ETV Bharat / bharat

अनुराग ठाकुर का सपा पर तंज-साइकिल लगी है नुमाइश में, अखिलेश नहीं आएंगे 2022 में - केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह

यूपी विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण के लिए सभी पार्टियां पूरा दम लगा रही हैं. मिर्जापुर में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और स्मृति ईरानी (anurag thakur and smriti irani) ने बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. सपा पर जमकर निशाना साधा.

anurag thakur and smriti irani
भाजपा की मिर्जापुर में जनसभा
author img

By

Published : Mar 5, 2022, 9:34 PM IST

मिर्जापुर : जनपद में सातवें चरण का मतदान होना है. ऐसे में वोटरों को लुभाने के लिए सियासी पार्टियां अपना दमखम दिखाने में लगी हुईं हैं. इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और स्मृति ईरानी मिर्जापुर पहुंचे. यहां उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में परेड ग्राउंड में चुनावी जनसभा को संबोधित किया और भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा.

बताया जाता है कि पहले यहां केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की जनसभा प्रस्तावित थी लेकिन किसी कारण उनका प्रोग्राम रद हो गया और उनकी जगह अनुराग ठाकुर और स्मृति ईरानी यहां की जनसभा में उपस्थित हुईं.

सुनिए अनुराग ठाकुर ने क्या कहा

मिर्जापुर में जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी सपा को कटघरे में खड़ा कर दिया. उन्होंने कहा कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव हमेशा से ही गरीबों की मौत पर राजनीतिक रोटियां सेंकते हैं. कोरोना वैक्सीन को लेकर भी उन्होंने लोगों को कई बार गुमराह करने की कोशिश की. वह कहते थे कोविड का टीका न लगाओ लेकिन बीजेपी के कार्यकर्ता कहते थे कि टीका लगाओ और अखिलेश और सपा को भूल जाओ.

वहीं, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि अखिलेश के चार यार थे. गुंडा, माफिया, आतंकी और भ्रष्टाचार. उनकी सरकार में गुंडों और माफियाओं का बोलबाला था. हालांकि योगीराज में अखिलेश के यार गुंडे, माफिया जेल में है जबकि भ्रष्टाचार पर अंकुश लग गया है. अनुराग ठाकुर यहीं नहीं रुके. उन्होंने कहा कि सपा के लोगों को भगवा रंग में खोट दिखता है. हम कहतें है कि भगवा रंग सूर्योदय का रंग है. तिरंगे का रंग है. शिवजी और स्वामी विवेकानंद का रंग है.

यह भी पढ़ें- यूपी विधानसभा चुनाव 2022: सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा- हम जीतेंगे 80 फीसदी सीटें

इतना ही नहीं, भगवा देश की शान है. सपा डर रही है क्योंकि मोदी जी का रोड शो देखकर सपाइयों की हवा निकल गई. योगी बाबा के बुल्डोजर ने साइकिल की सफाई कर दी है. बाद में प्रेस से बात करते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि साइकिल लगी है नुमाइश में, अखिलेश नहीं आएंगे 2022 में.

मिर्जापुर : जनपद में सातवें चरण का मतदान होना है. ऐसे में वोटरों को लुभाने के लिए सियासी पार्टियां अपना दमखम दिखाने में लगी हुईं हैं. इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और स्मृति ईरानी मिर्जापुर पहुंचे. यहां उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में परेड ग्राउंड में चुनावी जनसभा को संबोधित किया और भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा.

बताया जाता है कि पहले यहां केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की जनसभा प्रस्तावित थी लेकिन किसी कारण उनका प्रोग्राम रद हो गया और उनकी जगह अनुराग ठाकुर और स्मृति ईरानी यहां की जनसभा में उपस्थित हुईं.

सुनिए अनुराग ठाकुर ने क्या कहा

मिर्जापुर में जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी सपा को कटघरे में खड़ा कर दिया. उन्होंने कहा कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव हमेशा से ही गरीबों की मौत पर राजनीतिक रोटियां सेंकते हैं. कोरोना वैक्सीन को लेकर भी उन्होंने लोगों को कई बार गुमराह करने की कोशिश की. वह कहते थे कोविड का टीका न लगाओ लेकिन बीजेपी के कार्यकर्ता कहते थे कि टीका लगाओ और अखिलेश और सपा को भूल जाओ.

वहीं, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि अखिलेश के चार यार थे. गुंडा, माफिया, आतंकी और भ्रष्टाचार. उनकी सरकार में गुंडों और माफियाओं का बोलबाला था. हालांकि योगीराज में अखिलेश के यार गुंडे, माफिया जेल में है जबकि भ्रष्टाचार पर अंकुश लग गया है. अनुराग ठाकुर यहीं नहीं रुके. उन्होंने कहा कि सपा के लोगों को भगवा रंग में खोट दिखता है. हम कहतें है कि भगवा रंग सूर्योदय का रंग है. तिरंगे का रंग है. शिवजी और स्वामी विवेकानंद का रंग है.

यह भी पढ़ें- यूपी विधानसभा चुनाव 2022: सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा- हम जीतेंगे 80 फीसदी सीटें

इतना ही नहीं, भगवा देश की शान है. सपा डर रही है क्योंकि मोदी जी का रोड शो देखकर सपाइयों की हवा निकल गई. योगी बाबा के बुल्डोजर ने साइकिल की सफाई कर दी है. बाद में प्रेस से बात करते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि साइकिल लगी है नुमाइश में, अखिलेश नहीं आएंगे 2022 में.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.