सलेम: तमिलनाडु में ड्राइवर द्वारा आग लगाने का सीसीटीवी फुटेज वायरल (cctv footage viral in social media) हो गया है. दरअसल, तमिलनाडु के अमानी कोंडलमपट्टी क्षेत्र के संतोष कुमार (25) ट्रक चालक हैं. बीती रात (12 मार्च) को वे एक लॉरी से कोंडलमपट्टी चौराहे की ओर जा रहे थे. तभी वहां पर वाहन की तलाशी में जुटी पुलिस ने रोककर उनके वाहन की जांच की.
इस दौरान संतोष कुमार पर नशे में होने का आरोप लगाते हुए पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया और दस हजार रुपये जुर्माने की भी मांग की गई. संतोष कुमार ने जब्त वाहन को छोड़ने के लिए अनिच्छुक होकर पास के एक पेट्रोल बंक से पेट्रोल खरीदा और पुलिस के सामने ही खुद पर डाला और आग लगा दी. उसके बाद संतोष कुमार चिल्लाने लगा और इधर-उधर भागने लगा. पुलिस ने तत्काल मौके पर एंबुलेंस बुलाकर संतोष कुमार को रेस्क्यू कर सरकारी अस्पताल भिजवाया.
यह भी पढ़ें- मानवता शर्मसार : नवजात शिशु का सिर मुंह में दबाकर जा रहा था कुत्ता
आग से झुलसे संतोष कुमार का गहन इलाज चल रहा है. इस मामले को लेकर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. इस बीच संतोष कुमार द्वारा सड़क पर खुद को आग लगाने का सीसीटीवी फुटेज अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.