कोलकाता: सीबीआई ने पशु तस्करी मामले के एक आरोपी विकास मिश्रा को पूछताछ के लिए शहर लाए जाने के एक दिन बाद उसका मेडिकल चेकअप कराने के लिए अलीपुर कमांड अस्पताल ले गई. इससे पहले शुक्रवार को विकास को आसनसोल की सीबीआई अदालत ने कोयला तस्करी के मामले में पूछताछ के लिए 10 दिन की सीबीआई हिरासत में भेज दिया था.
हालांकि सीबीआई को विकास को 18 अप्रैल तक हिरासत में रखने की अनुमति दी है. इसी क्रम में सीबीआई के अफसरों द्वारा टीएमसी नेता अनुब्रत मंडल के खिलाफ सबूत एकत्र करने के लिए भी उनसे पूछताछ करेगी. इसी के मद्देनजर विकास की चिकित्सकीय जांच के लिए अस्पताल लाया गया.
सूत्रों के मुताबिक सीबीआई पशु तस्करी मामले में अनुब्रत मंडल की कड़ी का पता लगाने के लिए विकास से राज उगलवाना चाहती है. बताया जाता है कि सीबीआई ने इस संबंध में राज्य भर में कई जगहों पर छापेमारी की है. जांच के दौरान यह भी पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि मवेशी तस्करी के मामले में रिश्वत लेने वालों में कौन-कौन प्रभावशाली लोग शामिल रहे हैं. विकास मिश्रा से मिली जानकारी व सूचनाओं के आधार पर सीबीआई मामले से जुड़ी कड़ियों का पता लगाने का प्रयास करेगी.
ये भी पढ़ें - तृणमूल नेता की हत्या के कारण हुआ बीरभूम हत्याकांड : सीबीआई रिपोर्ट