कोलकाता/बोलपुर : केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) पशु तस्करी घोटाले के संबंध में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के वरिष्ठ नेता अनुव्रत मंडल (TMC leader Anubrata Mondal) को पेशी नोटिस देने के लिए अपने अधिकारियों को मंगलवार को उनके घर भेजा. एजेंसी के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि सोमवार को स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर सीबीआई अधिकारियों के सामने पेश नहीं हुए मंडल को बुधवार को पेश होने के लिए कहा जाएगा.अधिकारी ने बताया कि सीबीआई अधिकारी यह सुनिश्चित करने के लिए बोलपुर स्थित उनके आवास पर भेजा गया. मंडल को व्यक्तिगत रूप से समन दिया गया ताकि वह यह न कह सकें कि उन्हें नोटिस नहीं मिला.
अधिकारी ने बताया, 'अनुव्रत मंडल को धवार सुबह करीब 11 बजे शहर के निजाम पैलेस कार्यालय में आने को कहा है.' यह 10वीं बार होगा जब घोटाले के संबंध में टीएमसी के वीरभूम जिले के अध्यक्ष को सीबीआई द्वारा नोटिस दिया जा रहा है. इससे पहले एजेंसी ने उन्हें पांच अगस्त को नोटिस भेजकर सोमवार को पेश होने के लिए कहा था. लेकिन उन्होंने रविवार को एक ई-मेल भेजकर मेडिकल जांच करवाने के कारण पेश होने में असमर्थता जाहिर की थी. वहीं, सरकारी एसएसकेएम अस्पताल के डॉक्टरों ने कहा कि उन्हें अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता नहीं है.
पढ़ें- पशु तस्करी मामले में TMC नेता अनुब्रत मंडल से सीबीआई की पूछताछ