ETV Bharat / bharat

पशु तस्करी घोटाला : TMC नेता अनुव्रत को पेशी के लिए सीबीआई ने नोटिस भेजा

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के वरिष्ठ नेता अनुव्रत मंडल को सीबीआई नोटिस भेजा. अधिकारी व्यक्तिगत तौर पर समन करने पहुंचे. मामला पशु तस्करी घोटाले से जुड़ा हुआ है. टीएमसी नेता को बुधवार को तलब किया गया है.

TMC leader Anubrata Mondal
अनुव्रत मंडल
author img

By

Published : Aug 9, 2022, 5:36 PM IST

Updated : Aug 9, 2022, 7:39 PM IST

कोलकाता/बोलपुर : केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) पशु तस्करी घोटाले के संबंध में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के वरिष्ठ नेता अनुव्रत मंडल (TMC leader Anubrata Mondal) को पेशी नोटिस देने के लिए अपने अधिकारियों को मंगलवार को उनके घर भेजा. एजेंसी के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

देखिए वीडियो

उन्होंने कहा कि सोमवार को स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर सीबीआई अधिकारियों के सामने पेश नहीं हुए मंडल को बुधवार को पेश होने के लिए कहा जाएगा.अधिकारी ने बताया कि सीबीआई अधिकारी यह सुनिश्चित करने के लिए बोलपुर स्थित उनके आवास पर भेजा गया. मंडल को व्यक्तिगत रूप से समन दिया गया ताकि वह यह न कह सकें कि उन्हें नोटिस नहीं मिला.

अधिकारी ने बताया, 'अनुव्रत मंडल को धवार सुबह करीब 11 बजे शहर के निजाम पैलेस कार्यालय में आने को कहा है.' यह 10वीं बार होगा जब घोटाले के संबंध में टीएमसी के वीरभूम जिले के अध्यक्ष को सीबीआई द्वारा नोटिस दिया जा रहा है. इससे पहले एजेंसी ने उन्हें पांच अगस्त को नोटिस भेजकर सोमवार को पेश होने के लिए कहा था. लेकिन उन्होंने रविवार को एक ई-मेल भेजकर मेडिकल जांच करवाने के कारण पेश होने में असमर्थता जाहिर की थी. वहीं, सरकारी एसएसकेएम अस्पताल के डॉक्टरों ने कहा कि उन्हें अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता नहीं है.

पढ़ें- पशु तस्करी मामले में TMC नेता अनुब्रत मंडल से सीबीआई की पूछताछ

कोलकाता/बोलपुर : केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) पशु तस्करी घोटाले के संबंध में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के वरिष्ठ नेता अनुव्रत मंडल (TMC leader Anubrata Mondal) को पेशी नोटिस देने के लिए अपने अधिकारियों को मंगलवार को उनके घर भेजा. एजेंसी के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

देखिए वीडियो

उन्होंने कहा कि सोमवार को स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर सीबीआई अधिकारियों के सामने पेश नहीं हुए मंडल को बुधवार को पेश होने के लिए कहा जाएगा.अधिकारी ने बताया कि सीबीआई अधिकारी यह सुनिश्चित करने के लिए बोलपुर स्थित उनके आवास पर भेजा गया. मंडल को व्यक्तिगत रूप से समन दिया गया ताकि वह यह न कह सकें कि उन्हें नोटिस नहीं मिला.

अधिकारी ने बताया, 'अनुव्रत मंडल को धवार सुबह करीब 11 बजे शहर के निजाम पैलेस कार्यालय में आने को कहा है.' यह 10वीं बार होगा जब घोटाले के संबंध में टीएमसी के वीरभूम जिले के अध्यक्ष को सीबीआई द्वारा नोटिस दिया जा रहा है. इससे पहले एजेंसी ने उन्हें पांच अगस्त को नोटिस भेजकर सोमवार को पेश होने के लिए कहा था. लेकिन उन्होंने रविवार को एक ई-मेल भेजकर मेडिकल जांच करवाने के कारण पेश होने में असमर्थता जाहिर की थी. वहीं, सरकारी एसएसकेएम अस्पताल के डॉक्टरों ने कहा कि उन्हें अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता नहीं है.

पढ़ें- पशु तस्करी मामले में TMC नेता अनुब्रत मंडल से सीबीआई की पूछताछ

Last Updated : Aug 9, 2022, 7:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.