ETV Bharat / bharat

चंदा कोचर मामला : सैट ने सेबी को 15 सितंबर तक कार्रवाई नहीं करने को कहा - Chanda Kochhar matter

आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व प्रमुख चंदा कोचर मामले में सैट ने सेबी के न्यायाधिकारी को 15 सितंबर कार्रवाई नहीं करने को कहा है. बता दें कि चंदा कोचर आईसीआईसीआई बैंक की प्रबंध निदेशक और सीईओ थीं और उन्होंने अक्टूबर, 2018 में इस्तीफा दे दिया था. पढ़ें पूरी खबर...

आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व प्रमुख चंदा कोचर
आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व प्रमुख चंदा कोचर
author img

By

Published : Jul 14, 2021, 10:49 PM IST

नई दिल्ली : प्रतिभूति अपीलीय न्यायाधिकरण (सैट) ने सेबी के न्यायाधिकारी को आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व प्रमुख चंदा कोचर से संबंधित मामले में 15 सितंबर कार्रवाई नहीं करने को कहा है. यह मामला सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति बी एन श्रीकृष्ण की एक रिपोर्ट के विश्लेषण के आधार पर नियामक द्वारा कोचर को जारी कारण बताओ नोटिस से संबंधित है.

श्रीकृष्ण समिति, जिसे आईसीआईसीआई बैंक में लेनदेन के आरोपों की जांच का काम सौंपा गया था. जनवरी 2019 में ऋणदाता को अपनी रिपोर्ट सौंपी गई थी. समिति ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि कोचर ने बैंक की नीतियों और अन्य नियमों का उल्लंघन किया गया है.

इसे भी पढ़े-7th Pay Commission : महंगाई के बीच केंद्रीय कर्मचारियों को तोहफा, यहां समझें कितनी मिलेगी सैलरी

15 सितंबर को होगी मामले की अंतिम सुनवाई
चंदा कोचर आईसीआईसीआई बैंक की प्रबंध निदेशक और सीईओ थीं और उन्होंने अक्टूबर, 2018 में इस्तीफा दे दिया था. सैट ने नौ जुलाई के अपने आदेश में न्यायाधिकारी को अगली सुनवाई तक मामले में किसी कार्रवाई से रोक दिया था. सैट ने कहा कि मामले की अंतिम सुनवाई 15 सितंबर को होगी.

( पीटीआई भाषा)

नई दिल्ली : प्रतिभूति अपीलीय न्यायाधिकरण (सैट) ने सेबी के न्यायाधिकारी को आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व प्रमुख चंदा कोचर से संबंधित मामले में 15 सितंबर कार्रवाई नहीं करने को कहा है. यह मामला सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति बी एन श्रीकृष्ण की एक रिपोर्ट के विश्लेषण के आधार पर नियामक द्वारा कोचर को जारी कारण बताओ नोटिस से संबंधित है.

श्रीकृष्ण समिति, जिसे आईसीआईसीआई बैंक में लेनदेन के आरोपों की जांच का काम सौंपा गया था. जनवरी 2019 में ऋणदाता को अपनी रिपोर्ट सौंपी गई थी. समिति ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि कोचर ने बैंक की नीतियों और अन्य नियमों का उल्लंघन किया गया है.

इसे भी पढ़े-7th Pay Commission : महंगाई के बीच केंद्रीय कर्मचारियों को तोहफा, यहां समझें कितनी मिलेगी सैलरी

15 सितंबर को होगी मामले की अंतिम सुनवाई
चंदा कोचर आईसीआईसीआई बैंक की प्रबंध निदेशक और सीईओ थीं और उन्होंने अक्टूबर, 2018 में इस्तीफा दे दिया था. सैट ने नौ जुलाई के अपने आदेश में न्यायाधिकारी को अगली सुनवाई तक मामले में किसी कार्रवाई से रोक दिया था. सैट ने कहा कि मामले की अंतिम सुनवाई 15 सितंबर को होगी.

( पीटीआई भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.