ETV Bharat / bharat

मुद्रास्फीति 5-6 फीसद रहने का अनुमान, भारत मजबूत वृद्धि के लिए तैयार : मुख्य आर्थिक सलाहकार

author img

By

Published : Aug 31, 2021, 8:31 PM IST

सीईए सुब्रमण्यम ने कहा है कि भारत में आगे चलकर मुद्रास्फीति 5-6 प्रतिशत के दायरे में रहने का अनुमान है. उन्होंने कहा कि बैंकिंग क्षेत्र ने अब डूबे कर्ज से निपटने के लिये व्यवस्था विकसित कर ली है.

मुख्य आर्थिक सलाहकार
मुख्य आर्थिक सलाहकार

नई दिल्ली : भारत के मुख्य आर्थिक सलाहकार (सीईए) के वी सुब्रमण्यम ने कहा है कि पहली तिमाही के जीडीपी आंकड़ों से सरकार द्वारा पिछले साल व्यक्त अर्थव्यवस्था में वी-आकार के पुनरूद्धार के अनुमान की पुष्टि हुई है.

सीईए सुब्रमण्यम ने कहा कि भारत में संरचनात्मक सुधारों, सरकारी पूंजी खर्च बढ़ने तथा तेजी से टीकाकरण के साथ देश मजबूत वृद्धि के लिये तैयार है.

इससे पहले सरकार ने कहा कि कोरोना महामारी के बाद भारतीय अर्थव्यवस्था तेजी से पटरी पर लौट रही है. वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में जीडीपी में 20.1 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई है. बता दें कि भारत की अर्थव्यवस्था 2020-21 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) के दौरान 1.6 प्रतिशत की दर से बढ़ी थी, जबकि पिछले वित्त वर्ष के दौरान जीडीपी में 7.3 फीसदी की गिरावट देखने को मिली थी.

यह भी पढ़ें- भारत के लिए अच्छी खबर, अप्रैल-जून तिमाही में 20.1% रही आर्थिक वृद्धि दर

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) के मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में पिछले वित्त वर्ष 2020-21 की अप्रैल-जून तिमाही में 24.4 प्रतिशत की गिरावट आई थी.

(एजेंसी)

नई दिल्ली : भारत के मुख्य आर्थिक सलाहकार (सीईए) के वी सुब्रमण्यम ने कहा है कि पहली तिमाही के जीडीपी आंकड़ों से सरकार द्वारा पिछले साल व्यक्त अर्थव्यवस्था में वी-आकार के पुनरूद्धार के अनुमान की पुष्टि हुई है.

सीईए सुब्रमण्यम ने कहा कि भारत में संरचनात्मक सुधारों, सरकारी पूंजी खर्च बढ़ने तथा तेजी से टीकाकरण के साथ देश मजबूत वृद्धि के लिये तैयार है.

इससे पहले सरकार ने कहा कि कोरोना महामारी के बाद भारतीय अर्थव्यवस्था तेजी से पटरी पर लौट रही है. वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में जीडीपी में 20.1 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई है. बता दें कि भारत की अर्थव्यवस्था 2020-21 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) के दौरान 1.6 प्रतिशत की दर से बढ़ी थी, जबकि पिछले वित्त वर्ष के दौरान जीडीपी में 7.3 फीसदी की गिरावट देखने को मिली थी.

यह भी पढ़ें- भारत के लिए अच्छी खबर, अप्रैल-जून तिमाही में 20.1% रही आर्थिक वृद्धि दर

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) के मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में पिछले वित्त वर्ष 2020-21 की अप्रैल-जून तिमाही में 24.4 प्रतिशत की गिरावट आई थी.

(एजेंसी)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.