ETV Bharat / bharat

Navratri 2023 Paran : कब और कैसे करें पारण, ये हैं 3 तरह की परंपराएं - चैत्र नवरात्रि का पारण

चैत्र नवरात्रि का व्रत 30 मार्च को खत्म होने जा रहा है. ऐसे में अनुष्ठान वाले अपने व्रत का पारण विधि विधान से करते हैं. अगर आपको पारण के बारे में कोई दुविधा हो तो इस खबर से जानकारी ले सकते हैं...

Chaitra Navratri 2023 Paran Methods and Timing
कैसे करें पारण
author img

By

Published : Mar 29, 2023, 4:43 PM IST

चैत्र नवरात्रि का व्रत 22 मार्च से शुरू होकर 30 मार्च 2023 को खत्म होने जा रहा है. इस दौरान हवन व कन्या पूजन के बाद लोग नवरात्रि के 9 दिन से चले आ रहे अपने आप व्रत का पारण करते हुए अपने 9 दिन के अनुष्ठान का समापन करते हैं. नवरात्रि का पारण करते समय हर किसी को कुछ बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए, अन्यथा आपको व्रत का पूरा पुण्य लाभ नहीं मिल पाता है.

हमारी धार्मिक मान्यताओं के हिसाब से पारण करने के लिए उन चीजों को साफ सुथरे तरीके से पकाया जाता है जिनसे मां का भोग लगाया जाता है या कन्याओं का पूजन किया जाता है. 9 दिनों कर व्रत रखकर अनुष्ठान करने वाले लोग कन्या पूजन और हवन के बाद प्रसाद स्वरूप भोजन ग्रहण करके पारण करते हैं.

Chaitra Navratri 2023 Paran Methods and Timing
पारण का प्रसाद

हमारे धार्मिक शास्त्रों के अनुसार व्रत के पारण में सात्विक भोजन को प्राथमिकता दी गयी है या फलाहार के साथ हल्के अन्न से व्रत का पारण किया जाता है. वहीं अधिकांश जगहों पर माता के प्रसाद के लिए जो भोग बनाया गया होता है, लोग उसको ही ग्रहण करके अपना व्रत खोल लेते हैं.

आमतौर पर देखा जाता है कि जो लोग नवरात्रि में पूरे 9 दिनों तक व्रत रखते हैं, वे लोग नवमी तिथि को व्रत का पारण नहीं करते हैं. वे लोग दसवें दिन पारण करते हैं. लेकिन एक अन्य मान्यता के अनुसार नवमी तिथि को सूर्यास्त के बाद भी प्रसाद के साथ व्रत का पारण किया जा सकता है.

Chaitra Navratri 2023 Paran Methods and Timing
पारण की थाली

इसके अलावा कुछ लोग चैत्र नवरात्रि की महाअष्टमी के दिन भी कन्या पूजन के बाद अपना व्रत खोल लेते हैं. ऐसे लोग 29 मार्च 2023 को रात 09.07 के बाद अपना व्रत खोलकर पारण कर सकते हैं. लेकिन चैत्र नवरात्रि की महानवमी 30 मार्च 2023 को मनायी जाएगी. ऐसे में जो लोग पूरे 9 दिनों का अनुष्ठान करते हैं, वे लोग पंचांग के अनुसार चैत्र शुक्ल नवमी तिथि 30 मार्च 2023 को रात 11.30 मिनट के बाद अपना पारण कर सकते हैं.

इसे भी देखें..Navratri Kanya Pujan : कन्या पूजन में है इन बातों का विशेष महत्व, फलदायी हैं ये टिप्स

चैत्र नवरात्रि का व्रत 22 मार्च से शुरू होकर 30 मार्च 2023 को खत्म होने जा रहा है. इस दौरान हवन व कन्या पूजन के बाद लोग नवरात्रि के 9 दिन से चले आ रहे अपने आप व्रत का पारण करते हुए अपने 9 दिन के अनुष्ठान का समापन करते हैं. नवरात्रि का पारण करते समय हर किसी को कुछ बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए, अन्यथा आपको व्रत का पूरा पुण्य लाभ नहीं मिल पाता है.

हमारी धार्मिक मान्यताओं के हिसाब से पारण करने के लिए उन चीजों को साफ सुथरे तरीके से पकाया जाता है जिनसे मां का भोग लगाया जाता है या कन्याओं का पूजन किया जाता है. 9 दिनों कर व्रत रखकर अनुष्ठान करने वाले लोग कन्या पूजन और हवन के बाद प्रसाद स्वरूप भोजन ग्रहण करके पारण करते हैं.

Chaitra Navratri 2023 Paran Methods and Timing
पारण का प्रसाद

हमारे धार्मिक शास्त्रों के अनुसार व्रत के पारण में सात्विक भोजन को प्राथमिकता दी गयी है या फलाहार के साथ हल्के अन्न से व्रत का पारण किया जाता है. वहीं अधिकांश जगहों पर माता के प्रसाद के लिए जो भोग बनाया गया होता है, लोग उसको ही ग्रहण करके अपना व्रत खोल लेते हैं.

आमतौर पर देखा जाता है कि जो लोग नवरात्रि में पूरे 9 दिनों तक व्रत रखते हैं, वे लोग नवमी तिथि को व्रत का पारण नहीं करते हैं. वे लोग दसवें दिन पारण करते हैं. लेकिन एक अन्य मान्यता के अनुसार नवमी तिथि को सूर्यास्त के बाद भी प्रसाद के साथ व्रत का पारण किया जा सकता है.

Chaitra Navratri 2023 Paran Methods and Timing
पारण की थाली

इसके अलावा कुछ लोग चैत्र नवरात्रि की महाअष्टमी के दिन भी कन्या पूजन के बाद अपना व्रत खोल लेते हैं. ऐसे लोग 29 मार्च 2023 को रात 09.07 के बाद अपना व्रत खोलकर पारण कर सकते हैं. लेकिन चैत्र नवरात्रि की महानवमी 30 मार्च 2023 को मनायी जाएगी. ऐसे में जो लोग पूरे 9 दिनों का अनुष्ठान करते हैं, वे लोग पंचांग के अनुसार चैत्र शुक्ल नवमी तिथि 30 मार्च 2023 को रात 11.30 मिनट के बाद अपना पारण कर सकते हैं.

इसे भी देखें..Navratri Kanya Pujan : कन्या पूजन में है इन बातों का विशेष महत्व, फलदायी हैं ये टिप्स

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.