ETV Bharat / bharat

Ceasefire Violation by Pakistan: पाकिस्तानी रेंजर्स ने किया युद्धविराम समझौते का उल्लंघन, बीएसएफ ने दिया जवाब

जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अरीना सेक्टर में पाकिस्तानी सेना की ओर से एक बार फिर संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन किया गया. पाकिस्तानी रेंजर्स ने बीएसएफ की बीओपी पर गोलीबारी की. हालांकि बीएसएफ की ओर से भी इसका माकूल जवाब दिया गया. Ceasefire Violation by Pakistan, Violation of Ceasefire Agreement.

Ceasefire Violation by Pakistan
पाकिस्तान द्वारा युद्धविराम का उल्लंघन
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 26, 2023, 10:48 PM IST

जम्मू: कुछ समय पहले ही पाकिस्तान की ओर से भारत में घुसपैठ की कोशिश भारतीय सेना ने नाकाम की थी. अब पाकिस्तान ने एक बार फिर जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अरीना सेक्टर में बीएसएफ की बीओपी पर गोलीबारी कर संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन किया. बीएसएफ ने एक बयान जारी कर इस घटना की जानकारी दी.

बीएसएफ ने अपने बयान में कहा कि पाकिस्तानी रेंजरों ने आज रात अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बिना उकसावे के गोलीबारी की. पाक रेंजरों ने अरनिया क्षेत्र में बीएसएफ चौकियों पर बिना उकसावे के गोलीबारी शुरू कर दी, जिसका बीएसएफ जवानों ने माकूल जवाब दिया. बीएसएफ प्रो ने जम्मू में कहा, गोलीबारी अभी भी जारी है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीती 17 अक्टूबर की शाम को संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन करते हुए अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी रेंजरों द्वारा की गई गोलीबारी में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के दो जवान घायल हो गए थे. 17 अक्टूबर को जम्मू के अरनिया सेक्टर में गोलीबारी में बीएसएफ की 120वीं बटालियन के दो जवान घायल हो गए थे.

आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान ने फरवरी 2020 में युद्धविराम समझौते के प्रति अपनी प्रतिज्ञा दोहराई थी. तब से, दोनों देशों के बीच युद्धविराम समझौता काफी हद तक कायम है. लेकिन इसके बाद से कई बार पाकिस्तान युद्धविराम समझौते को तोड़ता चला आ रहा है और उसकी ओर से गोलीबारी की जाती रही है.

जम्मू: कुछ समय पहले ही पाकिस्तान की ओर से भारत में घुसपैठ की कोशिश भारतीय सेना ने नाकाम की थी. अब पाकिस्तान ने एक बार फिर जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अरीना सेक्टर में बीएसएफ की बीओपी पर गोलीबारी कर संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन किया. बीएसएफ ने एक बयान जारी कर इस घटना की जानकारी दी.

बीएसएफ ने अपने बयान में कहा कि पाकिस्तानी रेंजरों ने आज रात अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बिना उकसावे के गोलीबारी की. पाक रेंजरों ने अरनिया क्षेत्र में बीएसएफ चौकियों पर बिना उकसावे के गोलीबारी शुरू कर दी, जिसका बीएसएफ जवानों ने माकूल जवाब दिया. बीएसएफ प्रो ने जम्मू में कहा, गोलीबारी अभी भी जारी है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीती 17 अक्टूबर की शाम को संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन करते हुए अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी रेंजरों द्वारा की गई गोलीबारी में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के दो जवान घायल हो गए थे. 17 अक्टूबर को जम्मू के अरनिया सेक्टर में गोलीबारी में बीएसएफ की 120वीं बटालियन के दो जवान घायल हो गए थे.

आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान ने फरवरी 2020 में युद्धविराम समझौते के प्रति अपनी प्रतिज्ञा दोहराई थी. तब से, दोनों देशों के बीच युद्धविराम समझौता काफी हद तक कायम है. लेकिन इसके बाद से कई बार पाकिस्तान युद्धविराम समझौते को तोड़ता चला आ रहा है और उसकी ओर से गोलीबारी की जाती रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.