ETV Bharat / bharat

चार राज्यों में बर्ड फ्लू के मामले, प्रसार को रोकने के लिए परामर्श जारी

चार राज्यों में बर्ड फ्लू के मामले सामने आने के बाद केंद्र ने इसके प्रसार को रोकने के लिए परामर्श जारी किया है. भारत में बर्ड फ्लू का पहला मामला 2006 में सामने आया था.

चार राज्यों में बर्ड फ्लू
चार राज्यों में बर्ड फ्लू
author img

By

Published : Jan 6, 2021, 6:37 PM IST

Updated : Jan 6, 2021, 8:05 PM IST

नई दिल्ली : केंद्र ने बुधवार को कहा कि चार राज्यों केरल, राजस्थान, मध्य प्रदेश और हिमाचल प्रदेश में 12 स्थानों पर एवियन इन्फ्लुएंजा या बर्ड फ्लू के मामले सामने आए हैं. इस राज्यों में मुर्गे, बत्तखों, कौओं एवं प्रवासी पक्षियों में बीमारी के और प्रसार को रोकने के लिए परामर्श जारी किया गया है.

मंत्रालय का पत्र.
मंत्रालय का पत्र.

मत्स्य, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि अन्य राज्यों से पक्षियों की असामान्य मौत पर नजर रखने को कहा गया है. बर्ड फ्लू के नए मामले इसलिए भी चिंताजनक हैं क्योंकि अभी कुछ महीने पहले 30 सितंबर 2020 को भारत ने खुद को इस बीमारी से मुक्त घोषित किया था.

पढ़ें- बर्ड फ्लू की चपेट में आए कई राज्यों में अलर्ट, केरल में आपदा घोषित

भारत में बर्ड फ्लू का पहला मामला 2006 में सामने आया था. मंत्रालय ने कहा कि राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशुरोग संस्थान से नमूनों के संक्रमित होने की पुष्टि के बाद चार राज्यों में 12 स्थानों पर एवियन इन्फ्लुएंजा के मामले सामने आए हैं.

इसने कहा कि संबंधित राज्यों को मुर्गे, बत्तखों, कौओं एवं प्रवासी पक्षियों में बीमारी के और प्रसार को रोकने के लिए परामर्श जारी किया गया है. इसके साथ ही अन्य राज्यों से पक्षियों की किसी भी असामान्य मौत पर नजर रखने को कहा गया है.

बर्ड फ्लू पर केंद्रीय पशुपालन, मत्स्य पालन व डेयरी मंत्री गिरिराज सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि बर्ड फ्लू से लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है. भारत में 2006 में पहली बार बर्ड फ्लू आया था. अक्टूबर 2020 में ही हमने राज्यों को एडवाइजरी जारी कर दिया था. बर्ड फ्लू को लेकर दिल्ली में हमने कंट्रोल रूम बना दिया है. भोपाल में इसका जांच लैब है. वहां से निरंतर सम्पर्क में हूं.

नई दिल्ली : केंद्र ने बुधवार को कहा कि चार राज्यों केरल, राजस्थान, मध्य प्रदेश और हिमाचल प्रदेश में 12 स्थानों पर एवियन इन्फ्लुएंजा या बर्ड फ्लू के मामले सामने आए हैं. इस राज्यों में मुर्गे, बत्तखों, कौओं एवं प्रवासी पक्षियों में बीमारी के और प्रसार को रोकने के लिए परामर्श जारी किया गया है.

मंत्रालय का पत्र.
मंत्रालय का पत्र.

मत्स्य, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि अन्य राज्यों से पक्षियों की असामान्य मौत पर नजर रखने को कहा गया है. बर्ड फ्लू के नए मामले इसलिए भी चिंताजनक हैं क्योंकि अभी कुछ महीने पहले 30 सितंबर 2020 को भारत ने खुद को इस बीमारी से मुक्त घोषित किया था.

पढ़ें- बर्ड फ्लू की चपेट में आए कई राज्यों में अलर्ट, केरल में आपदा घोषित

भारत में बर्ड फ्लू का पहला मामला 2006 में सामने आया था. मंत्रालय ने कहा कि राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशुरोग संस्थान से नमूनों के संक्रमित होने की पुष्टि के बाद चार राज्यों में 12 स्थानों पर एवियन इन्फ्लुएंजा के मामले सामने आए हैं.

इसने कहा कि संबंधित राज्यों को मुर्गे, बत्तखों, कौओं एवं प्रवासी पक्षियों में बीमारी के और प्रसार को रोकने के लिए परामर्श जारी किया गया है. इसके साथ ही अन्य राज्यों से पक्षियों की किसी भी असामान्य मौत पर नजर रखने को कहा गया है.

बर्ड फ्लू पर केंद्रीय पशुपालन, मत्स्य पालन व डेयरी मंत्री गिरिराज सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि बर्ड फ्लू से लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है. भारत में 2006 में पहली बार बर्ड फ्लू आया था. अक्टूबर 2020 में ही हमने राज्यों को एडवाइजरी जारी कर दिया था. बर्ड फ्लू को लेकर दिल्ली में हमने कंट्रोल रूम बना दिया है. भोपाल में इसका जांच लैब है. वहां से निरंतर सम्पर्क में हूं.

Last Updated : Jan 6, 2021, 8:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.