ETV Bharat / bharat

सीटीईटी परीक्षा 31 जनवरी को, 23 और शहरों में बनाए गए परीक्षा केंद्र

सीबीएसई ने सेंट्रल टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट यानी सीटीईटी परीक्षा 31 जनवरी को आयोजित करने का फैसला लिया है. अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए 23 और शहरों में नए सीटीईटी परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. पहले यह परीक्षा जुलाई, 2020 में होनी थी, लेकिन कोरोना महामारी के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था.

CTET exam
रमेश पोखरियाल निशंक
author img

By

Published : Jan 10, 2021, 5:45 PM IST

नई दिल्ली : कोरोना संकट में 'पहले सुरक्षा फिर परीक्षा' के नियम को अपनाते हुए सीबीएसई ने सेंट्रल टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट यानी सीटीईटी की परीक्षा 31 जनवरी को करवाने का निर्णय लिया है. इस परीक्षा के लिए अगले सप्ताह एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे. पहले यह परीक्षा जुलाई, 2020 में होनी थी. कोरोना संकट के कारण सीटीईटी परीक्षा लगातार निलंबित की जा रही थी.

सीबीएसई परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को घर के नजदीक स्थित परीक्षा केंद्र आवंटित कर सकता है, क्योंकि अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए 23 और शहरों में नए सीटीईटी परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.

परीक्षा जनवरी में तय होने के बावजूद अभी अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड जारी नहीं किए जा सके हैं. सीबीएसई के मुताबिक, परीक्षा में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवारों को अगले सप्ताह तक एडमिट कार्ड के साथ-साथ परीक्षा केंद्रों की जानकारी उपलब्ध करा दी जाएगी.

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक का कहना है कि कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए सीबीएसई द्वारा आयोजित प्रतिष्ठित सीटीईटी परीक्षा अब 31 जनवरी 2021 को आयोजित की जाएगी. अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए 23 और शहरों में नए परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र के स्थान के विकल्प में सुधार का अवसर भी दिया गया है.

पढ़ें- जेईई एडवांस परीक्षा तीन जुलाई को, 75 फीसद अंकों की अनिवार्यता नहीं : शिक्षा मंत्री

सीटीईटी परीक्षा पहले देशभर के 112 शहरों में होनी थी, लेकिन अब केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा किए गए नए इंतजामों के तहत यह परीक्षा 135 शहरों में आयोजित की जाएगी.

इस पूरी स्थिति पर मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने कहा कि पहले सुरक्षा फिर शिक्षा. यानी छात्रों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं होगा. कोई भी कदम उठाने से पहले छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी. सुरक्षित माहौल में ही छात्र कक्षा या फिर परीक्षा में शामिल हो सकते हैं.

नई दिल्ली : कोरोना संकट में 'पहले सुरक्षा फिर परीक्षा' के नियम को अपनाते हुए सीबीएसई ने सेंट्रल टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट यानी सीटीईटी की परीक्षा 31 जनवरी को करवाने का निर्णय लिया है. इस परीक्षा के लिए अगले सप्ताह एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे. पहले यह परीक्षा जुलाई, 2020 में होनी थी. कोरोना संकट के कारण सीटीईटी परीक्षा लगातार निलंबित की जा रही थी.

सीबीएसई परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को घर के नजदीक स्थित परीक्षा केंद्र आवंटित कर सकता है, क्योंकि अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए 23 और शहरों में नए सीटीईटी परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.

परीक्षा जनवरी में तय होने के बावजूद अभी अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड जारी नहीं किए जा सके हैं. सीबीएसई के मुताबिक, परीक्षा में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवारों को अगले सप्ताह तक एडमिट कार्ड के साथ-साथ परीक्षा केंद्रों की जानकारी उपलब्ध करा दी जाएगी.

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक का कहना है कि कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए सीबीएसई द्वारा आयोजित प्रतिष्ठित सीटीईटी परीक्षा अब 31 जनवरी 2021 को आयोजित की जाएगी. अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए 23 और शहरों में नए परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र के स्थान के विकल्प में सुधार का अवसर भी दिया गया है.

पढ़ें- जेईई एडवांस परीक्षा तीन जुलाई को, 75 फीसद अंकों की अनिवार्यता नहीं : शिक्षा मंत्री

सीटीईटी परीक्षा पहले देशभर के 112 शहरों में होनी थी, लेकिन अब केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा किए गए नए इंतजामों के तहत यह परीक्षा 135 शहरों में आयोजित की जाएगी.

इस पूरी स्थिति पर मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने कहा कि पहले सुरक्षा फिर शिक्षा. यानी छात्रों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं होगा. कोई भी कदम उठाने से पहले छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी. सुरक्षित माहौल में ही छात्र कक्षा या फिर परीक्षा में शामिल हो सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.