ETV Bharat / bharat

कश्मीर के लोगों को शक्तिहीन बना रहा है केंद्र : महबूबा - पीडीपी अध्यक्ष

पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा. महबूबा मुफ्ती ने कहा कि केंद्र सरकार जम्मू-कश्मीर के लोगों को 'शक्तिहीन' बना रही है.

महबूबा मुफ्ती
महबूबा मुफ्ती
author img

By

Published : Sep 24, 2021, 7:10 PM IST

श्रीनगर : पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti ) ने शुक्रवार को कहा कि केंद्र सरकार जम्मू-कश्मीर के लोगों को 'शक्तिहीन' बना रही है और वह उन पर आतंकवादियों (militants) के साथ संबंध होने का संदेह करती है जो कश्मीरियों को 'अपमानित एवं बेदखल' करने का नया बहाना है.

वह हाल में कथित देश विरोधी गतिविधियों के आरोपों में छह सरकारी कर्मचारियों को सेवा से बर्खास्त किए जाने पर प्रतिक्रिया जता रही थीं.

महबूबा ने ट्विटर पर लिखा, 'जम्मू-कश्मीर के लोगों को शक्तिहीन बनाने के भारत सरकार के फरमान का अंत नहीं हो रहा है. भारत सरकार दावे करती रही है कि रोजगार पैदा करने के लिए वह निवेश कर रही है जबकि वह इस बात को जानते हुए सरकारी कर्मचारियों को सेवा से हटा रही है कि जम्मू-कश्मीर में आजीविका के लिए लोग सरकारी नौकरियों पर निर्भर हैं.'

उन्होंने कहा कि कश्मीरियों को परेशान किया जाना केंद्र के फर्जी दावे की पोल खोल रहा है कि जम्मू-कश्मीर में सब कुछ ठीक नहीं है.' उन्होंने कहा, 'आतंकवादियों से संबंध नया बहाना है जिसका इस्तेमाल कश्मीरियों को अपमानित करने में किया जा रहा है.'

पढ़ें- कश्मीर में सामान्य हालात पर भाजपा का दावा सरासर गलत: महबूबा

(पीटीआई-भाषा)

श्रीनगर : पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti ) ने शुक्रवार को कहा कि केंद्र सरकार जम्मू-कश्मीर के लोगों को 'शक्तिहीन' बना रही है और वह उन पर आतंकवादियों (militants) के साथ संबंध होने का संदेह करती है जो कश्मीरियों को 'अपमानित एवं बेदखल' करने का नया बहाना है.

वह हाल में कथित देश विरोधी गतिविधियों के आरोपों में छह सरकारी कर्मचारियों को सेवा से बर्खास्त किए जाने पर प्रतिक्रिया जता रही थीं.

महबूबा ने ट्विटर पर लिखा, 'जम्मू-कश्मीर के लोगों को शक्तिहीन बनाने के भारत सरकार के फरमान का अंत नहीं हो रहा है. भारत सरकार दावे करती रही है कि रोजगार पैदा करने के लिए वह निवेश कर रही है जबकि वह इस बात को जानते हुए सरकारी कर्मचारियों को सेवा से हटा रही है कि जम्मू-कश्मीर में आजीविका के लिए लोग सरकारी नौकरियों पर निर्भर हैं.'

उन्होंने कहा कि कश्मीरियों को परेशान किया जाना केंद्र के फर्जी दावे की पोल खोल रहा है कि जम्मू-कश्मीर में सब कुछ ठीक नहीं है.' उन्होंने कहा, 'आतंकवादियों से संबंध नया बहाना है जिसका इस्तेमाल कश्मीरियों को अपमानित करने में किया जा रहा है.'

पढ़ें- कश्मीर में सामान्य हालात पर भाजपा का दावा सरासर गलत: महबूबा

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.