नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिल्ली शराब घोटाला मामले में सीबीआई का समन मिलते ही AAP भाजपा पर हमलावर हो गई है. पार्टी के दिग्गज नेता एक-एक कर पीएम मोदी और भाजपा पर हमलावर हैं. अब इसी कड़ी में शनिवार को राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केजरीवाल की तुलना भगवान श्री कृष्ण से की है. जबकि, भाजपा की तुलना कंस से की.
चड्ढा ने कहा कि कंस को पता था कि श्रीकृष्ण ही उसका वध करेंगे. लाख कोशिशों के बावजूद कंस श्रीकृष्ण का कुछ बिगाड़ नहीं पाया. कृष्ण ने कंस का वध किया था, क्योंकि उसका अत्याचार हद से अधिक बढ़ गया था. अब इसी प्रकार भाजपा को पता है कि केजरीवाल ही बीजेपी का अंत करेंगे. ऐसे में भाजपा केजरीवाल का राजनीतिक वध करने का प्रयास कर रही है. हालांकि, जैसे उस समय कंस, श्रीकृष्ण का बाल बांका नहीं कर पाया था. ठीक वैसे ही भाजपा भी केजरीवाल को कुछ नहीं कर पाएगी.
ये भी पढ़ें: Arvind Kejriwal : 'कितनी इज्जत है उनकी, समय पर जवाब देंगे'.. केजरीवाल के CBI समन पर बोले नीतीश
शराब नीति खराब थी तो पंजाब में सफलता कैसे: राघव चड्ढा ने कहा कि अगर दिल्ली की एक्साइज पॉलिसी इतनी खराब थी, तो वह पंजाब में क्यों लागू हुआ?. लागू होने के बाद पंजाब का राजस्व 40%+ तक कैसे बढ़ गया? उन्होंने कहा कि इससे साबित होता है कि खोट नीति में नहीं था, बल्कि भाजपा की नीयत में था. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेताओं को सीबीआई और ईडी द्वारा बिना किसी आधार पर समन भेज दिया. चड्ढा ने कहा कि आम आदमी पार्टी, लाठी, आंसू बम और हर तरह के संघर्ष को झेलकर निकली पार्टी है. ये तुम्हारी जेलों से डर कर घरबाने वाली पार्टी नहीं हैं.