ETV Bharat / bharat

PM Modi Visit Bandipur Tiger Reserve : 'प्रोजेक्ट टाइगर' के 50 साल पूरे होने का जश्न, पीएम मोदी पहुंचे बांदीपुर बाघ अभयारण्य

प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी बांदीपुर और मुदुमलाई टाइगर रिजर्व पहुंच गये हैं. यहां रविवार को पीएम मोदी बाघों की नई संख्या जारी करेंगे. इसके साथ ही वह 'इंटरनेशनल बिग कैट्स अलायंस' (आईबीसीए) की घोषणा भी करेंगे.

PM Modi Visit Bandipur Tiger Reserve
पीएमओ द्वारा जारी की गई पीएम मोदी की फोटो
author img

By

Published : Apr 9, 2023, 7:57 AM IST

Updated : Apr 9, 2023, 1:31 PM IST

मैसुरु : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस साल कर्नाटक के अपने आठवें दौरे पर हैं. शनिवार को पीएम मैसुरु पहुंच गये. कर्नाटक में इस समय आदर्श आचार संहिता लागू है. यहां 10 मई को वोट पड़ने है. इस बीच प्रधानमंत्री रविवार को बांदीपुर बाघ अभयारण्य घूमने का आनंद ले रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक के बांदीपुर बाघ अभयारण्य में रविवार सुबह जंगल 'सफारी' का लुफ्त उठाया. वह 'प्रोजेक्ट टाइगर' के 50 साल पूरे होने के मौके पर आयोजित कार्यक्रम के सिलसिले में चामराजनगर पहुंचे हैं.

प्रधानमंत्री का 'फ्रंटलाइन फील्ड स्टाफ' और संरक्षण गतिविधियों में शामिल स्वयं सहायता समूहों के साथ बातचीत करने का भी कार्यक्रम है. बांदीपुर बाघ अभयारण्य आंशिक रूप से चामराजनगर जिले के गुंदलुपेट तालुक में और आंशिक रूप से मैसूरु जिले के एचडी कोटे और नंजनगुड तालुक में स्थित है. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने रविवार सुबह ट्वीट किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बांदीपुर और मुदुमलाई बाघ अभयारण्य जाते हुए.

ट्वीट के साथ पीएमओ ने मोदी की एक तस्वीर भी साझा की, जिसमें वह 'सफारी' के कपड़े पहने हुए और हैट लगाए हुए नजर आ रहे हैं. राज्य के वन विभाग के मुताबिक, 19 फरवरी 1941 को एक सरकारी अधिसूचना के तहत स्थापित तत्कालीन वेणुगोपाल वन्यजीव उद्यान के वन क्षेत्र के अधिकांश हिस्से को लेकर एक राष्ट्रीय उद्यान बनाया गया था. विभाग के अनुसार, 1985 में इस राष्ट्रीय उद्यान का विस्तार किया गया, जिससे इसका क्षेत्र फल बढ़कर 874 वर्ग किलोमीटर हो गया और इसका नाम बांदीपुर राष्ट्रीय उद्यान रख दिया गया. 1973 में बांदीपुर राष्ट्रीय उद्यान को 'प्रोजेक्ट टाइगर' के तहत लाया गया. इसके बाद, कुछ निकटवर्ती आरक्षित वन क्षेत्रों को अभयारण्य में मिलाया गया. मौजूदा समय में बांदीपुरा बाघ अभयारण्य 912.04 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला है.

पढ़ें : मुजफ्फरनगर पशु मेले की पीएम मोदी ने की तारीफ, बोले- किसान अपनी आमदनी बढ़ाने को प्रेरित होंगे

पहले से तय कार्यक्रम के मुताबिक पीएम शनिवार शाम में ही मैसुरु पहुंच गये. बताया गया है पीएम सुबह ही बांदीपुर बाघ अभयारण्य पहुंच जायेंगे. दिन के 11 बजे बाघों की संख्या जारी की जायेगी. पीएमओ से जारी की गई जानकारी के मुताबिक पीएम आज 'बाघ संरक्षण के लिए अमृत काल का विजन' भी देश के सामने रखेंगे. इसके साथ ही वह 'इंटरनेशनल बिग कैट्स अलायंस' (आईबीसीए) की घोषणा भी करेंगे. आईबीसीए एक ऐसा संगठन है जिसमें कुछ खास देश शामिल हैं. ये वो देश हैं जहां 'मार्जार' प्रजाति के सात पशु जिनमें बाघ, शेर, तेंदुआ, हिम तेंदुआ, पुमा, जगुआर और चीता शामिल हैं पाये जाते हैं.

  • "Spent the morning at the scenic Bandipur Tiger Reserve and got a glimpse of India’s wildlife, natural beauty and diversity," tweets PM Narendra Modi pic.twitter.com/VrmCZUPtqY

    — ANI (@ANI) April 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें : CR Kesavan: भाजपा में शामिल हुए सी राजगोपालाचरी के परपोते केसवन, पीएम मोदी की तारीफ की

आईबीसीए का उद्देश्य इन प्रजातियों के पशुओं की सुरक्षा और संरक्षण होगा. आपको बता दें कि बांदीपुर बाघ अभयारण्य कर्नाटक के चामराजनगर जिले में है. जानकारी के मुताबिक, पीएम इसी जिले से सटे तमिलनाडु के मुदुमलाई बाघ अभयारण्य में थेप्पाकडू हाथी शिविर का भी दौरा किया. उन्होंने यहां के महावतों से बातचीत भी की.

पढ़ें : PM Modi Telangana Visit : पीएम मोदी ने तेलंगाना सरकार से विकास योजनाओं में बाधा न डालने की अपील की

(इनपुट-एजेंसियां)

मैसुरु : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस साल कर्नाटक के अपने आठवें दौरे पर हैं. शनिवार को पीएम मैसुरु पहुंच गये. कर्नाटक में इस समय आदर्श आचार संहिता लागू है. यहां 10 मई को वोट पड़ने है. इस बीच प्रधानमंत्री रविवार को बांदीपुर बाघ अभयारण्य घूमने का आनंद ले रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक के बांदीपुर बाघ अभयारण्य में रविवार सुबह जंगल 'सफारी' का लुफ्त उठाया. वह 'प्रोजेक्ट टाइगर' के 50 साल पूरे होने के मौके पर आयोजित कार्यक्रम के सिलसिले में चामराजनगर पहुंचे हैं.

प्रधानमंत्री का 'फ्रंटलाइन फील्ड स्टाफ' और संरक्षण गतिविधियों में शामिल स्वयं सहायता समूहों के साथ बातचीत करने का भी कार्यक्रम है. बांदीपुर बाघ अभयारण्य आंशिक रूप से चामराजनगर जिले के गुंदलुपेट तालुक में और आंशिक रूप से मैसूरु जिले के एचडी कोटे और नंजनगुड तालुक में स्थित है. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने रविवार सुबह ट्वीट किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बांदीपुर और मुदुमलाई बाघ अभयारण्य जाते हुए.

ट्वीट के साथ पीएमओ ने मोदी की एक तस्वीर भी साझा की, जिसमें वह 'सफारी' के कपड़े पहने हुए और हैट लगाए हुए नजर आ रहे हैं. राज्य के वन विभाग के मुताबिक, 19 फरवरी 1941 को एक सरकारी अधिसूचना के तहत स्थापित तत्कालीन वेणुगोपाल वन्यजीव उद्यान के वन क्षेत्र के अधिकांश हिस्से को लेकर एक राष्ट्रीय उद्यान बनाया गया था. विभाग के अनुसार, 1985 में इस राष्ट्रीय उद्यान का विस्तार किया गया, जिससे इसका क्षेत्र फल बढ़कर 874 वर्ग किलोमीटर हो गया और इसका नाम बांदीपुर राष्ट्रीय उद्यान रख दिया गया. 1973 में बांदीपुर राष्ट्रीय उद्यान को 'प्रोजेक्ट टाइगर' के तहत लाया गया. इसके बाद, कुछ निकटवर्ती आरक्षित वन क्षेत्रों को अभयारण्य में मिलाया गया. मौजूदा समय में बांदीपुरा बाघ अभयारण्य 912.04 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला है.

पढ़ें : मुजफ्फरनगर पशु मेले की पीएम मोदी ने की तारीफ, बोले- किसान अपनी आमदनी बढ़ाने को प्रेरित होंगे

पहले से तय कार्यक्रम के मुताबिक पीएम शनिवार शाम में ही मैसुरु पहुंच गये. बताया गया है पीएम सुबह ही बांदीपुर बाघ अभयारण्य पहुंच जायेंगे. दिन के 11 बजे बाघों की संख्या जारी की जायेगी. पीएमओ से जारी की गई जानकारी के मुताबिक पीएम आज 'बाघ संरक्षण के लिए अमृत काल का विजन' भी देश के सामने रखेंगे. इसके साथ ही वह 'इंटरनेशनल बिग कैट्स अलायंस' (आईबीसीए) की घोषणा भी करेंगे. आईबीसीए एक ऐसा संगठन है जिसमें कुछ खास देश शामिल हैं. ये वो देश हैं जहां 'मार्जार' प्रजाति के सात पशु जिनमें बाघ, शेर, तेंदुआ, हिम तेंदुआ, पुमा, जगुआर और चीता शामिल हैं पाये जाते हैं.

  • "Spent the morning at the scenic Bandipur Tiger Reserve and got a glimpse of India’s wildlife, natural beauty and diversity," tweets PM Narendra Modi pic.twitter.com/VrmCZUPtqY

    — ANI (@ANI) April 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें : CR Kesavan: भाजपा में शामिल हुए सी राजगोपालाचरी के परपोते केसवन, पीएम मोदी की तारीफ की

आईबीसीए का उद्देश्य इन प्रजातियों के पशुओं की सुरक्षा और संरक्षण होगा. आपको बता दें कि बांदीपुर बाघ अभयारण्य कर्नाटक के चामराजनगर जिले में है. जानकारी के मुताबिक, पीएम इसी जिले से सटे तमिलनाडु के मुदुमलाई बाघ अभयारण्य में थेप्पाकडू हाथी शिविर का भी दौरा किया. उन्होंने यहां के महावतों से बातचीत भी की.

पढ़ें : PM Modi Telangana Visit : पीएम मोदी ने तेलंगाना सरकार से विकास योजनाओं में बाधा न डालने की अपील की

(इनपुट-एजेंसियां)

Last Updated : Apr 9, 2023, 1:31 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.