कोलकाता : चिट फंड घोटाला मामले में पश्चिम बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी (TMC Minister Partha Chatterjee) की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. आई-कोर चिट फंड घोटाले (I-Core chit fund scam) की जांच कर रही सीबीआई की टीम टीएमसी नेता से पूछताछ करने के लिए उनके ऑफिस पर पहुंची है.
जानकारी के अनुसार, सीबीआई के अधिकारी तृणमूल कांग्रेस के महासचिव पार्थ चटर्जी से पूछताछ कर रहे हैं.
सीबीआई के आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ ने चटर्जी से 13 सितंबर को अपने अधिकारियों के समक्ष पेश होने को कहा था. हालांकि चटर्जी ने अनुरोध किया था कि वह कुछ कारणों से व्यस्त हैं, इसलिए उनके कार्यालय में पूछताछ की जा सकती है.
तृणमूल कांग्रेस की पश्चिम बंगाल इकाई के महासचिव चटर्जी को अब बंद हो चुकी आई-कोर के कुछ कार्यक्रमों में कथित रूप से देखा गया था. कंपनी पर लोगों को निवेश के बदले में अच्छी खासी रकम देने का वादा करके उन्हें ठगने का आरोप है.
सारदा और रोज वैली चिटफंड कंपनियों की तरह ही आई-कोर ने जनता से विभिन्न योजनाओं के माध्यम से पैसा उगाहा. सीबीआई ने उच्चतम न्यायालय के आदेश पर नौ मई, 2014 को सारदा और अन्य चिट फंड घोटालों के मामले में जांच संभाली थी.
यह भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल में चुनाव बाद हिंसा : CBI ने हावड़ा से छह लोगों को हिरासत में लिया