कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने देश में टीकाकरण के लिए एक समान नीति बनाने की मांग की, वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने उनको आश्वस्त किया कि केंद्र सरकार कोविड-19 महामारी से निपटने में राज्य की मदद के लिए प्रतिबद्ध है.
हर्षवर्धन ने अपने ट्विटर हैंडल पर बनर्जी को संबोधित चार पन्ने का एक पत्र पोस्ट किया और विधानसभा चुनाव में जीत पर उनको भी बधाई दी.
स्वास्थ्य मंत्री ने बनर्जी से राज्य में संक्रमण का पता लगाने के लिए जांच की संख्या बढ़ाने को भी कहा.
पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के प्रबंधन के लिए जरूरतों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बनर्जी द्वारा लिखे गए पत्र का हवाला देते हुए हर्षवर्धन ने कहा कि केंद्र न केवल वित्तीय रूप से, बल्कि जांच, उपचार, चिकित्सा उपकरणों और अन्य जरूरी सेवा के जरिए हरेक राज्य की मदद कर रहा है.
हर्षवर्धन ने पश्चिम बंगाल के कुछ जिलों में 40 प्रतिशत से ज्यादा संक्रमण दर का उल्लेख किया और कहा कि जांच की संख्या बढ़ाने की जरूरत है.
उन्होंने इसके साथ ही राज्य में स्वास्थ्य ढांचे में सुधार के लिए भी कहा.
गौरतलब है कि शुक्रवार दोपहर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा जिसमें बंगाल में ऑक्सीजन की आपूर्ति में कमी के बारे में शिकायत की थी. उनका कहना था कि बंगाल में ऑक्सीजन की आपूर्ति पर्याप्त नहीं हो रही है जिस कारण स्थिति खतरनाक स्तर पर पहुंच रही है.
पढ़ें- कोविड रोगियों के लिए नई दवा के आपातकालीन इस्तेमाल की मिली इजाजत
पश्चिम बंगाल को आपातकालीन स्थिति में रोजाना 550 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आवश्यकता होती है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने शुक्रवार रात को ही पत्र का जवाब दिया था. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अन्य राज्यों की तरह, केंद्र सरकार संकट की स्थिति से निपटने में पश्चिम बंगाल सरकार को पूरा सहयोग प्रदान करेगी.