बेंगलुरु : केंद्रीय मंत्री डी.वी.सदानंद गौड़ा ने कहा कि बीजेपी हाईकमान ने सीडी जारी होने के बाद रमेश जारकीहोली से इस्तीफा ले लिया. सीडी आजकल राजनीति में प्रभाव डाल रही है. कुछ हद तक यह शर्मनाक है. प्रौद्योगिकी इतनी उन्नत है कि कुछ भी हेरफेर हो सकती है. इस मामले में जांच चल रही है.
उन्होंने कहा नैतिकता को महत्व देना हम सभी की जिम्मेदारी है. नैतिकता के मुसीबत में पड़ने पर सामाजिक व्यवस्था भी बिगड़ जाती है. यह प्रशासन के लिए भी एक समस्या है.
उन्होंने कहा भाजपा के अध्यक्ष और महासचिवों ने हमसे जारकीहोली सीडी मुद्दे के बारे में पूछा है.
केंद्रीय मंत्री डी.वी.सदानंद गौड़ा ने कहा कि जब इस तरह के आरोप स्वाभाविक रूप से आते हैं, तो मंत्री को जांच में सहयोग करना चाहिए.
दूसरे मंत्रियों के जवाब पर सदानंद गौड़ा ने कहा कि हम हस्तक्षेप नहीं कर सकते. हर व्यक्ति अपने भविष्य के बारे में सोचता है. वे अपने भविष्य को देखते हुए अगला कदम रखते हैं. यह उनके ऊपर है, लेकिन यह अनावश्यक रूप से अदालत में नहीं जाना चाहिए.
सोना तरस्करी मामले में मुख्य आरोपी ने केरल के सीएम पिनाराई विजयन का नाम लिया है, इसलिए पिनाराई विजयन इसे चुनावी रणनीति कह सकते हैं.
बता दें कि आज केंद्रीय मंत्री डी.वी.सदानंद गौड़ा ने पत्नी के साथ मल्लेश्वरम केसी जनरल अस्पताल में कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक ली.