ETV Bharat / bharat

अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों के निर्वासन से संबंधित ज्ञापन साझा करे केंद्र : दिल्ली उच्च न्यायालय - दिल्ली उच्च न्यायालय

दिल्ली उच्च न्यायालय ने केंद्र से बांग्लादेश के अवैध प्रवासियों के निर्वासन से संबंधित ज्ञापन को सीलबंद लिफाफे में साझा करने के लिए कहा है. पढ़ें पूरी खबर...

dhc
dhc
author img

By

Published : Jul 13, 2021, 7:42 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली उच्च न्यायालय ने मंगलवार को केंद्र से बांग्लादेश के अवैध प्रवासियों के निर्वासन से संबंधित ज्ञापन को सीलबंद लिफाफे में साझा करने के लिए कहा.

केंद्र सरकार के वकील देव प्रकाश भारद्वाज अदालत को बताया कि दस्तावेज गोपनीय है, जिसके बाद न्यायमूर्ति रेखा पल्ली ने यह आदेश पारित किया.

अदालत ने कहा, इतना गोपनीय क्या है? आप केंद्र की ओर से पेश होते हैं, इसलिये आपको गोपनीय कहने की आदत है.

इसपर भारद्वाज ने कहा कि दस्तावेज को सीलबंद लिफाफे में अदालत के साथ साझा किया जा सकता है, हालांकि उन्होंने खुद इसे नहीं देखा है.

अदालत बांग्लादेशी नागरिक होने का दावा करने वाले तीन लोगों की याचिका पर सुनवाई कर रही थी, जो अपने देश में वापस जाने की मांग कर रहे हैं. इन तीन में से एक नाबालिग है. इनका कहना है कि यह स्पष्ट नहीं है कि वे यहां कैसे पहुंचे. फिलहाल वे एक रैन बसेरे में रह रहे थे. इनका प्रतिनिधित्व कर रहे अधिवक्ता कमलेश कुमार मिश्रा ने कहा कि उनके मुवक्किलों को जाने की अनुमति देकर याचिका का निपटारा किया जा सकता है.

पढ़ें :- पश्चिम बंगाल से अवैध रोहिंग्या, बांग्लादेशी घुसपैठियों को निर्वासित करने को लेकर याचिका दाखिल

हालांकि, अदालत ने जवाब दिया, यह इतना आसान नहीं है. मैं इतना आसान आदेश नहीं दे सकती.

भारद्वाज ने कहा कि ऐसे मामलों में एक प्रक्रिया का पालन किया जाना होता है और उन्हें पहले बांग्लादेश के दूतावास से 'निकास अनुमति' प्राप्त करनी होगी.

याचिका के जवाब में दायर अपने हलफनामे में गृह मंत्रालय और विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण अधिकारी (एफआरआरओ), दिल्ली ने कहा कि चूंकि यहां विदेशी नागरिकों के पास अपनी पहचान साबित करने के लिए वीजा जैसा कोई यात्रा दस्तावेज नहीं है, इसलिए ये अवैध प्रवासी हैं, जिन्हें उनकी राष्ट्रीयता की पुष्टि होने के बाद ही उनके देश भेजा जा सकता है.

मामले पर अगली सुनवाई दो अगस्त को होगी.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली : दिल्ली उच्च न्यायालय ने मंगलवार को केंद्र से बांग्लादेश के अवैध प्रवासियों के निर्वासन से संबंधित ज्ञापन को सीलबंद लिफाफे में साझा करने के लिए कहा.

केंद्र सरकार के वकील देव प्रकाश भारद्वाज अदालत को बताया कि दस्तावेज गोपनीय है, जिसके बाद न्यायमूर्ति रेखा पल्ली ने यह आदेश पारित किया.

अदालत ने कहा, इतना गोपनीय क्या है? आप केंद्र की ओर से पेश होते हैं, इसलिये आपको गोपनीय कहने की आदत है.

इसपर भारद्वाज ने कहा कि दस्तावेज को सीलबंद लिफाफे में अदालत के साथ साझा किया जा सकता है, हालांकि उन्होंने खुद इसे नहीं देखा है.

अदालत बांग्लादेशी नागरिक होने का दावा करने वाले तीन लोगों की याचिका पर सुनवाई कर रही थी, जो अपने देश में वापस जाने की मांग कर रहे हैं. इन तीन में से एक नाबालिग है. इनका कहना है कि यह स्पष्ट नहीं है कि वे यहां कैसे पहुंचे. फिलहाल वे एक रैन बसेरे में रह रहे थे. इनका प्रतिनिधित्व कर रहे अधिवक्ता कमलेश कुमार मिश्रा ने कहा कि उनके मुवक्किलों को जाने की अनुमति देकर याचिका का निपटारा किया जा सकता है.

पढ़ें :- पश्चिम बंगाल से अवैध रोहिंग्या, बांग्लादेशी घुसपैठियों को निर्वासित करने को लेकर याचिका दाखिल

हालांकि, अदालत ने जवाब दिया, यह इतना आसान नहीं है. मैं इतना आसान आदेश नहीं दे सकती.

भारद्वाज ने कहा कि ऐसे मामलों में एक प्रक्रिया का पालन किया जाना होता है और उन्हें पहले बांग्लादेश के दूतावास से 'निकास अनुमति' प्राप्त करनी होगी.

याचिका के जवाब में दायर अपने हलफनामे में गृह मंत्रालय और विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण अधिकारी (एफआरआरओ), दिल्ली ने कहा कि चूंकि यहां विदेशी नागरिकों के पास अपनी पहचान साबित करने के लिए वीजा जैसा कोई यात्रा दस्तावेज नहीं है, इसलिए ये अवैध प्रवासी हैं, जिन्हें उनकी राष्ट्रीयता की पुष्टि होने के बाद ही उनके देश भेजा जा सकता है.

मामले पर अगली सुनवाई दो अगस्त को होगी.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.