ETV Bharat / bharat

एसआई जुनोमनी राभा मौत मामले में सीबीआई की जांच तीसरे दिन भी जारी - सीबीआई की जांच तीसरे दिन भी जारी

असम की एसआई जुनोमनी राभा (Junmoni Rabha) की मौत के मामले में जांच कर रही सीबीआई टीम ने तीसरे दिन भी जांच जारी रखी. टीम ने थाने के पुलिसकर्मियों के अलावा पुलिस राभा के परिवारवालों के बयान लिए.

CBI team continues its probe into SI Jonmani Rabha's mysterious death
एसआई जुनोमनी राभा मौत मामले में सीबीआई की जांच तीसरे दिन भी जारी
author img

By

Published : Jun 17, 2023, 3:41 PM IST

नागांव : असम की एसआई जुनोमनी राभा (Junmoni Rabha) की रहस्यमय हालात में मौत मामले की जांच के लिए पहुंची सीबीआई की टीम की जांच तीसरे दिन भी जारी रही. बताया जाता है कि डीआईजी लवली कटियार के नेतृत्व में सीबीआई की टीम ने पहले ही असम पुलिस की सीआईडी से सारे दस्तावेज जुटा लिए हैं और अपनी जांच शुरू कर दी है. इसी क्रम में टीम ने सबसे पहले दुर्घटनास्थल का दौरा किया जहां जूनमोनी राभा की मौत हुई थी.

वहीं केंद्रीय एजेंसी के डीएसपी नौगांव सर्किट हाउस में रहकर जांच की प्रक्रिया जारी रखे हुए है. साथ ही सीबीआई की टीम ने शुक्रवार को जखलाबांधा थाने के कर्मियों से पूछताछ की. टीम ने शुक्रवार को ही एसआई जूनमोनी राभा के गुवाहाटी स्थित आवास पर भी जाकर उनके के परिवार का बयान लिया.

बता दें कि एसआई जुनोमनी राभा की 15 मई की रात एक रहस्यमयी दुर्घटना में मौत हो गई थी. जूनमोनी राभा की मौत के बाद नागांव पुलिस पर कई तरह के आरोप लगे थे. एसआई जुनोमनी राभा की मौत की जांच शुरू करने वाली सीबीआई टीम के भी पुलिस पर लगे आरोपों की जांच करने की उम्मीद है. सीबीआई की टीम द्वारा कई पुलिस अधिकारियों से भी पूछताछ किए जाने की संभावना है. शुरुआत में असम पुलिस की जांच सीआईडी कर रही थी. लेकिन जूनमोनी के परिवार और राज्यव्यापी मांगों के बाद असम सरकार को जुनोमनी की रहस्यमय मौत का मामला सीबीआई को सौंपने के लिए मजबूर होना पड़ा था.

ये भी पढ़ें -

नागांव : असम की एसआई जुनोमनी राभा (Junmoni Rabha) की रहस्यमय हालात में मौत मामले की जांच के लिए पहुंची सीबीआई की टीम की जांच तीसरे दिन भी जारी रही. बताया जाता है कि डीआईजी लवली कटियार के नेतृत्व में सीबीआई की टीम ने पहले ही असम पुलिस की सीआईडी से सारे दस्तावेज जुटा लिए हैं और अपनी जांच शुरू कर दी है. इसी क्रम में टीम ने सबसे पहले दुर्घटनास्थल का दौरा किया जहां जूनमोनी राभा की मौत हुई थी.

वहीं केंद्रीय एजेंसी के डीएसपी नौगांव सर्किट हाउस में रहकर जांच की प्रक्रिया जारी रखे हुए है. साथ ही सीबीआई की टीम ने शुक्रवार को जखलाबांधा थाने के कर्मियों से पूछताछ की. टीम ने शुक्रवार को ही एसआई जूनमोनी राभा के गुवाहाटी स्थित आवास पर भी जाकर उनके के परिवार का बयान लिया.

बता दें कि एसआई जुनोमनी राभा की 15 मई की रात एक रहस्यमयी दुर्घटना में मौत हो गई थी. जूनमोनी राभा की मौत के बाद नागांव पुलिस पर कई तरह के आरोप लगे थे. एसआई जुनोमनी राभा की मौत की जांच शुरू करने वाली सीबीआई टीम के भी पुलिस पर लगे आरोपों की जांच करने की उम्मीद है. सीबीआई की टीम द्वारा कई पुलिस अधिकारियों से भी पूछताछ किए जाने की संभावना है. शुरुआत में असम पुलिस की जांच सीआईडी कर रही थी. लेकिन जूनमोनी के परिवार और राज्यव्यापी मांगों के बाद असम सरकार को जुनोमनी की रहस्यमय मौत का मामला सीबीआई को सौंपने के लिए मजबूर होना पड़ा था.

ये भी पढ़ें -

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.