बिना इजाजत पोस्टर लगाने के आरोप में उन पर 29 हज़ार 390 रुपये का जुर्माना ठोंक दिया.

Congress president Raja Waring
Congress president Raja Waring
author img

By

Published : Apr 23, 2022, 6:33 PM IST

चंडीगढ़ : पंजाब के नए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अमरिन्दर सिंह राजा वडिंग पर चंडीगढ़ नगर निगम ने 29 हजार 390 रुपये का जुर्माना लगाया है. यह पहली बार है जब किसी नेता के पोस्टर बिना अनुमति लगाने पर कोई कार्रवाई हुई है. राजा वडिंग ने शुक्रवार को चंडीगढ़ के सेक्टर-15 में पंजाब कांग्रेस के भवन में आयोजित एक समारोह के दौरान प्रदेश अध्यक्ष की शपथ ली थी. इसके लिए शहर में दो चौराहों और सड़कों पर पोस्टर और बैनर लगाए गए थे.

नगर निगम की ओर से भेजे गए नोटिस में बताया गया है कि कांग्रेस अध्यक्ष ने चंडीगढ़ नगर निगम से पोस्टर और बैनर लगाने की अनुमति नहीं ली थी. शुक्रवार सुबह ही किसी ने फोन से नगर निगम कमिश्नर से इसकी शिकायत की थी. चंडीगढ़ में विज्ञापन कंट्रोल एक्ट के अंतर्गत इस तरह के पोस्टर और बैनर लगाने की अनुमति नहीं है, इसलिए कांग्रेस अध्यक्ष पर 29 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है. साथ ही नगर निगम ने पोस्टर और बैनर जब्त कर लिए हैं. राजा वडिंग को 10 दिनों के भीतर जुर्माने की राशि जमा करने के निर्देश दिए गए हैं.

बता दें कि पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह के कार्यकाल के दौरान नवजोत सिंह सिद्धू ने भी बड़े समारोह में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की शपथ ली थी. तब इससे ज्यादा बैनर, होर्डिंग्स लगाए गए थे. मगर प्रदेश में सरकार होने के कारण नगर निगम में एक रुपये की जुर्माना नहीं ठोंका था. इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के शपथ ग्रहण समारोह में भी ऐसा ही हुआ था लेकिन निगम कोई कार्रवाई नहीं हुई. अब प्रदेश में सरकार बदल गई है. आम आदमी पार्टी के नेता सीएम भगवंत मान के सत्ता संभालने के बाद चंडीगढ़ नगर निगम ने नियमों का हवाला देकर कांग्रेस अध्यक्ष पर जुर्माना लगा दिया.

पढ़ें : शिवसैनिकों के बवाल से बैकफुट पर सांसद नवनीत राणा, 'मातोश्री' के बाहर नहीं करेंगी हनुमान चालीसा पाठ

चंडीगढ़ : पंजाब के नए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अमरिन्दर सिंह राजा वडिंग पर चंडीगढ़ नगर निगम ने 29 हजार 390 रुपये का जुर्माना लगाया है. यह पहली बार है जब किसी नेता के पोस्टर बिना अनुमति लगाने पर कोई कार्रवाई हुई है. राजा वडिंग ने शुक्रवार को चंडीगढ़ के सेक्टर-15 में पंजाब कांग्रेस के भवन में आयोजित एक समारोह के दौरान प्रदेश अध्यक्ष की शपथ ली थी. इसके लिए शहर में दो चौराहों और सड़कों पर पोस्टर और बैनर लगाए गए थे.

नगर निगम की ओर से भेजे गए नोटिस में बताया गया है कि कांग्रेस अध्यक्ष ने चंडीगढ़ नगर निगम से पोस्टर और बैनर लगाने की अनुमति नहीं ली थी. शुक्रवार सुबह ही किसी ने फोन से नगर निगम कमिश्नर से इसकी शिकायत की थी. चंडीगढ़ में विज्ञापन कंट्रोल एक्ट के अंतर्गत इस तरह के पोस्टर और बैनर लगाने की अनुमति नहीं है, इसलिए कांग्रेस अध्यक्ष पर 29 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है. साथ ही नगर निगम ने पोस्टर और बैनर जब्त कर लिए हैं. राजा वडिंग को 10 दिनों के भीतर जुर्माने की राशि जमा करने के निर्देश दिए गए हैं.

बता दें कि पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह के कार्यकाल के दौरान नवजोत सिंह सिद्धू ने भी बड़े समारोह में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की शपथ ली थी. तब इससे ज्यादा बैनर, होर्डिंग्स लगाए गए थे. मगर प्रदेश में सरकार होने के कारण नगर निगम में एक रुपये की जुर्माना नहीं ठोंका था. इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के शपथ ग्रहण समारोह में भी ऐसा ही हुआ था लेकिन निगम कोई कार्रवाई नहीं हुई. अब प्रदेश में सरकार बदल गई है. आम आदमी पार्टी के नेता सीएम भगवंत मान के सत्ता संभालने के बाद चंडीगढ़ नगर निगम ने नियमों का हवाला देकर कांग्रेस अध्यक्ष पर जुर्माना लगा दिया.

पढ़ें : शिवसैनिकों के बवाल से बैकफुट पर सांसद नवनीत राणा, 'मातोश्री' के बाहर नहीं करेंगी हनुमान चालीसा पाठ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.