भुवनेश्वर : यास तूफान (Yass cyclone) से हुए नुकसान की समीक्षा करने के लिए केंद्रीय दल दो दिवसीय दौरे पर ओडिशा पहुंचा.
गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव सुनील कुमार बरनवाल के नेतृत्व में केंद्रीय दल एयर इंडिया की विशेष उड़ान से भुवनेश्वर पहुंचा. सात सदस्यीय टीम में 4 ओडिया अधिकारी शामिल हैं. दल चार चक्रवात प्रभावित जिलों बालेश्वर, भद्रक, मयूरभंज और केंद्रपाड़ा का दौरा करेगा.
इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा का दौरा करने के साथ मुख्यमंत्री और राज्य सरकार के प्रतिनिधिमंडल के साथ समीक्षा बैठक की थी. साथ ही दिल्ली लौटने के बाद प्रधानमंत्री ने ओडिशा को 500 करोड़ रुपये मुहैया कराए थे. केंद्रीय टीम की समीक्षा के बाद प्रधानमंत्री द्वारा शेष सहायता राशि प्रदान करने की घोषणा की जाएगी.
पढ़ें - खतरे में सुंदरवन, कदम नहीं उठाये ताे 'तबाही' मचाता रहेगा चक्रवात
दूसरी ओर राज्य ने मांग की है कि केंद्र प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए दीर्घकालिक स्थायी योजना बनाए. साथ ही राज्य सरकार ने यास तूफान और उसके बाद आई बाढ़ में लगभग 620 करोड़ के नुकसान की सूचना दी है.