हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. भारतीय सेना की चुनौतियां अन्य देशों की तुलना में सबसे अधिक : बिपिन रावत
सीडीएस जनरल बिपिन रावत ने कहा कि भारतीय सेना दुनिया की किसी भी अन्य सेना की तुलना में अधिक चुनौतियों का सामना करती है. इस वजह से युद्ध के स्पेक्ट्रम को पूरा करने के लिए दूसरे देशों में अपनाई गई परिवर्तन अवधारणाओं की अध्ययन करने की जरूरत है.
2. वाणिज्यिक ही नहीं, मानवता के लिहाज से भी महत्वपूर्ण है चाबहार पोर्ट : विदेश मंत्री
विदेश मंत्री एस जयशंकर मैरिटाइम इंडिया समिट 2021 को संबोधित कर रहे हैं. विदेश मंत्री ने कहा कि आज की घटना हमारे क्षेत्र में कनेक्टिविटी को बढ़ाने और चाबहार के माध्यम से मध्य एशियाई देशों में समुद्र तक पहुंच प्रदान करने के लिए सभी क्षेत्रीय हितधारकों के साथ मिलकर काम करने की मजबूत प्रतिबद्धता को दर्शाती है.
3. जेपी नड्डा के घर बंगाल बीजेपी के कोर ग्रुप की मीटिंग, अमित शाह भी मौजूद
पश्चिम बंगाल भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि पार्टी की राज्य इकाई ने राज्य के विधानसभा चुनाव के शुरुआती दो चरणों में हर सीट पर औसतन 4-5 नामों को छांटा है और इनमें से अंतिम नाम पर फैसला चार मार्च को होगा.
4. ताजमहल में बम होने की खबर निकली फर्जी, जांच जारी
ताजमहल में बम रखे जाने की खबर फर्जी निकली है. बता दें कि ताजमहल के भीतर बम की सूचना मिलते ही सीआईएसएफ के जवानों ने ताजमहल में मौजूद पर्यटकों को आनन-फानन में बाहर निकाला और तुरंत ही ताजमहल के दोनों दरवाजों को बंद कर दिया गया था. किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर वहां विस्फोटक रखने की सूचना दी थी.
5. भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आज, उम्मीदवारों की पहली सूची हो सकती है जारी
विधानसभा चुनावों के मद्देनजर उम्मीदवारों के नामों की पहली सूची को अंतिम रूप देने के लिए को भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी. बैठक में पीएम मोदी सहित भाजपा के शीर्ष नेताओं के मौजूद रहने की संभावना है.
6. मुख्तार अंसारी गैंग के दो शूटर मुठभेड़ में ढेर
यूपी के प्रयागराज जिले में देर रात स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. अरैल इलाके के कछार में हुई इस मुठभेड़ में मुख्तार अंसारी गैंग के दो शूटर वकील पांडे और अमजद ढेर हो गए.
7. उत्तर प्रदेश : रेलवे स्टेशन से धरा गया सेना का फर्जी अफसर
राजधानी लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन से सेंट्रल मिलिट्री पुलिस और सेना की खुफिया इकाई ने एक फर्जी आर्मी अफसर को पकड़ा है. बताया जा रहा है कि, ये जालसाज खुद को सेना का अधिकारी बताकर लड़कियों को अपने जाल में फंसाता था.
8. महाराष्ट्र : कोविड सेंटर में डॉक्टर ने की मरीज के साथ दुष्कर्म की कोशिश
महाराष्ट्र के औरंगाबाद में एक कोविड सेंटर में डॉक्टर ने मरीज के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की.
9. राम जन्मभूमि परिसर के विस्तार के लिए ट्रस्ट ने ₹ 1 करोड़ में 7,285 वर्ग फुट जमीन खरीदी
राम मंदिर परिसर का विस्तार 70 एकड़ से बढ़ाकर 107 एकड़ करने की योजना के तहत राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने राम जन्मभूमि परिसर के पास 7,285 वर्ग फुट जमीन खरीदी है. उत्तर प्रदेश के अयोध्या में मंदिर का निर्माण कर रहे ट्रस्ट ने 7,285 वर्ग फुट जमीन की खरीद के लिए 1,373 रुपये प्रति वर्ग फुट की दर से एक करोड़ रुपये का भुगतान किया है.
10. प्रेम-प्रसंग के शक में पिता ने की बेटी की हत्या, कटी हुई गर्दन लेकर पहुंचा थाने
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में प्रेम-प्रसंग के शक में एक पिता ने अपनी बेटी की धारदार हथियार से हमलाकर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया है.